T-20 World Cup : छोटे स्कोर पर बड़ा संघर्ष, आखिर टी-20 का विश्व विजेता बन ही गया इंग्लैंड

World cup
Big struggle on small score, and England became the world champion of T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:57 PM
bookmark
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड विश्व विजेता बन गया। उसने बेहद कड़े और संघर्षपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। 11 साल के लंबे इंतजार के बाद उसने दूसरी बार कप पर कब्जा किया। इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज की टीम ने दो बार टी-20 विश्वकप का खिताब जीता है। इंग्लैंड ने 2010 में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह खिताब जीता था। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए इंग्लैंड को 138 रन बनाने थे। इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।

T-20 World Cup :

हालांकि, 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पिछले मैच के हीरो एलेक्स हेल्स आज 1 रन के स्कोर पर ही शाहीन अफरीदी के शिकार हुए। बाद में कप्तान जॉस बटलर ने कुछ शानदार स्टोक जरूर खेली। लेकिन वह भी हरीश रउफ के शिकार बने। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स ने आज एक बार फिर से इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुए। 2019 के 50 ओवर के विश्व कप में इंग्लैंड को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स में आज भी शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाई। दबाव की परिस्थिति में भी बेन स्टोक्स ने एक छोड़ को संभाले रखा और अंततः टीम को विश्व विजेता बना कर ही वापस लौटे। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्के शामिल हैं। मैच के दौरान पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका शाहीन अफरीदी का चोटिल होना भी रहा। शाहीन अफरीदी कैच लेने के चक्कर में चोटिल हुए थे। हालांकि, पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी शानदार और सधी हुई गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को एक वक्त पर बैकफुट पर ला दिया था। बावजूद इसके इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीतने में सफलता हासिल की है। इससे पहले इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को इतने दबाव में ला दिया कि प्रतिद्वंद्वी टीम रविवार को टी-20 विश्व कप फाइनल में आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इस साल के शुरू में चोट से वापसी करने वाले करन इंग्लैंड के लिये बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल कर बड़े मैच में अपनी काबिलियत साबित की।

T-20 World Cup :

राशिद भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम कसी, जिसमें उन्होंने और करन ने मिलकर 25 डॉट गेंद डाली। राशिद ने अपने शानदार प्रयास से फिर दिखाया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पूरे टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल नहीं कर किस तरह मौका गंवाया। एमसीजी की पिच पर काफी उछाल और तेजी है, लेकिन बटलर की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाजी जोड़ी (करन और राशिद) ने इसके विपरीत गेंदबाजी की, दोनों ने अपनी गेंदों की रफ्तार कम की। राशिद ने 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की, जबकि करन ने 126 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिये रन जोड़ना मुश्किल हो गया। बाबर आजम (28 गेंद में 32 रन) और मोहम्मद रिजवान (14 गेंद में 15 रन) ने सतर्क शुरूआत की जैसा कि वे पिछले एक साल से करते रहे हैं। करन इंग्लैंड के लिये पूरे टूर्नामेंट में सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने कोण लेती फुल लेंथ पर रिजवान को बोल्ड किया।
अगली खबर पढ़ें

ICC T20 World Cup 2022 पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल मैच आज

Cri
ICC T20 World Cup 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Nov 2022 03:05 PM
bookmark

ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल मैच आज ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) का आखिरी फाइनल मुकाबला रविवार यानी 13 नवंबर को खेला जाना है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम 10 विकेट की धमाकेदार जीत के बाद हिस्सा लेगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में ट्रॉफी कौन सी टीम जीतने में सफल रहती है।

ICC T20 World Cup 2022

जानें संभावित प्लेइंग 11 इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेट कीपर और कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

Weather in Delhi Today: दिल्ली की आबोहवा अभी भी बनी है जहरीली, पहाड़ में बढ़ी ठंड

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

T20 World Cup: टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम को मिली चुनौती, इन खिलाड़ियों के नहीं रहने से हुई परेशानी

Images 82
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Nov 2022 06:55 PM
bookmark
T20 World Cup: टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है। इंग्लैड से 10 विकेट से हार के बाद भारत को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं इंडियन टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने सेमीफाइनल के दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

धीरी शुरआत के बाद सूर्य कुमार यादव पर टीम हुई निर्भर

भारतीय टीम को धीमे शुरुआत मिलती थी जिसकी वजह से सूर्यकुमार कुमार यादव को आकार मोमेंटम सेट करना पड़ता था। हालांकि केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग साझेदारी ज्यादा रन वाली नहीं रही। जिसकी वजह से मिडिल ऑर्डर में आए हुए बल्लेबाजों को आकर मैच में दबाव झेलना पड़ता था।

लेग स्पिनर को नहीं मिला मौका

टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम में मौजूद युजवेंद चहल को मौका नहीं दिया गया। जबकि उनको वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं सेमीफाइनल वाले इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही थी।

कोहली ने किया शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने सभी बल्लेबाजों के साथ दबाव कम करने का प्रयास भी किया। वहीं टीम के टॉप ऑर्डर में इन्होंने रन बनाने के साथ स्ट्राइक रेट भी बनाए रखा। Virat Kohli ने पारियों में 296 रन बनाया जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर: 82* रहा। वहीं AVE: 98.66 और SR: 136.40 रहा। इस दौरान टी 20 विश्व कप में कोहली ने 4 अर्धशतक लगाया।

रवींद्र जडेजा-बुमराह की खल रही है कमी

भारतीय टीम के शानदार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाज के रूप में अहम भूमिका निभाई है। वहीं बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन आखरी ओवर में शानदार रहता है। वहीं अक्षर पटेल को जडेजा के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया। लेकिन उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टी 20 विश्व कप के दौरान कमी खली। वे शुरू के ओवर्स में आसानी के साथ विकेट निकाल लेते थे। हालांकि पूरे वर्ल्ड कप में अर्शदीप और शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन सेमीफाइनल में बुमराह के बारे में हर कोई बात कर रहा था।