Uttar Pradesh अस्पताल के बाहर पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच हुआ द्वंद्व युद्ध Video

Capture 3
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:22 PM
bookmark

Uttar Pradesh खबर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद की है। जहां के सरकारी अस्पताल के बाहर पत्नी पत्नी और प्रेमिका के बीच द्वंद्व युद्ध देखने को मिला। यहां पर एक व्यक्ति दो महिलाओं के बीच फंसा हुआ नजर आता है। वह दोनों को आपस में छुड़ाने का प्रयास भी करता है। लेकिन जब बात नहीं बनती है तो चप्पल निकाल कर दोनों पर बरस पड़ता नजर आ रहा है। आप भी देखिए ये दिलचस्प वीडियो... Uttar Pradesh

Uttar Pradesh

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं एक दूसरे को पीटने पर आमादा हैं। इनके इस तरह लड़ने की वजह कोई और नहीं बल्कि वीडियो में दिख रहा वो पुरुष है जो दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहा है और मौका मिलते ही चप्पल निकाल कर दोनों को पीटने लगता है।

Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण किसे देगा धनलाभ और किसे होगी हानि, जानें अभी

दरअसल ये मामला पति-पत्नी और प्रेमिका का है। पति अपनी प्रेमिका के साथ फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा था। किसी तरह से पत्नी को इसकी भनक लग गयी, फिर क्या था पति को रंगे हाथों पकड़ने के बाद जो होता है, वही हुआ। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/NazneenAkhtar10/status/1584477955522109440?s=20&t=bKpC26yX3dYRLMaImdy44Q

ये घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है। दोनों महिलाओं ने अस्पताल परिसर में ही मारपीट शुरु कर दी। जब महिला का पति झगड़ा रोक नहीं पाता है तो वो अपनी चप्पल से दोनों महिलाओं को बुरी तरह पीटने लगता है। जिसके बाद दोनों महिलाएं अलग होती हैं। मामला शांत होने के बाद शख्स अपनी पत्नी के साथ चला जाता है। मारपीट को लेकर व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, अभी इसकी जानकारी नहीं है।

उत्तर प्रदेश:- दिवाली की आतिशबाजी ने बिगाड़ी यूपी के कई जिलों की हवा, ऑरेंज जोन में आए ये जिले

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश:- दिवाली की आतिशबाजी ने बिगाड़ी यूपी के कई जिलों की हवा, ऑरेंज जोन में आए ये जिले

Picsart 22 10 25 10 10 58 127
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:42 AM
bookmark
Pollution in UP- कल पूरे देश में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कई प्रदेशों में तो दिवाली पर जलने वाली आतिशबाजियों पर रोक लगी हुई थी, इसके बावजूद देश के कई हिस्सों में दिवाली के पर्व पर जमकर आतिशबाजियां छुड़ाई गई, नतीजन दिवाली की अगली सुबह प्रदूषण लेवल में बढ़ोतरी देखने को मिली। खास तौर पर बात करें उत्तर प्रदेश (Pollution in UP) की तो दिवाली पर हुई जमकर आतिशबाजी ने प्रदेश के कई जिलों को ऑरेंज जोन में डाल दिया है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में दिवाली के बाद प्रदूषण लेवल काफी बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी बड़े जिलों को ऑरेंज जोन घोषित कर दिया गया है प्रदूषण के मामले में दिल्ली एनसीआर में स्थित नोएडा शहर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। मंगलवार सुबह नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 320 दर्ज किया है, जो सबसे खराब श्रेणी में आता है। वही बुलंदशहर का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में पहुंच चुका है। अगर बात करें यूपी के 5 बड़े शहरों की तो नोएडा के बाद लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 180, कानपुर का 172, वाराणसी का 165, गोरखपुर का 170 और आगरा का 176 दर्ज किया गया है। बात करें प्रदेश की सबसे प्रदूषित शहर नोएडा की तो यहां पर दिवाली के पटाखों पर लगाई तमाम बंदिशों काम नहीं आई। हालांकि दिवाली के पहले यहां पर पटाखे बैन कर दिए गए थे, परंतु दिवाली की रात बैन का कोई असर देखने को नहीं मिला, और जमके आतिशबाजी की गई। नतीजा रात 10:00 बजे जो एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 था, वह रात 12:00 बजे 302 पर पहुंच गया और मंगलवार की सुबह 320 का आंकड़ा पार कर गया। जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स का 300 के पार पहुंचना ही सबसे खराब श्रेणी में माना जाता है। लेकिन नोएडा के कई इलाकों में यह 320 के पार रहा। वही नोएडा के पास स्थित जिले गाजियाबाद में रात 12:00 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 298 रिकॉर्ड किया गया। जबकि यहां के एक इलाके लोनी में यह 350 के पार रहा। लोनी राजधानी दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है।

क्या है वायु गुणवत्ता का स्तर -

पृथ्वी के वायुमंडल में हानिकारक गैसों, धूल कणों एवं सूक्ष्म जीवों की मिलावट को ‘वायु प्रदूषण’ कहा जाता है। वायुमंडल के प्रमुख प्रदूषक कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), सल्फर डाइ ऑक्साइड (SO2 ), अमोनिया (NH3 ), लेड (Pb), नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड (NO2 ) एवं कण पदार्थ (Particulate Matter-PM) हैं। (Air Quality Index – AQI) की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं इस सूचकांक में आठ प्रदूषकों को शामिल किया गया है। ये प्रदूषक- PM10, PM2.5., NO2, so2., CO., 03., NH3 और Pb हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक के अंतर्गत 6 वर्ग रखे गए हैं। प्रत्येक वर्ग का अलग-अलग कलर कोड (Color Code) है।  1. 1-50 (अच्छा, हरा) मामूली असर 2. 51-100 (संतोषजनक, हल्का हरा) संवेदनशील लोगों को साँस लेने में तकलीफ 3. 101-200 (मध्यम पीला) फेफड़े, अस्थमा और दिल के मरीजों को साँस लेने में परेशानी 4. 201-300 (खराब, नारंगी) अधिकांश लोगों को साँस लेने में परेशानी
Delhi-NCR- वायु गुणवत्ता हो सकती है बहुत खराब, GRAP का दूसरा चरण लागू
अगली खबर पढ़ें

Aligarh News अवैध संबंधों के चलते फौजी को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

Aligarh News अवैध संबंधों के चलते फौजी को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:41 AM
bookmark

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के गांव रसूलपुर में अवैध संबंधों के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने एक फौजी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नाराज ग्रामीणों ने फौजी पर गोलियां चली दीं, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि रात मेंफौजी घर से दवाई लेने के लिए दोस्त के साथ निकला था। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे लोगों ने उसकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फौजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Aligarh News

आरोप है कि मृतक फौजी के एक एक महिला के साथ अवैध संबंध थे, क्योंकि महिला पहले से ही शादीशुदा थी। पुलिस का मानना है कि इसी मामले को लेकर फौजी की हत्या की गई है। फौजी को गोली मारे जाने की सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई।

बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए है। फिलहाल, पीड़ित परिवार की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

आरोप है कि गांव के विजय पाल की पत्नी के साथ फौजी बीकन के अवैध संबंध थे। इसी से नाराज होकर गांव के कुछ लोगों ने बीकन पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, आरोपी मौके से फरार हैं।

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। मृतक फौजी था। अब नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।