Lucknow News: भर्ती प्रक्रिया में 2017 से पहले जो भ्रष्‍टाचार था वह किसी से छिपा नहीं है : योगी

Yogi
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:43 AM
bookmark

Lucknow News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी का जिक्र किये बिना उस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में भर्ती की प्रक्रिया में जिस प्रकार का भ्रष्टाचार 2017 से पहले था वह किसी से छिपा नहीं है।

Lucknow News

रविवार को यहां योगी आदित्‍यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत राजकीय माध्‍यमिक विद्यालयों के लिए उत्‍तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से चयनित 1395 प्रवक्ताओं के ऑनलाइन ‘पदस्‍थापन और नियुक्ति’ पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ' पहले भर्ती निकलती थी और महाभारत के सारे रिश्ते वसूली के लिए निकल पड़ते थे, यह भी किसी से छिपा नहीं है, लेकिन विगत साढ़े पांच वर्ष के अंदर अगर हमने प्रदेश के अंदर अपराध और अपराधियों के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात की तो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए भी उसी ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है।'

उन्होंने कहा कि उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश का युवा अपनी योग्यता से स्‍थान हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा, 'डबल इंजन की भाजपा सरकार में प्रतिभा को सम्मान एवं युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिली है और अब नियुक्तियां भ्रष्टाचार मुक्त हैं।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज कोई भी उत्तर प्रदेश में हुई भर्ती प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद, जातिवाद या भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं कर सकता है।'

प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए योगी ने कहा कि डिग्री लेकर नौकरी प्राप्त करना, एक शिक्षक का कार्य केवल यहीं तक सीमित नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के रूप में बढ़ाया गया कदम क्रांतिकारी निर्णय है और हर एक शिक्षक को इससे अपने आपको जोड़ना होगा और उसमें बताए गए कर्तव्यों के अनुरूप अपने आपको ढालना होगा।

Assam News: असम सरकार ने गरीबी उन्मूलन योजना शुरू की

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow News: मुसलमानों की गरीबी सियासी छल का परिणाम: नकवी

14 16
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:22 AM
bookmark

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास को देश के विकास से अलग देखना उन्हें प्रगति की मुख्यधारा से काटने का राजनीतिक छल है।

Lucknow News

रविवार को यहां उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि सच्चर कमेटी के नाम पर मुसलमानों के भरोसे को भय और भ्रम में बदलने की कोशिश हुई। दलितों, आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण से प्रतिस्पर्धा का बहाना बनाकर मुसलमानों का सियासी तुष्टीकरण का खेल खेला गया, भ्रम पैदा किया गया कि मुसलमानों के हालात दलितों से ज्यादा खराब हैं। सच्चाई यह है कि दलितों का पिछड़ापन ऐतिहासिक-सामाजिक कारणों से रहा, जबकि मुसलमानों की गरीबी सियासी छल का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों के कुछ हिस्सों का पिछड़ापन संकीर्ण साम्प्रदायिक सियासत और स्वार्थी वोटों की तिजारत का नतीजा रहा और आज जब बिना भेदभाव सभी की समृद्धि, सुरक्षा, शिक्षा सुनिश्चित हो रही है तो अल्पसंख्यकों के हितों को अपने सियासी स्वार्थ की बलि चढ़ाने वाले राजनीतिक सूरमाओं के सूपड़े साफ हो रहे हैं।

नकवी ने कहा कि दशकों से मुस्लिम वोट को च्यूइंगम की तरह चबाने, चूसने और चलता करने का चलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को ध्वस्त कर समावेशी सशक्तिकरण का ध्वजवाहक इसलिए बन पाया है कि मोदी-योगी युग में ‘अमर, अकबर और एंथनी’ की समावेशी विकास में भागीदारी ने ‘च्यूइंगम की तरह चूसो और चलता करो’ वाली साम्प्रदायिक वोटों के ठगी के ठौर- ठिकानों की ‘तालाबन्दी और नाकाबंदी’ कर दी है।

भाजपा नेता ने कहा कि आज माहौल, मूड, मुद्दे बदले हैं, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं समावेशी सशक्तिकरण का मोदी मैजिक समाज के सभी हिस्सों में असर दिखा रहा है, विकास और विश्वास के माहौल ने समाज के सभी वर्गों को तरक्की का बराबर का हिस्सेदार भागीदार बनाया है। अल्पसंख्यकों की विकास में भागीदारी, बहुसंख्यकों की विश्वास में हिस्सेदारी पर भारी नहीं पड़ रही है।

नकवी ने कहा कि आज मोदी-योगी और अन्य भाजपा सरकारों की सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों में बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक समुदाय से भी हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद, उप्र अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली एवं अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

National News : नकली शराब ने छह वर्षों में छीन लीं 7000 जिंदगियां

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Baghpat News: सेंट एंजेल्स स्कूल में हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में रेड हाउस बना विजेता

10 16
Baghpat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:51 AM
bookmark

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता के उपरांत स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। बालकों के सीनियर वर्ग का फाइनल मैच रेड हाउस व येलो हाउस के बीच खेला गया, जिसमें रेड हाउस ने येलो हाउस को 3-0 से हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल जीता।

Baghpat News

रेड हाउस की ओर से खालिद, अर्पित व रचित ने एक-एक मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को विजयश्री दिलायी। येलो हाउस की ओर से अरबाज, आवेक व तैय्यब ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

बालकों के जूनियर वर्ग में रेड हाउस ने येलो हाउस को 2-1 से हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। रेड हाउस की ओर से विशाल एवं विराट ने एक-एक मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को विजय श्री दिलायी। येलो हाउस की ओर से सुक्रांत ने अपनी टीम के लिए एक गोल किया।

फुटबॉल प्रतियोगिता के इस अवसर पर पीटीआई राजीव, अजीत, बबलेश, योहान, कृष्ण, संजय, दीपक, गौरव, सुमित, गीता, निधि, आंचल, ज्योति, ममता आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Uttar Pradesh: ये भिखारी अस्पताल पहुंचते ही बन गया लखपति, जानें कैसे ?

खबर सबके काम की: सरकारी मुलाजिम मांगता है रिश्वत तो बिल्कुल भी ना दें, यहां करें शिकायत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।