विधानसभा में सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश में अपराधियों में कानून का भय

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के समय सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर धन की बर्बादी हुई। उन्होंने जेपीएनआईसी और गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि निर्धारित लागत से कई गुना खर्च होने के बावजूद ये योजनाएं अधूरी रहीं।

cm yogi 1 (1)
योगी आदित्यनाथ
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar24 Dec 2025 06:22 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर कड़ा हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने कानून-व्यवस्था, विकास कार्यों, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को प्रमुख मुद्दा बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उन राज्यों में शामिल नहीं है जिन्हें कभी बीमारू कहा जाता था। उनके अनुसार, वर्तमान समय में प्रदेश में व्यापारियों से जबरन वसूली जैसी घटनाएं बंद हो चुकी हैं और अपराधियों में कानून का भय है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी और माफिया गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी कहा कि सरकारी या सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संकेत दिया कि ऐसे मामलों में प्रशासन बुलडोजर जैसी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।

पूर्ववर्ती सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के समय सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर धन की बर्बादी हुई। उन्होंने जेपीएनआईसी और गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि निर्धारित लागत से कई गुना खर्च होने के बावजूद ये योजनाएं अधूरी रहीं। इसके विपरीत, उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट कम लागत में समय पर पूरे कर दिखाए।

दंगों और अराजकता पर सरकार का पक्ष

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में न तो दंगे होते हैं और न ही कर्फ्यू लगाने की जरूरत पड़ती है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि पूर्व में माफियाओं के दबाव में आकर कई मामलों में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया। पूजा पाल हत्याकांड का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के लिए पीड़ित की पहचान या राजनीतिक पक्ष मायने नहीं रखता, बल्कि न्याय सर्वोपरि है। सीएम योगी ने तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर भी विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में एक दलित हिंदू की हत्या पर विपक्ष की चुप्पी सवाल खड़े करती है, जबकि अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर संवेदना दिखाई जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध प्रवासियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई होने पर कुछ राजनीतिक दल विरोध करेंगे, क्योंकि वे इन्हें वोट बैंक के रूप में देखते हैं।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सीएम योगी बोले : चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ देना पाप है

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि उस समय कई बड़े प्रोजेक्ट तय लागत से कई गुना खर्च होने के बावजूद अधूरे रह गए।

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar24 Dec 2025 05:34 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए प्रदेश की उपलब्धियों और सुरक्षा-व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी भी व्यक्ति को जाति, धर्म, नाम या पहचान के आधार पर योजनाओं का लाभ नहीं देती।

सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार रोकना

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि उस समय कई बड़े प्रोजेक्ट तय लागत से कई गुना खर्च होने के बावजूद अधूरे रह गए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जेपीएनआईसी का प्रोजेक्ट 860 करोड़ रुपये में अधूरा रह गया, जबकि गोमती रिवर फ्रंट का 167 करोड़ का प्रोजेक्ट 1400 करोड़ में भी पूरा नहीं हुआ। इसके विपरीत, उनकी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसी बड़ी परियोजनाएँ कम लागत में समय पर पूरी कीं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन सुधारों के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है और निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश बीमारू राज्यों की सूची से बाहर आ चुका है और प्रदेश में व्यवसाय और सुरक्षा का बेहतर माहौल बन गया है।

सुरक्षा और कानून व्यवस्था

सीएम ने स्पष्ट किया कि आज प्रदेश में गुंडागर्दी और अवैध वसूली नहीं होती। किसी भी बेटी, व्यापारी या नागरिक को कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नौ लाख सरकारी नौकरियों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया। भर्ती बोर्ड में रिटायर्ड डीजीपी को शामिल कर नकल माफियाओं की कमर तोड़ी गई। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य सज्जनों को सुरक्षा और दुर्जनों को कानूनी कार्रवाई के माध्यम से ठिकाना देना है।

विकास योजनाओं का समान लाभ

योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि कोई भी व्यक्ति नाम, धर्म या जाति के आधार पर योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। उनका कहना था,

चेहरा देखकर किसी को योजनाओं का लाभ देना हमारे लिए पाप है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार सभी बेटियों, व्यापारियों और नागरिकों को समान सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा, और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भाजपा सांसद ने कर दी एक भूत की सिफारिश, खूब हो रही है चर्चा

सांसद ने DM से चुटकी लेते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला खुद को भूत बता रही हैं, इन्हें कागजों में जिंदा कर दीजिए। भाजपा सांसद की यह अनोखी सिफारिश चर्चा का विषय बन गई है।

मेरठ के सांसद अरूण गोविल
मेरठ के सांसद अरूण गोविल
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar24 Dec 2025 05:04 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद ने एक भूत की सिफारिश कर दी है। उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरूण गोविल ने भूत की सिफारिश की है। भाजपा सांसद अरूण गोविल रामायण सीरियल में छोटे पर्दे पर भगवान राम की दमदार भूमिका निभा चुके हैं। इन दिनों अरूण गोविल उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से सांसद हैं। अरूण गोविल भाजपा के टिकट पर सांसद बने हैं। उनकी भूत वाली सिफारिश चर्चा का विषय बन गई है।

क्या है भूत की सिफारिश का पूरा मामला

भूत की सिफारिश का यह मामला मेरठ के सांसद अरूण गोविल से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के धनौरा गांव की निवासी कुसुम त्यागी समाधान दिवस में भाजपा के सांसद अरुण गोविल से मिलीं और खुद को जीवित साबित करने की गुहार लगाई। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने जनवरी 2022 में दस्तावेजी त्रुटि के कारण कुसुम त्यागी को कागजों में मृतक घोषित कर उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी थी। पिछले तीन वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही महिला की व्यथा सुनकर सांसद ने तत्काल जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को फोन किया। सांसद ने DM से चुटकी लेते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला खुद को भूत बता रही हैं, इन्हें कागजों में जिंदा कर दीजिए। भाजपा सांसद की यह अनोखी सिफारिश चर्चा का विषय बन गई है।

तीन साल से भूत बनकर घूम रही है महिला

कुसुम त्यागी का आरोप है कि वह पिछले तीन सालों से जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार और अन्य अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वह हर समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचती हैं ताकि उनकी पेंशन दोबारा शुरू हो सके।  विगत दिवस जब सांसद अरुण गोविल कंबल वितरित करने नगरपालिका सभागार पहुंचे, तब कुसुम ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। सांसद ने मामले की गंभीरता देखते हुए डीएम को निर्देश दिए कि इस लापरवाही को तुरंत सुधारा जाए। सांसद के कड़े निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने कुसुम के परिवार से फोन पर बात की और ग्राम पंचायत सचिव को मामले के निस्तारण के आदेश दिए। हालांकि, कुसुम त्यागी का कहना है कि 'भगवान राम' का किरदार निभाने वाले सांसद जी की गुहार और DM के आदेश के बावजूद अब तक कोई अधिकारी उनके घर नहीं पहुंचा है। उन्हें डर है कि कहीं अधिकारियों का नाकारापन उनकी उम्मीदों पर फिर से पानी न फेर दे। पीडि़त महिला अभी भी अपनी पेंशन बहाली के लिए कागजी कार्रवाई पूरी होने तथा भूत से जीवित महिला बनने का इंतजार कर रही है। UP News

संबंधित खबरें