GHAZIABAD NEWS: कनावनी में धमका जीडीए का पीला पंजा

IMG 20230214 WA0159
GHAZIABAD NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Feb 2023 07:10 PM
bookmark
GHAZIABAD NEWS:  गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का पीला पंजा अब कनावनी के डूब क्षेत्र में धमका। वहां पर अवैध निर्माण को तोड़ा। एक दर्जन से अधिक अवैध बिल्डिंगों को तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दी।

GHAZIABAD NEWS

अवैध निर्माणों व कालोनियों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में प्रवर्तन विभाग का पीला पंजा हिंडननदी के डूब क्षेत्र में धमका। यहां पर कनावनी के डूब क्षेत्र में निर्माणाधीन एक दर्जन बिल्डिंग तहस-नहस कर दी। इसके अलावा करीब 20 हजार वर्ग मीटर एरिया में काटी जा रही अनाधिकृत कालोनियों में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इंदिरापुरम के अभयखंड के आईआरएस कालोनी के भवन संख्या 37 से शटरिंग हटवायी गई। जीडीए के तहसीलदार एवं प्रवर्तन जोन छह के प्रभारी दुर्गेश सिंह ने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध निर्माण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सहायक अभियंता अमरदीप, अवर अभियंताओं में सचिन अग्रवाल, विष्णु चंद्र सिंह जारिया, अशोक त्यागी आदि मौजूद रहे।

TURKEY EARTHQUAKE: भारत का आपरेशन दोस्त

Greater Noida News : करप्शन फ्री इंडिया की मांग पर इमलिया बागपुर रोड का पुनर्निर्माण शुरू

Godavari Express : गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

UP News : संभल में पचास हजार इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश और सिपाही घायल

New Delhi Crime News : दिल्ली में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

Sports News : डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की मार्गदर्शक होंगी सानिया

UP News : कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत के मामले पर मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा

Rajasthan News : श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में अद्भुत घंटे से निकलेगी ऊॅं की ध्वनि

अगली खबर पढ़ें

UP NewS : सिर्फ खानापूर्ति के लिए हो रही कार्रवाई!

Screenshot 2023 02 15 130459
UP News: Action is being taken only for Formality
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Feb 2023 06:35 PM
bookmark
  UP  News : कानपुर देहात के मंडोली गांव में हुई शर्मनाक घटना आग की तरह फ़ैल चुकी हैं। परिजनों के साथ- साथ ग्रामीणों और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोग लगातार दोषियों की गिरफ़्तारी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे मामले में अभी तक सिर्फ दो ही लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें जेसीबी चालक दीपक जोशी और लेखपाल अशोक सिंह शामिल है। हालांकि, अभी तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि एसडीएम और एसएचओ समेत करीब 30 लोगों को आरोपी बनाया गया है। शायद यही वजह है कि लोग अभी भी सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं डीएम नेहा जैन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

UP  News :

ग्रामीणों की लेखपाल से नाराजगी के कारण ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जब भी कोई ज़मीन का निर्माण होता तो लेखपाल वसूली के लिए आ जाता है। इस घटना में एसडीएम मैथा, एसओ दिनेश कुमार गौतम आरोपी अनिल, अशोक, निर्मल दीक्षित समेट पूरे मामले में 11 नामजद और 12 से 15 महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर डीएम नेहा जैन को कैलाश खेर के गाने डांस का वीडियो देख लोगों के बीच आक्रोश है कि आखिर अब तक डीएम के खिलाफ़ मुक़दमा क्यों दर्ज़ नहीं किया गया। डीएम और एसपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नेहा जैन पर परिजनों का आरोप है कि इनके इशारों पर बुल्डोजर चलाया गया। इस मामले से पहले भी डीएम नेहा जैन कई अन्य विवादों में फस चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पीछे लखनऊ के कई बड़े अफसरों का सहयोग्य है जिसके चलते वो अपनी मनमानी करती है। देर रात इधर लाश जलती रही उधर रूरा के गांव मंडोली की डीएम नेहा जैन के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग डीएम के खिलाफ़ करवाई की मांग कर रहे हैं। लेखपाल ने रिश्वत लेकर लगाई गलत रिपोर्ट - परिजन परिजनों का कहना है कि यह पूरी घटना पारिवारिक विवाद से हुई। परिवार के ही गेदन लाल ने कृष्ण गोपाल पर सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने की डीएम से शिकायत की थी। जिसके बाद एसडीएम ने घटना की जांच की और 13 जनवरी को ज़मीन पर कब्जा करने के लिए झोपड़ी गिरवा दी। परिजनों का कहना है कि लेखपाल ने गेदन लाल से रिश्वत लेकर पीड़ित परिवार के खिलाफ गलत रिपोर्ट भेजी थी।

Sports News : डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की मार्गदर्शक होंगी सानिया

अगली खबर पढ़ें

UP News : संभल में पचास हजार इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश और सिपाही घायल

Screenshot 2023 02 15 123638
UP News: Police encounter with 50,000 bounty hunter in Sambhal, scumbag and constable injured
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 11:52 PM
bookmark
 

UP News : संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ में एक सिपाही और इनामी बदमाश घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थानाक्षेत्र में सैद पुर जसकोली गांव के पास बुधवार को जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गयी। उन्होंने बताया कि बदमाश के गोली चलाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाश के पैर में गोली लगी ।

UP News :

उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान रिजवान उर्फ सल्लू खान के रूप में हुई है जिसपर पचास हजार रुपये का इनाम है । पुलिस के अनुसार उसपर अमरोहा, संभल और मुरादाबाद जिलों में करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। मिश्रा के मुताबिक मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल मोक्षेंद्र कुमार भी घायल हुआ है, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनका कहना है कि बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध शस्त्र बरामद किया गया है।

New Delhi Crime News : दिल्ली में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या