Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का एक भिखारी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है क्योंकि ये भिखारी कोई आम नहीं बल्कि लखपति निकला है। गोरखपुर में शनिवार को एक भिखारी का एक्सीडेंट हो गया, लेकिन पुलिस को उसकी जेब से जो मिला वह हैरान करने वाला था। भिखारी को एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस को उसकी जेब में नकदी के बंडल मिले। 50 वर्षीय भिखारी, लखपत्ति है, ये जानकर पुलिस भी हैरान हो गई है। इतना कैश देखकर अस्पताल के लोग भी हैरान रह गए थे।
Uttar Pradesh
50 वर्षीय भिखारी शरीफ बाउंक पिपराइच का रहने वाला है। भटहट पुलिस को सूचना मिली कि एक भिखारी का एक्सीडेंट हो गया है। भिखारी को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। भिखारी मूकबधिर है। कुछ बोल और सुन नहीं सकता है। पुलिस की मदद से भिखारी को भटहट पीएचसी सेंटर पहुंचाया गया। पुलिस ने उसकी जेब से पहचान पत्र की तलाशी ली तो उसके पास से नकदी बरामद हुई। उनकी जेब से कुल 3.64 लाख रुपये 2,000 रुपये के नोटों में बरामद हुए।
एसएचओ मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मूकबधिर भिखारी का एक्सीडेंट हो गया और उसके पास से 3.64 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। हादसे में भिखारी के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद से उसे बेहतर इलाज के लिए फिलहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पैसा पुलिस के पास है।
पीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि भिखारी शरीफ का बायां पैर फैक्चर हो गया है। शुरुआती जांच के बाद भिखारी शरीफ को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। भिखारी शरीफ को इलाके में लोग बउक के नाम से भी जानते हैं। पुलिस ने कहा है कि भिखारी शरीफ के पूरे पैसे हमारे पास हैं, हमने उसके भतीजे इनायत अली को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस ने कहा कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार को फिलहाल थाने में रखा गया है। शिकायत मिलने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भिखारी शरीफ पिछले 20 सालों से भीख मांग रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ का कोई भी अपना नहीं है, उनका कोई भी परिवार नहीं है। भिखारी शरीफ सिर्फ अपने भतीजे इनायत अली के साथ ही रहते हैं। आसपास के लोगों ने बताया है कि शरीफ रोज भटहट टैक्सी स्टैंड के आस पास भीख मांगते थे। कभी-कभी सवारियों को बसों में बैठाने के एवज में उन्हें कुछ रुपये भी मिल जाते थे।
यह खबर जल्द ही जंगल की आग की तरह फैल गई और अब कस्बे में धूम मच गई है। लोग हैरान हैं कि 3 लाख रुपये से ज्यादा होने के बाद भी शरीफ रोज भीख मांगता रहा। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि शरीफ के पास 3,64,150 रुपये थी लेकिन फिर भी वो भीख मांग रहा था, ये हैरान करने वाली बात थी। भिखारी शरीफ हर दिन सुबह उठकर टैक्सी स्टैंड पर भीख मांगने जाता था और निजी वाहनों से कमीशन भी लेता था।