प्रदर्शनकारियों ने घेरा राजपक्षे का घर, भागे श्रीलंका के प्रेसिडेंट

Rajpakshe
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:45 PM
bookmark
कोलंबो। श्रीलंका में हालात दिन प्रतिदिन ख़राब होते जा रहे हैं। आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुके देश में राजनीतिक संकट भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। महिंद्रा राजपक्षे सरकार के इस्तीफे के बाद 73 वर्षीय नेता को देश में सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने श्रीलंका का 26वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। लेकिन लोगों का गुस्सा राजपक्षे परिवार पर कम नहीं हुआ। राष्ट्रपति पद पर काबिज महिंद्रा के भाई गोटाबाया राजपक्षे को लेकर प्रदर्शन जारी है। अब खबर है कि प्रदर्शकारियों ने राष्ट्रपति के आवास को घेर लिया है। बताया जाता है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे शनिवार को अपने आवास को घेरे जाने के बाद घर से भाग गए हैं। श्रीलंका की एक स्थानीय मीडिया ने बताया कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के आवास में घुस गए हैं। राष्ट्रपति भवन के मुख्य द्वार पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर पहुंच गए हैं और पुलिस को इलाके से पीछे हटते देखा गया है। हवा में गोलियां चलने की आवाज सुनी जा रही थी और आंसू गैस के लगातार गोले दागे जा रहे थे। गौरतलब है कि श्रीलंका में शीर्ष वकीलों के संघ, मानवाधिकार समूहों और राजनीतिक दलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों से पहले कर्फ्यू हटा लिया है। ये कर्फ्यू सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के लिए कोलंबो सहित देश के पश्चिमी प्रांत में सात संभागों में लगाया गया था।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs Eng 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा मुकाबला, कोहली हो सकते हैं टीम में शामिल

Untitled design 85 1
Source: The Indian Express
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 01:50 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारत और इंग्‍लैंड के बीच देखा जाए तो तीन टी-20 इंटरनेशनल (Ind Vs Eng 2nd T20) मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे बर्मिंघम में खेला जाना है। आज होने वाले मुकाबले में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में वापसी करने जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया (Ind Vs Eng 2nd T20) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर होने वाला है। जानकारी के अनुसार अगर इस सीरीज में विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो टी-20 टीम से उन्हें बाहर किया जाना है। ऐसे में उनके लिए ये मुकाबला काफी अहम होने जा रहा है। हालांकि, यह देखा जाएगा कि उन्हें पहले मैच में खेलने वाले किस बल्लेबाज की जगह प्लेइंग-11 में लाया जा रहा है। वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर ये मैच जीतने में कामयाब होते हैं तो लगातार 14 टी-20 मुकाबला जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान की सूची में शामिल हो जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ देखा जाए तो पहले मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका। उन्होंने 10 गेंद का सामना कर लिया था और उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकला लिया था। उनका स्ट्राइक रेट 80 तक पहुंच गया था।

अर्शदीप की जगह जसप्रीत बुमराह

पहले मैच की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के 1 मुकाबले के लिए ही चुन लिया गया था। इसलिए अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उनको बाहर किया जाएगा। उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह को जगह मिलने जा रही है। एक सुझाव यह भी होने वाला है कि अर्शदीप को बाकी दो मैचों को लिए भी टीम से जोड़ लेना अहम माना जा रहा है। ऐसा हुआ तो बुमराह के लिए हर्शल पटेल को बाहर बैठ सकते है। टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह अगर प्लेइंग-11 में शामिल कर लिए जाते हैं तो लगभग 8 महीने बाद ये तीनों एक साथ कोई टी-20 मुकाबला खेलते नजर आने जा रहे हैं। इससे पहले तीनों खिलाड़ी 8 नवंबर 2021 को वर्ल्ड कप 2021 में भारत और नामीबिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में एक साथ मैदान पर उतरने जा रहे थे।
अगली खबर पढ़ें

SSC Delhi Police Constable: 12वीं पास के लिए दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती

Police 1
SSC Delhi Police Constable
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:45 PM
bookmark

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सहायक वायरलेस ऑपरेटर / टेली-प्रिंटर ऑपरेटर के लिए हेड कांस्टेबल और ड्राइवर (कांस्टेबल) के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के तहत कुल 2268 पदों को भरा जाएगा।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2022

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 08 जुलाई 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 जुलाई 2022

रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या- 2268

योग्यता

हेड कांस्टेबल- उम्मीदवारों को साइंस विषय के साथ 12वींं पास होने के साथ मैकेनिक-कम-ऑपरेटर (इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्यूनिकेशन सिस्टम) में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर संचालन में प्रवीणता में योग्यता होना चाहिए। बेसिक कंप्यूटर फंक्शंस का टेस्ट:- पीसी को खोलना/बंद करना, प्रिंटिंग, एमएस ऑफिस का इस्तेमाल, सेविंग और टाइप किए गए टेक्स्ट, पैराग्राफ सेटिंग और नंबरिंग आदि। कांस्टेबल (ड्राइवर)- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होने के साथ हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही गाड़ी रख-रखाव करने का नॉलेज होना चाहिए।

आयु सीमा उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100/- रुपये का भुगतान करना होगा।

वेतनमान

हेड कांस्टेबल (AWO/TPO)- पे लेवल-4 (25500-81100) कांस्टेबल (ड्राइवर)- पे लेवल-3 (21700- 69100)

आवेदन कैसे करें उम्मीदवार सीधे इस लिंक ssc.nic.in पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेश इस लिंक SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 Notification PDF और SSC Delhi Police Constable Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं।