Noida News : नोएडा को सबसे सुंदर शहर बनाना चाहती हैं रितु माहेश्वरी

Ritu e1673779530600
Ritu Maheshwari wants to make Noida the most beautiful city
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:44 AM
bookmark
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी अपने सपने को हकीकत में तब्दील करने में जुट गई हैं। उनकी मंशा नोएडा को सबसे साफ और सुंदर शहर बनाने की है। उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का मॉडल बेहद पसंद है। उस परिकल्पना को वह अपने शहर में भी जीवंत बनाने चाहती हैं।

Noida News

रितु माहेश्वरी कहती हैं कि इंदौर के लोग अपने शहर से प्यार करते हैं, इसीलिए वह न तो खुद गंदगी फैलाते हैं और न ही किसी को गंदा करने देते हैं। उन्हें पता है कि यह एक बड़ा काम है, जिसे अकेले प्राधिकरण नहीं कर सकता। इस यज्ञ में पूर्णाहुति के लिए आम जनमानस की सक्रिय और संपूर्ण सहभागिता की सख्त जरूरत है।

Nepal Plane Crash : नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे पांच भारतीय

अपनी इसी मंशा को साकार रूप देने और सफाई के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता योद्धा पुरस्कार का ऐलान किया था। इसके तहत स्वच्छता रैंकिंग प्रतिस्पर्धा में चयनित होटल, स्कूल, अस्पताल, आरडब्ल्यूए, एओए, सरकारी कार्यालयों, मार्केट एसोसिएशन और गांवों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक श्रेणी के पहले, दूसरे और तीसरे पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों का चयन किया गया था। आइये जानते हैं किन श्रेणियों में किसे मिला पुरस्कार : स्वच्छ मार्केट एसोसिएशन : सेक्टर-29 ब्रह्मपुत्र शॉपिंग कांप्लेक्स, सेक्टर-50 सेंट्रल मार्केट और सेक्टर-53 कंचनजंगा मार्केट। स्वच्छ सरकारी कार्यालय : एनटीपीसी, भेल और एनएमआरसी।

Noida News

Mayawati Birthday Special : जब मायावती ने चिल्लाकर कहा “गांधी बहुत बड़ा फ्रॉड था”

स्वच्छ अस्पताल : कैलाश अस्पताल, फेलिक्स अस्पताल और फोर्टिस अस्पताल।

स्वच्छ आरडब्ल्यूए : सेक्टर-15ए आरडब्ल्यूए, सेक्टर-100 सेंचूरी अपार्टमेंट, सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए। इसके अलावा तीसरे पुरस्कार के लिए सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए, सेक्टर-30 आरडब्ल्यूए और सेक्टर-34 हिमगिरी आरडब्ल्यूए को सम्मानित किया गया। स्वच्छ होटल : सेक्टर-18 रेडिसन होटल, सेक्टर-55 रेडिसन होटल और सेक्टर-63 जिंजर होटल। स्वच्छ स्कूल : सेक्टर-168 शिव नाडर स्कूल, सेक्टर-132 दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28 विश्व भारती स्कूल। स्वच्छ सोसाइटी : सेक्टर-121 होम्स-121, सेक्टर-168 द गोल्डन पाम और सेक्टर-100 लोटस बुलेवार्ड। स्वच्छ गांव : बिशनपुरा, निठारी और सुलतानपुर। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि आम जनमानस को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए ही स्वच्छता योद्धा पुरस्कार की घो​षणा की गई है। इससे लोगों में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी, जिससे उन्हें अपने मकसद यानि शहर को साफ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। रितु माहेश्वरी का मानना है कि यह सिर्फ शुरुआत है, लेकिन उत्साहजनक है। उन्हें यकीन है कि वह दिन दूर नहीं, जब आम जनमानस ही अपने शहर को देश का सबसे साफ और सुंदर शहर बनाने के सपने को हकीकत बना देंगे। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Mayawati Birthday Special : जब मायावती ने चिल्लाकर कहा "गांधी बहुत बड़ा फ्रॉड था"

30 7
Budget 2023: It is better if the budget is for the country than for the party: Mayawati
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jan 2023 09:24 PM
bookmark

Mayawati Birthday Special : आज बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती अपना 67वां जन्मदिन मना रही है। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज हम अपने इस स्पेशल लेख में मायावती से जुड़े कुछ ऐसी जानकारी देंगे, जिन्हें शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं।

Mayawati Birthday Special

बसपा सुप्रीमो मायावती तीन बार देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं, ये तो सब जानते हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म तत्कालीक गाजियाबाद जनपद के दादरी कस्बा के पास स्थित गांव बादलपुर में हुआ था। दादरी क्षेत्र को गुर्जरों की राजधानी भी कहा जाता है। दादरी और गांव बादलपुर आज जनपद गौतमबुद्ध नगर का हिस्सा है। प्रारंभ से ही मायावती के मन में बड़ा आदमी बनने का सपना रहा। पढ़ाई करके बड़ा आदमी बनने का सपना संजो कर मायावती दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित एक अंधेरी और मलिन गली में किराये पर कमरा लेकर रहने लगी और आईएएस बनने की तैयारी करने लगी। हालात यह थे कि उस कमरे में बिजली नहीं थी, मायावती मोमबत्ती जलाकर आईएएस की पढ़ाई करती थी।

