Delhi News : दिल्ली की सड़कों पर DTC बसों के ब्रेकडाउन के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने क्विक रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया है। ये टीमें ब्रेकडाउन की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर बसों को कम से कम समय में सड़क से हटाने का कार्य करेंगी, जिससे यातायात बाधित न हो और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
खास हॉटस्पॉट्स पर टीमें की गई तैनात
DTC प्रबंधन ने नई क्विक रिस्पॉन्स नीति लागू की है जिसके तहत, बसें लंबे समय तक सड़क पर खड़ी न रहें इसके लिए खास हॉटस्पॉट्स पर टीमें तैनात की गई हैं।ब्रेकडाउन की सूचना कंट्रोल रूम में बने स्पेशल डैशबोर्ड के जरिए तुरंत मिल सकेगी। इसके अलावा डिपो मैनेजर, मेंटेनेंस टीम और क्विक रिस्पॉन्स टीमें आपस में तुरंत संपर्क कर बस को हटाने की प्रक्रिया को तेज करेंगे। रिकवरी वैन और बाइक पर तैनात मेंटेनेंस टीमें मौके पर जल्दी पहुंचेंगी, जिससे बसों को कम से कम समय में हटाया जा सके।
ब्रेकडाउन हटाने का समय होगा कम
वर्तमान में किसी बस के सड़क पर खराब होने के बाद उसे हटाने में औसतन 1 घंटा 10 मिनट का समय लगता है। DTC अधिकारियों का दावा है कि क्विक रिस्पॉन्स टीमों की तैनाती के बाद यह समय 25 से 30 मिनट तक कम हो जाएगा। इससे जाम की समस्या में भारी कमी आएगी और दिल्ली की सड़कों पर यातायात सुचारू रहेगा। बता दें कि, दिल्ली में हर दिन सैकड़ों DTC बसें चलते-चलते अचानक खराब हो जाती हैं। खासतौर पर पीक आवर्स में व्यस्त सड़कों पर बसों का रुकना भारी ट्रैफिक जाम का कारण बनता है।
गृह मंत्री की बैठक के बाद हुआ फैसला
पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर हुई बैठक में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद DTC प्रबंधन ने क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैनात करने का फैसला लिया। इस दौरान पिछले 3 महीने के ब्रेकडाउन का विश्लेषण कर ऐसे हॉटस्पॉट्स को चिह्नित किया गया, जहां बसें अक्सर खराब होती हैं। बताया जा रहा है कि, जल्द ही इन हॉटस्पॉट्स पर रिकवरी वैन तैनात की जाएंगी, ताकि वे तुरंत मौके पर पहुंचकर बसों को हटा सकें। इसके अलावा मेंटेनेंस टीमों को बाइक पर तैनात किया जाएगा, ताकि वे भारी जाम में भी आसानी से पहुंच सकें।
लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
DTC की इस नई पहल से दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी। खासकर ऑफिस टाइम और व्यस्त मार्गों पर लोगों को राहत मिलेगी। अब ब्रेकडाउन होने की स्थिति में बसें तेजी से हटाई जाएंगी जिससे न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि यात्रियों और आम लोगों के लिए भी सफर सुगम बनेगा। Delhi News
होली पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई, 7,230 चालान काटे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।