Assembly elections 2022 जानिए क्या कहती है सहारनपुर की जनता

01 11 2021 election election 5 22171702
Assembly elections 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Feb 2022 08:19 PM
bookmark

Assembly elections 2022 : सहारनपुर। विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections 2022) को लेकर सभी पार्टी प्रचार में जुटी हुई हैं। प्रत्याशी डोर टू डोर लोगों तक पहुंच रहे हैं। डिजिटल माध्यमों से भी संवाद किया जा रहा है। जनपद सहारनपुर में 14 फरवरी को मतदान होना है। चेतना मंच टीम ने मतदाताओं से जानना चाहा कि वे अपना जनप्रतिनिधि कैसा चाहते हैं।

[caption id="attachment_15987" align="alignnone" width="268"]archna kashyap Archna kashyap[/caption]

सम्राट विक्रम कालोनी की रहने वाले समाजसेविका अर्चना कश्यप का कहना है कि वैसे तो वर्तमान समय की राजनीति में किसी भी जनप्रतिनिधि से अपेक्षा किया जाना बेकार की बात है, लेकिन फिर भी विधायक ईमानदार हो और जनता के सुख-दुख में काम आने वाला होना चाहिए। उनका कहना था कि उनका विधायक ऐसा होना चाहिए जो संकट की घड़ी आने पर जनता के साथ खड़ा हुआ नजर आए।

[caption id="attachment_15989" align="alignnone" width="276"]Shishr vatsa Shishr vatsa[/caption]

टैक्स एडवोकेट शिशिर वत्स का कहना है कि जनप्रतिनिधि अपराधिक छवि वाला नहीं होना चाहिए। उसका व्यवहार मिलनसार होना चाहिए। उन्हें ऐसा विधायक चाहिए जो विकास कार्यों को प्राथमिकता देने वाला हो। इसके साथ ही न केवल उच्च वर्ग, बल्कि मध्यम और निचले तबके की बात भी सुनने वाला होना चाहिए। इसके अलावा विधायक ऐसा होना चाहिए कि कम से कम महीने में एक बार जनता के बीच जाकर जनता की बात सुने।

[caption id="attachment_15990" align="alignnone" width="212"]shashank shashank[/caption]

युवा टैक्स सलाहकार शशांक कुमार का कहना है कि स्थानीय समस्याओं को जानता हो और जनता का सेवक बनकर कार्य करे। अहंकार करने वाला न हो। उनका कहना है कि विधायक ऐसा होना चाहिए, जो सरकार से विकास कार्य के लिए जितना भी पैसा आए, उस पूरे के पूरे पैसे को केवल और केवल विकास कार्य में ही लगाए, कमिशन खान वाला विधायक उन्हें कतई पसंद नहीं है। उनका कहना था कि कमिशन के चक्कर में विकास कार्यों की गुणवत्ता गिर जाती है।

[caption id="attachment_15996" align="alignnone" width="282"]Pritee sanjay Pritee sanjay[/caption]

ज्योतिषाचार्य प्रीति संजय का कहना है उनका विधायक विकास कार्यों को करने वाला हो। गरीब, असहाय लोगों की मदद करने वाला हो। इसके साथ ही जब जनता को विधायक से काम पड़े तो ​जनता के काम आने वाला भी होना चाहिए। इसके अलावा राजनीतिक द्वेश भावना न रखता हो, क्योंकि जनता तो राजनीतिक दल को नहीं अपने पसंद के विधायक का चुनाव करती है। स्थानीय विधायक ही उनका असली जनप्रतिनिधि होता है।

[caption id="attachment_15997" align="alignnone" width="234"]Dr kaleem Dr kaleem[/caption]

शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डा. कलीम अहमद सबको साथ में लेकर चलने वाला हो। जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव न करे। विधायक ऐसा हो जो अपराध को रोकने में सक्षम हो और रास्तों, सड़कों का निर्माण करवा सके। सभी वर्ग के लोगों का सहयोग और सहायता करने वाला विधायक होना चाहिए। उनका कहना था​ कि वैसे तो वर्तमान समय में इन सब गुणों वाला विधायक मुश्किल है, लेकिन यदि फिर भी विधायक साफ सुथरी छवि वाला होना चाहिए।

अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: सबको शिक्षा, सबको स्वास्थ्य अबकी बार समाजवादी सरकार: सुनील चौधरी

