Noida News : नोएडा में कई दिनों बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा गया है। ऐसे में नोएडा वासियों ने कई दिनों बाद साफ हवा में सांस ली। आज सुबह (बुधवार) 9 बजे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 132 दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यह 268 अंक तक पहुंच गया था। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, हवा की गति में वृद्धि और तेज धूप के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक AQI में इसी तरह सुधार देखने को मिल सकता है।
दिनभर निकल रही है तेज धूप
नोएडा में बुधवार दिन के समय हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी गई। गुरुवार को भी नोएडा में हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच देखी जा रही है जो कि प्रदूषक कणों के फैलाव को तेज कर रही है। इसके कारण प्रदूषण में कमी आई है और हवा में सुधार हुआ है। सुबह के समय कोहरा भी नहीं दिखाई दे रहा है। दिनभर तेज धूप निकल रही है। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव तेज हुआ है जिससे हवा काफी हद तक साफ हुई है।
7 दिसंबर तक तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो दिनों में मौसम के इन्हीं कारकों के बने रहने की संभावना है। नोएडा में सात दिसंबर तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है, इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है। इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते नोएडा एनसीआर के इलाकों में आठ दिसंबर से मध्यम कोहरा नजर आने लगेगा। Noida News