Kanpur Fire Accident : उत्तर प्रदेश में कानपुर के बांसमंडी के पांच कांप्लेक्स में गुरुवार रात लगी आग पर 72 घंटे बाद रविवार करीब रात एक बजे काबू पा लिया गया है। रविवार सुबह पांच बजे हमराज कांप्लेक्स के पिछले हिस्से सुपर हमराज और हमराज फेज-2 में लपटें उठीं तो पता चला कि करीब 550 और दुकानों में भी आग सुलग रही है। सुबह 10 बजे के करीब एआर टावर की चौथी मंजिल के पिछले हिस्से में आग दोबारा जलने लगी। पांचों कांप्लेक्स की 800 में से 600 दुकानें जलने की जानकारी बीते शनिवार तक सामने आई थी। लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 1150 हो गई है। बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी वहां पहुंचकर व्यापारियों से बातचीत कर चिंता जताई थी।
Kanpur Fire Accident :
NDRF- SDRF और 170 दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
इस आग की शुरुआत जहाँ से हुयी थी उसके बगल में अरजन टावर, मसूद कांप्लेक्स, हमराज कांप्लेक्स और नफीस टावर भी इसकी चपेट में आ गए थे। यहां रेडीमेड कपड़ों की थोक दुकानें और गोदाम बने हैं। आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 60 सदस्य, 170 दमकल कर्मी, चार हाइड्रोलिक फायर लिफ्ट व दमकल की 55 गाडि़यां लगाई गई थीं। अलग-अलग मंजिलों में भड़क रही आग ने दमलकर्मियों की चिंता बढ़ा रखी थी।
2500 करोड़ का हुआ नुकसान
उत्तर प्रदेश गारमेंट ट्रेडर्स एंड मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे के मुताबिक़, 2500 करोड़ रुपये के रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए। नफीस टावर की दूसरी मंजिल पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को खाली करा लिया गया है। कांप्लेक्स के पिछले हिस्से में रहने वाले पांच-छह परिवारों से घर भी खाली कराए गए हैं। बांसमंडी चौराहा से सटे एआर टावर में गुरुवार रात डेढ़ बजे आग लगी थी।