Sunday, 19 January 2025

‘मुफासा’ की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, ‘पुष्पा 2’ का जलवा भी पड़ा फीका

Mufasa :  बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।…

‘मुफासा’ की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, ‘पुष्पा 2’ का जलवा भी पड़ा फीका

Mufasa :  बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म बॉलीवुड की ‘वनवास’ के साथ टकराई है, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी ‘मुफासा’ की ओर ज्यादा दिखाई दे रही है। जंगल में अकेले अनाथ शावक मुफासा की कहानी भारतीय दर्शकों को खूब भा रही है। इस कारण फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी शुरुआत की।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के अनुसार, ‘मुफासा’ ने इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में पहले दिन कुल 8.8 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने दूसरे दिन शाम 4:35 बजे तक 7.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इस तरह, फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 16.16 करोड़ रुपये हो चुका है। ये आंकड़े शुरुआती हैं, फाइनल डेटा के बाद इनमें बदलाव संभव है।

‘वनवास’ पर भारी पड़ी ‘मुफासा’

अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘वनवास’ भी इसी दिन रिलीज हुई, जिसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि, ‘वनवास’ की ओपनिंग मात्र 60 लाख रुपये रही और दूसरे दिन यह कमाई 40 लाख रुपये के आसपास पहुंच पाई। इसके विपरीत, ‘मुफासा’ ने इन आंकड़ों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

‘पुष्पा 2’ से भी टक्कर

‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब भी थिएटर्स में मजबूती से टिकी हुई है। इसके बावजूद, ‘मुफासा’ की कमाई स्थिर बनी हुई है। दोनों फिल्मों की रोज की कमाई में केवल मामूली अंतर देखा जा रहा है।

शाहरुख खान और उनके बेटों की मौजूदगी

‘मुफासा’ में शाहरुख खान और उनके दोनों बेटे, अबराम और आर्यन खान, अपनी आवाजों के जरिए शामिल हैं। शाहरुख ने मुफासा को आवाज दी है। अबराम खान ने शावक मुफासा के किरदार को आवाज दी है। आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिंबा की आवाज देकर दर्शकों को प्रभावित किया है। शाहरुख खान और उनके बेटों की आवाजों ने फिल्म में और भी आकर्षण जोड़ दिया है।

शाहिद-करीना की वायरल तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां, फैंस को आई ‘जब वी मेट’ की याद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post