IMG 20220201 WA0139
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:53 PM
bookmark
Noida : नोएडा। ग्राम होशियारपुर, पृथला, वाजिदपुर, लाल फ्लैट, सेक्टर 74, सेक्टर 46, सेक्टर, सेक्टर 76 समाजवादी पार्टी नोएडा से गठबंधन के प्रत्याशी सुनील चौधरी ने सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग और ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र यादव की टीम के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।प्रत्याशी ने जनता से वादा किया अगर सपा सरकार बनती है तो आने वाले वक्त में जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा।सुनील चौधरी ने कहाकि छात्रों के लिए लैपटॉप वितरण योजना शुरू की जाएगी। बुजुर्गों को समाजवादी पेंशन के साथ ही गरीबों को समाजवादी रसोई के माध्यम से 10 रुपए में खाना परोसा जाएगा। गांव में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। किसानों संबंधित मुद्दे को प्राथमिकता से रखते हुए 1 माह के भीतर ही उनका निस्तारण किया जाएगा। अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, सबको रोजगार यही प्राथमिकता समाजवादी पार्टी की शुरुआत से रही है। सरकार बनने पर अपनी प्राथमिकताओं को आगे रखकर किया जाएगा। उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा कहा कि भाजपा सरकार लोगों पर अन्याय कर रही है। धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। आज भाजपा कार्यकर्ता और नेता जनता से 5 साल में किए गए कार्यों को बनाने के बजाय धर्म जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनना तय है। सपा सरकार बनने पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ जांच की जाएगी। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल में डाला जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन जो एकतरफा कार्रवाई कर रहा है और सपा नेताओं को प्रचार और उन्हें सोसाइटी में प्रवेश से रोका जा रहा है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सपा सरकार बनने पर नोएडा में डिग्री कॉलेज की स्थापना के साथ ही अस्पताल बनवाए जाएंगे। जिससे लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़े। अभी बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा के लिए लोगों को दिल्ली का रुख करना पड़ता है या दिल्ली से सटे नोएडा के लिए चिंता का विषय है। यहां के जनप्रतिनिधि अपने आप को रक्षा मंत्री का बेटे होने का मान हैं। इसलिए वह जनता से मिलते नहीं। जनता उनके किए गए वादों को भी सबक सिखाएगी। जो वादे 5 साल पहले जनता से किए गए थे अब तक पूरे नहीं किए गए। उनके साथ पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव वरिष्ठ नेता रवि शर्मा आदि मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: हर घर को रोजगार दिलाना मेरा मकसद: धीरेन्द्र सिंह

Dhirendra singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:23 PM
bookmark
Jewar : जेवर। जेवर विधानसभा (Jewelry Assembly) के मंडल कासना के ग्राम सिरसा में स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल एक वर्चुअल रैली के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और कहा कि 'केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं। योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग  पर प्रशस्त है। जेवर विधायक व प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा मकसद है जेवर विधानसभा के प्रत्येक घर के नागरिक को रोजगार उपलब्ध कराना। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 05 वर्षों में जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं, उसे पूरी दुनिया ने देखा है। जेवर विधानसभा में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से बेरोजगारी की समस्या शीघ्र दूर होगी तथा यहां लाखों की तादात में रोजगारों का सृजन होगा। बहुत जल्द जेवर विधानसभा के लोगों को विद्युत आपूर्ति जेवर विधानसभा से ही मिलेगी।  220केवी विद्युत घर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जेवर विधानसभा के कस्बा जेवर व कस्बा रबूपुरा के पास राजकीय डिग्री कॉलेज का भी निर्माण कार्य पूर्ण होने से अब जेवर विधानसभा के लोग शिक्षित बनेंगे और देश में जेवर विधानसभा का नाम रोशन करेंगे। Jewar : जेवर। जेवर विधानसभा (Jewelry Assembly) के मंडल कासना के ग्राम सिरसा में स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल एक वर्चुअल रैली के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और कहा कि 'केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं। योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग  पर प्रशस्त है। जेवर विधायक व प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा मकसद है जेवर विधानसभा के प्रत्येक घर के नागरिक को रोजगार उपलब्ध कराना। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 05 वर्षों में जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं, उसे पूरी दुनिया ने देखा है। जेवर विधानसभा में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से बेरोजगारी की समस्या शीघ्र दूर होगी तथा यहां लाखों की तादात में रोजगारों का सृजन होगा। बहुत जल्द जेवर विधानसभा के लोगों को विद्युत आपूर्ति जेवर विधानसभा से ही मिलेगी।  220केवी विद्युत घर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जेवर विधानसभा के कस्बा जेवर व कस्बा रबूपुरा के पास राजकीय डिग्री कॉलेज का भी निर्माण कार्य पूर्ण होने से अब जेवर विधानसभा के लोग शिक्षित बनेंगे और देश में जेवर विधानसभा का नाम रोशन करेंगे।इसके बाद जेवर विधायक व प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने ग्राम मंडी श्याम नगर में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया और आने वाली 10 फरवरी 2022 को ज्यादा से ज्यादा बहुमत देकर विजयी बनाने का आह्वान किया।