Site icon चेतना मंच

मेट्रो में सफर करने वाले ध्यान दें! देर से चल रही है लाइफलाइन

Delhi Metro

Delhi Metro

Delhi Metro : सुबह-सवेरे उठकर ऑफिस जाने के लिए मेट्रो में सफर करने वालों के लिए DMRC ने एक बड़ी अपडेट दी है। दरअसल Delhi Metro की Blue Line पर सफर करने वाले यात्रियों को आज (बृहस्पतिवार) को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या मोती नगर से कीर्ति नगर के बीच सिग्नल के वायर की चोरी के कारण उत्पन्न हुई है। इसके चलते मेट्रो का परिचालन देरी से हो रहा है, जिससे यात्रियों को दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन में सफर करने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

DMRC ने दी अपडेट

दिल्ली मेट्रो के एलिवेटेड कारिडोर पर सिग्नल चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती हुई नजर आ रही है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बताया कि सिग्नल वायर चोरी के कारण मेट्रो ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं और यह स्थिति पूरे दिन जारी रहेगी। DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि, वे यात्रा करने से पहले से प्लानिंग कर लें उसके बाद यात्रा करें। इसके अलावा ब्लू लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विकल्प के तौर पर मजेंटा लाइन की सेवा भी उपलब्ध है, खासकर द्वारका और उत्तम नगर से नोएडा जाने वालों के लिए।

यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी

Blue Line दिल्ली और एनसीआर के दो बड़े शहरों-द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली को जोड़ता है, और यह क्षेत्र दिल्ली मेट्रो का एक बिजी कॉरिडोर है। इसलिए इस समस्या का असर बड़ी संख्या में यात्रियों पर पड़ने की संभावना है। हालांकि DMRC का कहना है कि इस समस्या को रात के समय ठीक किया जाएगा लेकिन दिन के समय मेट्रो की सेवाओं में देरी होने ही संभावना है।

कई दिनों बाद नोएडा वासियों ने ली राहत की सांस, जानें कितना है AQI?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version