Tuesday, 25 March 2025

UP Board के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो छात्रों को रंगे हाथ धरा

UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) की परीक्षा के दौरान नकल कराने…

UP Board के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो छात्रों को रंगे हाथ धरा

UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) की परीक्षा के दौरान नकल कराने वाले दो सॉल्वरों को पकड़ा गया है। यह घटना कटघर थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र की बताई जा रही है, जहां दो युवक अन्य छात्रों की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए। इस घटना से शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और खूपचंद्र इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई हो सकती है।

दूसरे छात्र के बदले दे रहे थे परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए सॉल्वरों में से एक का नाम समीर राजपूत है जो कौशल नाम के छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था, जबकि दूसरा आरोपी भीकू पाल है, जो प्रदीप की जगह पेपर हल कर रहा था। बताया जा रहा है कि भीकू पाल खुद इसी कॉलेज का 12वीं का छात्र है। जांच के दौरान पता चला कि समीर राजपूत का फोटो परीक्षा पहचान पत्र पर ऊपर से चिपकाया गया थी जिससे उसकी असली पहचान छुपाई जा सके।

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि, हाई स्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान यह सूचना मिली कि दो व्यक्ति अन्य छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे हैं। जब उनके हस्ताक्षरों का मिलान किया गया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने समीर राजपूत और भीकू पाल को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

प्रिंसिपल के खिलाफ भी हो सकती है कार्रवाई

इस मामले में खूपचंद्र इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह एक संगठित सॉल्वर गैंग का हिस्सा हो सकता है जो परीक्षा में नकल कराने के लिए सक्रिय है। इस मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। UP News

MLC ने विधान परिषद में उठाया गंभीर मुद्दा, कहा-अगर किसानों को नहीं दिया मुआवजा तो…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post