UP News : तस्कर की अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्ति प्रशासन का कब्जा

08 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:52 AM
bookmark
UP News : गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर में मादक पदार्थों के एक तस्कर द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

UP News

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गौरव कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर मोहल्ले में मादक पदार्थों के तस्कर सरफराज अंसारी की 322 वर्ग मीटर की जमीन को गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को कुर्क कर लिया गया। इस जमीन की कीमत 2.52 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि अंसारी पर गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप है। उस पर शहर कोतवाली और जंगीपुर थाने में दो-दो तथा दिलदारनगर थाने में एक मुकदमा दर्ज है। उसने अवैध रूप से कमाए गए धन से नूरुद्दीनपुर मोहल्ले में 322 वर्ग मीटर की जमीन खरीदी थी। कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने रविवार को मौके पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई पूरी की।

IP Women’s College : कॉलेज में यौन उत्पीड़न, महिला आयोग ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

06 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:40 AM
bookmark

UP News : मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

UP News

चरथावल के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कसियारा गांव में दो सगी बहनें अनुष्का (12) व अवनी (10) हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयीं।

उन्होंने बताया कि अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यह घटना तब हुई जब दोनों बहनें खेत में घास लेने गयी थीं, जहां खेत में गिरे टूटे तार की चपेट में आ गयीं।

इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की।

Indore Temple Accident : नींद से जागा प्रशासन, मूर्तियां दूसरे मंदिर में स्थापित

Tamil Nadu : कलाक्षेत्र का नृत्य शिक्षक यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

Gujrat Temple : गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर : जहां जाना किसी सौभाग्य से कम नहीं

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : स्कॉर्पियो की टक्कर से मां-बेटी समेत तीन की मौत, चार घायल

Kanpur News : स्कॉर्पियो की टक्कर से मां-बेटी समेत तीन की मौत, चार घायल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Apr 2023 03:39 PM
bookmark
Kanpur News : कानपुर। यूपी के महोबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कानपुर-सागर हाईवे पर सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। स्कॉर्पियो व कार की भिड़ंत में मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा हाईवे पर यूपी-एमपी की सीमा पर ऊजरा पावर हाउस के पास हुआ।

Kanpur News :

आमने सामने भिड़े दोनों वाहन शहर के मिलकीपुरा निवासी हल्कू सेन की पुत्री पूजा सेन (28) गर्भवती थी। डिलीवरी कराने के लिए मां गुड्डो सेन (55) व चालक देवेंद्र कार से मध्य प्रदेश के छतरपुर अस्पताल जा रहे थे। हाईवे पर ऊजरा पावर हाउस के पास सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर हुई सभी मौतें प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार भिड़ंत इतनी तेज़ हुई कि दोनों वाहनों में सवार लोग अंदर ही फंस गए। कार सवार गुड्डो सेन, उसकी पुत्री पूजा और चालक देवेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो सवार चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में मां-बेटी समेत तीन की मौत से मोहल्ले में मातम छा गया। परिजनों में रोना-पीटना मचा रहा। पुलिस कर रही हादसे की जांच सूचना पर पहुंची मध्य प्रदेश के गढ़ी मलहरा थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। हादसा मध्य प्रदेश क्षेत्र में होने के चलते वहां की पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक है। तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। हादसे की जांच की जा रही है।

Political : कांग्रेस नेताओं का सूरत जाना कोर्ट पर अनुचित दबाव बनाने की कोशिश : रीजीजू