Sunday, 24 November 2024

T20 World Cup: टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम को मिली चुनौती, इन खिलाड़ियों के नहीं रहने से हुई परेशानी

T20 World Cup: टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप…

T20 World Cup: टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम को मिली चुनौती, इन खिलाड़ियों के नहीं रहने से हुई परेशानी

T20 World Cup: टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है। इंग्लैड से 10 विकेट से हार के बाद भारत को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं इंडियन टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने सेमीफाइनल के दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

धीरी शुरआत के बाद सूर्य कुमार यादव पर टीम हुई निर्भर

भारतीय टीम को धीमे शुरुआत मिलती थी जिसकी वजह से सूर्यकुमार कुमार यादव को आकार मोमेंटम सेट करना पड़ता था। हालांकि केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग साझेदारी ज्यादा रन वाली नहीं रही। जिसकी वजह से मिडिल ऑर्डर में आए हुए बल्लेबाजों को आकर मैच में दबाव झेलना पड़ता था।

लेग स्पिनर को नहीं मिला मौका

टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम में मौजूद युजवेंद चहल को मौका नहीं दिया गया। जबकि उनको वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं सेमीफाइनल वाले इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही थी।

कोहली ने किया शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने सभी बल्लेबाजों के साथ दबाव कम करने का प्रयास भी किया। वहीं टीम के टॉप ऑर्डर में इन्होंने रन बनाने के साथ स्ट्राइक रेट भी बनाए रखा। Virat Kohli ने पारियों में 296 रन बनाया जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर: 82* रहा। वहीं AVE: 98.66 और SR: 136.40 रहा। इस दौरान टी 20 विश्व कप में कोहली ने 4 अर्धशतक लगाया।

रवींद्र जडेजा-बुमराह की खल रही है कमी

भारतीय टीम के शानदार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाज के रूप में अहम भूमिका निभाई है। वहीं बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन आखरी ओवर में शानदार रहता है। वहीं अक्षर पटेल को जडेजा के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया। लेकिन उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टी 20 विश्व कप के दौरान कमी खली। वे शुरू के ओवर्स में आसानी के साथ विकेट निकाल लेते थे। हालांकि पूरे वर्ल्ड कप में अर्शदीप और शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन सेमीफाइनल में बुमराह के बारे में हर कोई बात कर रहा था।

 

Related Post