Saturday, 18 May 2024

MP News बस पलटने से केरल के 16 छात्र घायल, बस क्लीनर की मौत

MP News : पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में केरल के छात्रों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित…

MP News बस पलटने से केरल के 16 छात्र घायल, बस क्लीनर की मौत

MP News : पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में केरल के छात्रों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन के क्लीनर की मौत हो गई और 16 छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है।

MP News

रैपुरा के थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर कुआंखेड़ा गांव के पास शनिवार शाम को हुई।

उन्होंने कहा कि ये छात्र केरल के त्रिसूर जिले के एक कॉलेज के थे, जो मध्य प्रदेश के सागर के हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में फील्ड विजिट प्रोग्राम में आए थे।

बेगी ने बताया कि हादसे के वक्त वे सागर से कटनी भ्रमण करने के लिए जा रहे थे।

शाहनगर क्षेत्र की सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रचना शर्मा ने बताया कि वाहन में सवार कुल 32 छात्रों में से 16 छात्र घायल हो गए और उनका रैपुरा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।

उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

Business News : भारत में अगले दो-तीन साल में 3,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी आरएचआई मैग्नेसिटा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post