Badaun News गंगा नदी में डूबे MBBS के 3 छात्रों के शव मिले

16 13
Badaun News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:41 PM
bookmark

Badaun News : बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर शनिवार की दोपहर स्नान करते समय एमबीबीएस के पांच छात्र गंगा नदी में गहरे पानी में डूब गये जिनमें दो छात्रों को बचा लिया गया, लेकिन तीन छात्रों का शव रविवार को राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Badaun News

अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर शाम एनडीआरएफ टीम भी कछला घाट पर पहुंच गयी थी, लेकिन छात्रों की तलाश रात में रोक दी गयी थी। एनडीआरएफ ने रविवार की सुबह अपना तलाश अभियान पुनः शुरू किया तो दोपहर तकरीबन 12 बजे सबसे पहले जय मौर्या का शव मिला, उसके कुछ देर बाद पवन और अंत में नवीन सेंगर का शव घाट से 500 मीटर दूर मिला। तीनों छात्रों की उम्र 22 से 26 वर्ष के बीच है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं के प्रधानाचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने शनिवार को बताया था कि 2019 बैच के पांच छात्र जय मौर्य (निवासी-जौनपुर), पवन प्रकाश (बलिया) नवीन सेंगर (हाथरस), प्रमोद यादव (गोरखपुर) और अंकुश गहलोत (भरतपुर-राजस्‍थान) बिना कोई सूचना दिए कछला घाट पर गंगा स्नान को गए थे।

उन्होंने बताया कि नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से पांचों डूबने लगे जिसमें स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंकुश गहलोत और प्रमोद यादव को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। अन्य तीन छात्रों की प्रशासन गोताखोरों की मदद से तलाश करा रहा है।

बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार देर रात तक छात्रों की तलाश की लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण अभियान रोकना पड़ा और रविवार सुबह उन्होंने फिर से तलाश अभियान शुरू किया। लगभग आठ घंटे तक चले अभियान के बाद तीनों छात्रों के शव घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

MP News बस पलटने से केरल के 16 छात्र घायल, बस क्लीनर की मौत

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : आवारा गोवंश के लिए डीएम शाहजहांपुर ने की ये अनोखी पहल

11 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:58 AM
bookmark

UP News : शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हर प्रधान को छुट्टा घूम रहे 10-10 गोवंश को आश्रय देने की पहल की है।

UP News

जिले के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह प्रयोग शाहजहांपुर में शुरू किया गया है और सफल हो रहा है तथा इससे छुट्टा गोवंशों में 6000 गोवंशों को ग्राम पंचायतों में संरक्षित किया गया है, आगे भी प्रयास जारी है।

शाहजहांपुर में आवारा घूम रहे पशुओं से किसानों की फसलें बर्बाद होने के साथ ही रोजाना दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसके चलते ग्रामीण मवेशियों को पकड़कर सरकारी स्कूल, ब्लॉक आदि कार्यालय में बंद कर रहे थे तथा कई गोवंशों ने लोगों पर हमले भी किए।

जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया, ‘‘छुट्टा गोवंशों की समस्या पूरे जिले में थी और हम जहां भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाते थे तो ग्रामीणों की पहली शिकायत आवारा गोवंश को लेकर होती थी।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती थी, जिसे हमने गंभीरता से लिया और छुट्टा गोवंशों को संरक्षित करने की योजना बनाई जिसके तहत प्रधानों का एक सप्ताह पूर्व सम्मेलन बुलाया गया और उन्हें 10-10 गायों को संरक्षित करने को कहा गया।

उन्होंने बताया कि प्रधानों द्वारा उन्हें काफी सहयोग दिया गया और जिले में कुल 1069 ग्राम पंचायतों में से 400 ग्राम पंचायतों में आवारा घूम रहे 6000 गोवंश को पकड़कर संरक्षित किया जा चुका है यह गौशाला ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई है जिसमें उन्हें प्रति गौवंश 30 रुपये तथा अधिकतम लागत आने पर अधिक धनराशि भी प्रदान की जाएगी।

रामापुर बरकत ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उनके यहां भी आवारा गौवंश की संख्या बहुत ज्यादा थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई पहल से मैंने भी 18 गौवंशो को संरक्षित किया है तथा आसपास की ग्राम पंचायतों में भी छुट्टा गोवंश पकड़कर उन्हें संरक्षित किया जा रहा है।’’

वहीं, मौजमपुर ग्राम सभा के प्रधान बृजपाल ने कहा, ‘‘हमारा गांव दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और छुट्टा गोवंश राजमार्ग पर ही आकर बैठते थे हमने प्रशासन के निर्देश पर एक दर्जन छुट्टा गोवंश को संरक्षित किया है, ऐसे में अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर छुट्टा गोवंश घूमते नहीं दिख रहे हैं।’’

अल्लाहगंज कस्बे में रहने वाले ट्रांसपोर्ट एवं गल्ला व्यवसाई राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि छुट्टा जानवर सड़क पर ही आकर बैठते थे, इधर कुछ दिनों से सड़क पर घूमने वाले छुट्टा जानवरों की संख्या काफी कम हो गई है। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा की गई इस पहल से निश्चित ही मार्ग पर जानवरों से होने वाली दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।

Lucknow News : सीएम योगी ने किया डिजीटल गैलरी का उदघाटन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow News : सीएम योगी ने किया डिजीटल गैलरी का उदघाटन

10 14
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:51 PM
bookmark

Lucknow News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ देर पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा की विधायी वीथिका, डिजिटल गैलरी का उद्घाटन किया। इस डिजिटल गैलरी में उत्तर प्रदेश की संस्कृति और भौगोलिक धरोहरों के आलावा विधानसभा के दोनों सदनों से जुड़ी जानकारी और कार्यवाही के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी।

Lucknow News

विधानभवन के गेट नंबर 1 के पास इस डिजिटल गैलरी का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, विधायक रघुराज प्रताप सिंह समेत कई दलों के नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि लोकसभा की डिजिटल गैलरी की तर्ज पर यूपी विधानसभा में डिजिटल गैलरी की शुरुआत की गयी है। इस डिजिटल गैलरी में वर्ष 1887 से लेकर अभी तक के विधानसभा के सफर को दर्शाया गया है। डिजिटल गैलरी के उद्घाटन पर सीएम योगी ने कहा कि इस गैलरी का अवलोकन करने से बहुत ही उपयोगी जानकारी सभी अतिथियों को मिलेगी।

सर्वदलीय बैठक में सीएम योगी संभालेंगे कमान अब से कुछ देर बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सर्वदलीय बैठक को सम्बोधित करेंगे। ये बैठक कल से शुरू हो रहे यूपी विधानसभा के सत्र को लेकर बुलाई गयी है। जिसमें सभी दलों के विधायकों के साथ सदन को सुचारु रूप से चलने को लेकर चर्चा कर सहमति बनाई जायेगी।

बताते चलें कि कल से यूपी विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, इसकी शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। 22 फरवरी को यूपी सरकार विधानसभा में अपना बजट रखेगी। इसको लेकर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि आने वाला बजट जनआकांक्षाओं के अनुरूप होगा।

Adani-Hindenburg Case: बैंक कभी ‘ऊपर’ के निर्देश पर कर्ज नहीं देंगे : के पी सिंह

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।