Sunday, 17 November 2024

Mayawati Birthday मायावती ने बनने से पहले ही ढहा दिया विपक्षी एकता को, कहा नहीं करेंगी कोई गठबंधन

Mayawati Birthday : लखनऊ: आज बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने लखनऊ में अपना 67वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर…

Mayawati Birthday मायावती ने बनने से पहले ही ढहा दिया विपक्षी एकता को, कहा नहीं करेंगी कोई गठबंधन

Mayawati Birthday : लखनऊ: आज बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने लखनऊ में अपना 67वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मायावती ने विपक्षी एकता को एक सिरे से नकार दिया है। उन्होंने बनने से पहले ही विपक्षी एकता के किले को ढहा दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और बसपा अपने दम पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

Mayawati Birthday 2023

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ विपक्षी दलों द्वारा गठबंधन किए जाने के संकते दिए जा रहे हैं, लेकिन आज अपने जन्मदिन पर मायावती ने विपक्ष की इस एकता को दरकिनार कर दिया। अपने जन्मदिन समारोह में मायावती ने ऐलान किया कि कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने कहा कि बसपा का जनाधार बढ़ा है, इसलिए पार्टी बगैर गठबंधन चुनाव लड़ेगी।

इस दौरान मायावती ने ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग-18’ हिंदी और अंग्रेजी पुस्तक का विमाचन किया।

मायावती ने कहा कि पिछले कुछ सालों से देश में EVM के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं। इसे दूर और खत्म करने के लिए अब यहां आगे सारे छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर पर कराए जाएं। जब तक चुनाव बैलेट पेपर पर होते रहे तब तक BSP के न वोट प्रतिश्त और न ही जनाधार कम हुआ है और हमारी सीटें भी बढ़ी हैं। लेकिन जब से EVM चुनाव हुए तब से हमारे वोट प्रतिशत और हमारी सीटों की संख्या पर प्रभाव पड़ा है।

BSP का जनाधार कम नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि EVM में कुछ गड़बड़ी है। अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयोग सामने आएं और बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं, इससे मालूम पड़ जाएगा कि उनके साथ कितना वोट है और हमारे साथ कितना है।

गुर्जर इतिहास History of Gurjar : देशभर में राज करते थे गुर्जर

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post