Assembly elections 2022 जानिए क्या कहती है सहारनपुर की जनता

Assembly elections 2022 : सहारनपुर। विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections 2022) को लेकर सभी पार्टी प्रचार में जुटी हुई हैं। प्रत्याशी डोर टू डोर लोगों तक पहुंच रहे हैं। डिजिटल माध्यमों से भी संवाद किया जा रहा है। जनपद सहारनपुर में 14 फरवरी को मतदान होना है। चेतना मंच टीम ने मतदाताओं से जानना चाहा कि वे अपना जनप्रतिनिधि कैसा चाहते हैं।
[caption id="attachment_15987" align="alignnone" width="268"]
Archna kashyap[/caption]
सम्राट विक्रम कालोनी की रहने वाले समाजसेविका अर्चना कश्यप का कहना है कि वैसे तो वर्तमान समय की राजनीति में किसी भी जनप्रतिनिधि से अपेक्षा किया जाना बेकार की बात है, लेकिन फिर भी विधायक ईमानदार हो और जनता के सुख-दुख में काम आने वाला होना चाहिए। उनका कहना था कि उनका विधायक ऐसा होना चाहिए जो संकट की घड़ी आने पर जनता के साथ खड़ा हुआ नजर आए।
[caption id="attachment_15989" align="alignnone" width="276"]
Shishr vatsa[/caption]
टैक्स एडवोकेट शिशिर वत्स का कहना है कि जनप्रतिनिधि अपराधिक छवि वाला नहीं होना चाहिए। उसका व्यवहार मिलनसार होना चाहिए। उन्हें ऐसा विधायक चाहिए जो विकास कार्यों को प्राथमिकता देने वाला हो। इसके साथ ही न केवल उच्च वर्ग, बल्कि मध्यम और निचले तबके की बात भी सुनने वाला होना चाहिए। इसके अलावा विधायक ऐसा होना चाहिए कि कम से कम महीने में एक बार जनता के बीच जाकर जनता की बात सुने।
[caption id="attachment_15990" align="alignnone" width="212"]
shashank[/caption]
युवा टैक्स सलाहकार शशांक कुमार का कहना है कि स्थानीय समस्याओं को जानता हो और जनता का सेवक बनकर कार्य करे। अहंकार करने वाला न हो। उनका कहना है कि विधायक ऐसा होना चाहिए, जो सरकार से विकास कार्य के लिए जितना भी पैसा आए, उस पूरे के पूरे पैसे को केवल और केवल विकास कार्य में ही लगाए, कमिशन खान वाला विधायक उन्हें कतई पसंद नहीं है। उनका कहना था कि कमिशन के चक्कर में विकास कार्यों की गुणवत्ता गिर जाती है।
[caption id="attachment_15996" align="alignnone" width="282"]
Pritee sanjay[/caption]
ज्योतिषाचार्य प्रीति संजय का कहना है उनका विधायक विकास कार्यों को करने वाला हो। गरीब, असहाय लोगों की मदद करने वाला हो। इसके साथ ही जब जनता को विधायक से काम पड़े तो जनता के काम आने वाला भी होना चाहिए। इसके अलावा राजनीतिक द्वेश भावना न रखता हो, क्योंकि जनता तो राजनीतिक दल को नहीं अपने पसंद के विधायक का चुनाव करती है। स्थानीय विधायक ही उनका असली जनप्रतिनिधि होता है।
[caption id="attachment_15997" align="alignnone" width="234"]
Dr kaleem[/caption]
शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डा. कलीम अहमद सबको साथ में लेकर चलने वाला हो। जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव न करे। विधायक ऐसा हो जो अपराध को रोकने में सक्षम हो और रास्तों, सड़कों का निर्माण करवा सके। सभी वर्ग के लोगों का सहयोग और सहायता करने वाला विधायक होना चाहिए। उनका कहना था कि वैसे तो वर्तमान समय में इन सब गुणों वाला विधायक मुश्किल है, लेकिन यदि फिर भी विधायक साफ सुथरी छवि वाला होना चाहिए।
Assembly elections 2022 : सहारनपुर। विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections 2022) को लेकर सभी पार्टी प्रचार में जुटी हुई हैं। प्रत्याशी डोर टू डोर लोगों तक पहुंच रहे हैं। डिजिटल माध्यमों से भी संवाद किया जा रहा है। जनपद सहारनपुर में 14 फरवरी को मतदान होना है। चेतना मंच टीम ने मतदाताओं से जानना चाहा कि वे अपना जनप्रतिनिधि कैसा चाहते हैं।
[caption id="attachment_15987" align="alignnone" width="268"]
Archna kashyap[/caption]
सम्राट विक्रम कालोनी की रहने वाले समाजसेविका अर्चना कश्यप का कहना है कि वैसे तो वर्तमान समय की राजनीति में किसी भी जनप्रतिनिधि से अपेक्षा किया जाना बेकार की बात है, लेकिन फिर भी विधायक ईमानदार हो और जनता के सुख-दुख में काम आने वाला होना चाहिए। उनका कहना था कि उनका विधायक ऐसा होना चाहिए जो संकट की घड़ी आने पर जनता के साथ खड़ा हुआ नजर आए।
[caption id="attachment_15989" align="alignnone" width="276"]
Shishr vatsa[/caption]
टैक्स एडवोकेट शिशिर वत्स का कहना है कि जनप्रतिनिधि अपराधिक छवि वाला नहीं होना चाहिए। उसका व्यवहार मिलनसार होना चाहिए। उन्हें ऐसा विधायक चाहिए जो विकास कार्यों को प्राथमिकता देने वाला हो। इसके साथ ही न केवल उच्च वर्ग, बल्कि मध्यम और निचले तबके की बात भी सुनने वाला होना चाहिए। इसके अलावा विधायक ऐसा होना चाहिए कि कम से कम महीने में एक बार जनता के बीच जाकर जनता की बात सुने।
[caption id="attachment_15990" align="alignnone" width="212"]
shashank[/caption]
युवा टैक्स सलाहकार शशांक कुमार का कहना है कि स्थानीय समस्याओं को जानता हो और जनता का सेवक बनकर कार्य करे। अहंकार करने वाला न हो। उनका कहना है कि विधायक ऐसा होना चाहिए, जो सरकार से विकास कार्य के लिए जितना भी पैसा आए, उस पूरे के पूरे पैसे को केवल और केवल विकास कार्य में ही लगाए, कमिशन खान वाला विधायक उन्हें कतई पसंद नहीं है। उनका कहना था कि कमिशन के चक्कर में विकास कार्यों की गुणवत्ता गिर जाती है।
[caption id="attachment_15996" align="alignnone" width="282"]
Pritee sanjay[/caption]
ज्योतिषाचार्य प्रीति संजय का कहना है उनका विधायक विकास कार्यों को करने वाला हो। गरीब, असहाय लोगों की मदद करने वाला हो। इसके साथ ही जब जनता को विधायक से काम पड़े तो जनता के काम आने वाला भी होना चाहिए। इसके अलावा राजनीतिक द्वेश भावना न रखता हो, क्योंकि जनता तो राजनीतिक दल को नहीं अपने पसंद के विधायक का चुनाव करती है। स्थानीय विधायक ही उनका असली जनप्रतिनिधि होता है।
[caption id="attachment_15997" align="alignnone" width="234"]
Dr kaleem[/caption]
शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डा. कलीम अहमद सबको साथ में लेकर चलने वाला हो। जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव न करे। विधायक ऐसा हो जो अपराध को रोकने में सक्षम हो और रास्तों, सड़कों का निर्माण करवा सके। सभी वर्ग के लोगों का सहयोग और सहायता करने वाला विधायक होना चाहिए। उनका कहना था कि वैसे तो वर्तमान समय में इन सब गुणों वाला विधायक मुश्किल है, लेकिन यदि फिर भी विधायक साफ सुथरी छवि वाला होना चाहिए।