उस समय मान्यवर कांशीराम दलित आंदोलन चला रहे थे और वह दलित आंदोलन की पुराधा बनकर उभर रहे थे। उस समय दिल्ली के लक्ष्मी नगर में उनकी सभा हुई। इस सभा में मायावती भी पहुंच गई और सबसे पीछे खड़े होकर कांशीराम का भाषण सुनने लगी। कांशीराम ने अपने भाषण के दौरान महात्मा गांधी की प्रशंसा की तो मायावती से रहा न गया। मायावती ने पीछे से ही चिल्लाकर कहा, 'गांधी बहुत बड़ा फ्रॉड था'। मायावती के मुंह से महात्मा गांधी को लेकर बोले गए शब्दों को सुनकर कांशीराम से रहा न गया और उन्होंने मायावती को स्टेज पर बुला लिया और कहा कि आपको जो कहना है, यहां खड़े होकर कहो। जिसके बाद मायावती ने महात्मा गांधी को लेकर अपने विचार रखे। मायावती के विचारों को सुनने के बाद कांशीराम बहुत प्रभावित हुए।

सभा समाप्त होने के बाद कांशीराम उस कमरे पर गए, जहां लक्ष्मी नगर की मलिन गली में मायावती रहती थी। उन्होंने मायावती से संवाद करते हुए कहा कि तुम क्या बनना चाहती हो तो मायावती ने जवाब दिया कि वह डीएम या कमिश्नर बनना चाहती है। इस पर कांशीराम ने कहा कि हम तुम्हें सूबे का इतना बड़ा आदमी बनाएंगे जिसके पीछे डीएम, कमिश्नर तो क्या सभी अधिकारी घुमेंगे।

कांशीराम की यह बात सुनकर मायावती को आश्चर्य हुआ। उन्होंने कांशीराम से जिज्ञासावश पूछा कि ऐसा कौन सा आदमी है, जिसके पीछे इतने बड़े अधिकारी घुमते हों, तो जानते हैं कांशीराम ने क्या कहा। कांशीराम ने कहा कि तुम बस मेरी शिष्या बन जाओ, फिर देखों सभी अधिकारी ​तुम्हारे पीछे घुमेंगे।

इसके बाद मायावती और कांशीराम ने मिलकर उत्तर प्रदेश और इसके बाहर दलित आंदोलन को आगे बढ़ाया। मायावती और कांशीराम के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में दलित राजनीति का एक नया अंकुर फूटा। जिसके बाद मायावती देश के सबसे बड़े सूबे यूपी की तीन बार मुख्यमंत्री रही।

इसे मायावती का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वह सत्ता में आने के बाद वह कुछ ऐसी ताकतों के संपर्क में आ गई, जो नहीं चाहती थी कि कोई दलित मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बने। इन ताकतों ने मायावती को सीएम रहते हुए धन की दुनिया में धकेल दिया। एक ऐसी दुनिया, जिसकी चकाचौंध में मायावती पूरी तरह से डूब गईं।

इस धन की दुनिया की चकाचौंध के परिणाम आपके सामने हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा का क्या हश्र हुआ आप सभी जानते हैं। यूपी को छोड़कर दूसरे राज्यों में बसपा को जो एक दो सीट मिल जाती थी, वह भी बंद हो गई।

आपको बता दें कि मायावती पर अक्सर यह आरोप लगते रहते हैं कि चुनाव कोई भी हो, मायावती विधायक और सांसदों का टिकट बेचने का काम करती हैं। आज अपने जन्मदिन पर मायावती ने ऐलान किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और बसपा अपने बूते ही चुनाव लडेगी। उन्होंने दावा किया है कि बसपा का जनाधार बढ़ रहा है।

Mayawati Birthday मायावती ने बनने से पहले ही ढहा दिया विपक्षी एकता को, कहा नहीं करेंगी कोई गठबंधन

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

UP Crime News : भूमि विवाद में महिला की गला रेत कर हत्या

Murder 1
Meerut Crime News: Murder of an elderly man by entering his house in Meerut
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jan 2023 08:38 PM
bookmark
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिला मुख्यालय से करीब सत्तर किलोमीटर दूर मानिकपुर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के भूमि विवाद के चलते एक महिला की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Mayawati Birthday मायावती ने बनने से पहले ही ढहा दिया विपक्षी एकता को, कहा नहीं करेंगी कोई गठबंधन

UP Crime News

मानिकपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनीष कुमार पाण्डेय ((SHO) Manish Kumar Pandey) ने बताया कि थाना क्षेत्र के यादव पट्टी गांव में एक विधवा महिला सजनी (60) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के बेटे श्रीकांत ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के कमलेश सरोज आदि छह लोगों ने भूमि विवाद के कारण उसकी मां की गला रेत कर हत्या कर दी।

National : राज्यों ने जीईएम मंच पर छोटे हथियारों की बिक्री की इजाजत मांगी

UP Crime News

एसएचओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर कमलेश सरोज समेत छह आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida