UP बोर्ड एग्जाम में धराए कई मुन्ना भाई, एक दिन में लाखों परीक्षार्थियों ने छोड़ा पेपर

UP Board
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:48 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 7 मार्च 2025 को बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और कई फर्जी परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी हुई। कुल मिलाकर 1,93,847 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि सात फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया और 25 लोगों पर FIR दर्ज कराई गई जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है।

कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जानकारी के मुताबिक, परीक्षा की पहली पाली में 10वीं के छात्रों के लिए अंग्रेजी का पेपर था जिसमें कुल 26,11,426 छात्र पंजीकृत थे, लेकिन 24,92,791 छात्रों ने ही परीक्षा दी यानी 1,93,847 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इस संख्या में अधिकतर अनुपस्थित छात्र अंग्रेजी के पेपर के थे। दूसरी पाली में 12वीं के विभिन्न विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 45,212 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इस दिन की परीक्षा में मानव विज्ञान और कृषि से संबंधित विषयों के पेपर थे, जिनमें से कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सात फर्जी छात्र गिरफ्तार

बता दें कि, यूपी बोर्ड की परीक्षा में सात फर्जी छात्रों की गिरफ्तारी हुई। इनमें से तीन छात्र एटा से, दो मुरादाबाद से और एक-एक छात्र आजमगढ़ और कानपुर से थे। ये छात्र परीक्षा में किसी अन्य की जगह परीक्षा दे रहे थे। इसके अलावा, नकल के आरोप में एक कक्ष निरीक्षक, तीन केंद्र व्यवस्थापक और 14 अन्य लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं कि यह छात्रों को नकल कराने में मदद की थी। प्रयागराज में एक कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। बता दें कि, बोर्ड की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी तरह की नकल को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। UP News

UP Board के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो छात्रों को रंगे हाथ धरा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

संभल में रमजान-होली को लेकर प्रशासन सख्त, अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं

UP News 1 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:47 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली और रमजान के मौके पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, इस बार होली और रमजान दोनों का समय एक साथ आ रहा है जिसके मद्देनजर सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की गई है। जिले में 29 सेक्टर और 6 जोन बनाए गए हैं और एक थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत पुलिस सुरक्षा के अलावा सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डिंग और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।

बॉक्स फॉर्मेट में निकाले जाएंगे होली के जुलूस

डीएम ने यह भी बताया कि होली के जुलूस इस बार बॉक्स फॉर्मेट में निकाले जाएंगे। इसका मतलब यह है कि जुलूस को चारों ओर से सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। प्रत्येक जुलूस के आगे, पीछे और दोनों ओर पुलिस तैनात रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो सके। संभल में शांति बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों ने पहले उपद्रव फैलाए थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और वे इस बार जिले में मौजूद नहीं हैं। इसके अलावा, प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक में यह स्पष्ट किया है कि जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कोई भी उपद्रवी नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वह किसी भी समुदाय से संबंधित हो। प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि होली और रमजान दोनों त्योहार पूरी शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाएं।

किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियां नहीं की जाएगी बर्दाश्त

सीओ अनुज चौधरी ने भी होली और जुमे के संबंध में एक कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि इस साल जुमे की नमाज और होली का दिन एक साथ आ रहा है, लेकिन जो लोग असामाजिक तत्वों का हिस्सा बन सकते हैं उन्हें चेतावनी दी गई है। सीओ ने कहा कि जो लोग रंगों से परहेज करते हैं, उन्हें घर के अंदर रहकर नमाज पढ़ने की सलाह दी गई है जबकि जिनकी होली खेलने की क्षमता है वही बाहर निकलें। प्रशासन ने इस बार किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त न करने की बात की है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया है।

दोनों समुदायों में बनी है आपसी सहमति

साथ ही, डीएम राजेंद्र पेंसिया ने यह भी बताया कि जुमे की नमाज के समय को लेकर दोनों समुदायों के साथ बैठक हुई है और इस पर आपसी सहमति बनी है। होली जुलूस के चलते नमाज का समय थोड़ी देर से किया जाएगा ताकि दोनों समुदायों के धार्मिक अनुष्ठान में कोई व्यवधान न हो।

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने लगाया सबसे बड़ा दांव, बदल जाएगी UP की तस्वीर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने लगाया सबसे बड़ा दांव, बदल जाएगी UP की तस्वीर

CM Yogi 18 min
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:29 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के शहरों को वैज्ञानिक डेटा और तकनीक आधारित तरीके से विकसित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस योजना के तहत 59 शहरों को उन्नत तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि इससे शहरीकरण को सही दिशा मिलेगी साथ ही शहरों के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

कई जगहों पर हुई बेतरतीब तरीके से हुई शहरीकरण

पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश के कई शहरों का दायरा बढ़ा है, लेकिन इनमें से कई जगहों पर बेतरतीब तरीके से शहरीकरण हुआ है। कहीं अवैध कॉलोनियां बन गई हैं, तो कहीं खेतों की ज़मीनों पर प्लॉट काट दिए गए हैं। इन समस्याओं के कारण शहरों में ट्रैफिक जाम, जलभराव, सड़कों की कमी और दूसरी बुनियादी सेवाओं की समस्याएं बढ़ गई हैं। इन सभी समस्याओं का समाधान इस महायोजना के माध्यम से किया जाएगा।

GIS तकनीक का किया जाएगा इस्तेमाल

इस महायोजना में जीआईएस (Geographical Information System) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक के जरिए हर शहर का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया जाएगा और वहां की सड़कें, जल निकासी प्रणाली, ट्रैफिक, ग्रीन बेल्ट्स और सार्वजनिक सुविधाओं का सुधार किया जाएगा। इससे शहरों का विकास योजनाबद्ध तरीके से होगा और अनियंत्रित शहरीकरण की समस्याएं दूर होंगी।

ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात

योजना के तहत, शहरों में आधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हल हो सकेगी। सार्वजनिक परिवहन को बेहतर और सुविधाजनक बनाने का भी प्रस्ताव है ताकि लोगों को बिना जाम के यात्रा करने की सुविधा मिल सके। इसके अलावा, बारिश के पानी की निकासी की प्रणाली को सुधारा जाएगा, जिससे जलभराव की समस्याओं से निपटा जा सकेगा। शहरों में ग्रीन बेल्ट और पार्क भी विकसित किए जाएंगे ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।

रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा

इसके साथ ही, इस योजना से रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। निर्माण कार्यों, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, और सार्वजनिक परिवहन के उन्नयन से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, यह योजना शहरी विकास में पारदर्शिता लाएगी और अधिकारियों को योजनाओं की निगरानी में आसानी होगी। अब तक इस योजना के तहत 35 शहरों को मंजूरी मिल चुकी है, जैसे अयोध्या, अलीगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, बरेली, गाजीपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और मुजफ्फरनगर। बाकी शहरों को भी जल्दी ही योजना में शामिल किया जाएगा।

क्या है महायोजना का उद्देश्य?

इस महायोजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के शहरों को एक स्मार्ट, व्यवस्थित और पर्यावरण के हिसाब से सस्टेनेबल तरीके से विकसित करना है, जिससे न सिर्फ शहरों का रूप बदले, बल्कि वहां रहने वाले लोगों की जिंदगी भी बेहतर हो। UP News 

UP Board के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो छात्रों को रंगे हाथ धरा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।