Greater Noida News : महापंचायत में एकत्र हुए हजारों पीड़ित किसान, किया जोरदार प्रदर्शन

WhatsApp Image 2023 05 02 at 4.58.06 PM
Greater Noida News: Thousands of aggrieved farmers gathered in the Mahapanchayat, demonstrated strongly
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 May 2023 10:32 PM
bookmark
   अमन भाटी Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) पर पीड़ित किसानों द्वारा किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी है। आज हजारों पीड़ित किसानों द्वारा प्राधिकरण पर एकत्र होकर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें 39 गावों के पीड़ित किसान सम्मिलित हुए। धरने में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अधिक संख्या में उपस्थित है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। ट्रैक्टर ट्रॉली से महापंचायत में आएंगे हजारों पीड़ित किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 7 दिनों से महापड़ाव डाला गया है। 2 दिन से हो रही रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं के समक्ष भी किसान डटे हुए हैं। जब तक उनकी मांगे जिसमें 10 परसेंट आबादी प्लाट, आबादियों की लीज बैक  सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, साढे 17% प्लाट, कोटा न्यूनतम प्लाट साइज 120 वर्ग मीटर एवं अन्य मांगों पूरी नहीं हो जाती तब तक किसानों द्वारा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आज प्राधिकरण पर किसानों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों पीड़ित किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचे है। प्राधिकरण के खिलाफ किसानों में भारी रोष किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि 10% प्लाट देने से मना कर दिया है। इसी तरह प्राधिकरण के अधिकारियों ने चुपके से साजिश कर किसानों का साढे 17% प्लाट के आरक्षण में मिलने वाला तोता कर दिया है। न्यूनतम प्लाट का साइज 40 मीटर होता था उससे पहले 150 मीटर होता था उसे खत्म कर दिया है। इसी तरह पुनर्वास के लिए दिए जाने वाला 6% आबादी प्लॉट का प्रावधान भी खत्म कर दिया है। किसानों में इस बात को लेकर भारी रोष है। किसान आर पार की लड़ाई के मूड में है।

Nagar Nikay Chunav: प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रख देती है : योगी आदित्यनाथ

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : डीएम ने जग शांति उदयन घर बालिका का किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Image 2023 05 02 at 1.03.40 PM 1
Greater Noida News : DM did surprise inspection of Jag Shanti Udyan Ghar girl child
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:31 AM
bookmark
  अमन भाटी Greater Noida News : डीएम ने गामा फर्स्ट स्थित  स्वैच्छिक संगठन जग शांति उदयन घर बालिका का औचक निरीक्षण किया। यह उदयन घर महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत पंजीकृत है। उन्होने वहां पर आवासित बालिकाओं और महिला कर्मचारियों से वार्ता करते हुए वहां की मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में गहन जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जग शांति उदयन घर बालिका मानकों के अनुरूप संचालित होता पाया गया। डीएम ने इस अवसर पर जग शांति उदयन घर बालिका में  संचालित विभिन्न वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के संबंध में बहुत ही गहनता के साथ जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Greater Noida News :

  जन कल्याणकारी कार्यक्रम और योजनाएं की जा रही है संचालित उन्होंने कहा कि ऐसे बालक-बालिकाओं के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रम एवं लाभार्थीपरक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उनका लाभ संबंधित अधिकारीगण ऐसे सभी स्वैच्छिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वहां पर आवासित बालक-बालिकाओं को संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं से लाभान्वित कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के.सी. विरमानी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी उपस्थित रहे।

UP News : युवाओं को पता है तमंचे का दुष्परिणाम: इसलिए हाथों में है टैबलेट- सीएम योगी

अगली खबर पढ़ें

Noida News : नोएडा के पहले आवासीय सेक्टर-11 की दुर्दशा

Sector 1
Noida News : Ghumta Aaina
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:29 AM
bookmark
-अंजना भागी

Noida News : 'शहर में 'घूमता आईना' चेतना मंच का एक विशेष अभियान हैं। इस अभियान के तहत हम नोएडा शहर के प्रत्येक सेक्टर की समस्याओं को पाठकों के साथ ही साथ शासन व प्रशासन तक पहुंचाते हैं। इसी अभियान के तहत आज शहर में घूमता आईना पहुंचा है नोएडा के आवासीय सेक्टर-11 में। आप भी पढ़ें सेक्टर-11 की विशेषताओं व समस्याओं के विषय में ।

Noida Sector-11नोएडा का सेक्टर-11 सबसे पहला आवासीय सेक्टर है। यह नोएडा शहर के उत्तर पश्चिम में स्थित है। नोएडा क्षेत्र में कम घनत्व वाले आवासों के साथ सबसे छोटे आवासीय समूहों में से एक है। इस सेक्टर की जनसंख्या लगभग 5000 है। इस सैक्टर में 10 ब्लॉक हैं। जिसमें कुल मिलाकर 6 पार्क तथा 120 मीटर लंबी और 6 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट है। सेक्टर-11 में मुख्यत: नौकरीपेशा तथा व्यापारी निवास करते हैं। यह दिल्ली को छूता बहुत ही शांत, ग्रीन और साफ सुथरा सैक्टर होने के कारण नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टरों के किए गए वर्गीकरण में सी कैटेगरी में आता था। लेकिन नोएडा के युवा होने के साथ-साथ इसकी सही देखभाल न हो पाने के कारण आज यह सेक्टर चौथी कैटेगरी 'डी' में शुमार हो गया है।

Noida News :

सेक्टर-11 को नोएडा प्राधिकरण द्वारा पहले औद्योगिक रूप में विकसित किया गया था। बाद में प्राधिकरण ने इस सेक्टर को दो भागों में बांट दिया। औद्योगिक तथा रिहायशी इकाइयों में। रिहायशी इकाई में लगभग 550 प्लॉट हैं। नोएडा के रिहायशी सेक्टरों को प्राधिकरण ने प्राय: बड़े-बड़े पार्क दिये हैं। लेकिन सेक्टर-11 में ऐसा नही है। यहां एच ब्लॉक जिसमें लगभग 70 प्लॉट हैं। सभी घर मल्टीस्टोरी बने हुए हैं। इनके लिए एक मध्यम साइज का पार्क है। के- ब्लॉक जिसमें 80 प्लॉट हैं के बीच में भी एक मध्यम साइज पार्क है। एल और पी के दो-दो ब्लॉक हैं। दोनों में छोटे और मीडियम साइज़ के पार्क हैं।

बात समस्याओं की ! अन्य आवासीय सेक्टरों की तरह से ही सेक्टर-11 में भी ढ़ेर सारी समस्याएं हैं। यहां के नागरिकों का मत है कि सेक्टर की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई विभाग का गंदा नाला है। इस नाले के कारण सैक्टर के एस, पी व टी ब्लॉकों में तो हवा के रुख के साथ बदबू ही फैली रहती है और हमेशा बीमारियां ही पनपती रहती हैं। सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था भी एक बड़ा मुद्दा है। इतना ही नहीं सेक्टर के बीच में खुला हुआ मेट्रो अस्पताल भी सेक्टरवासियों के जी का जंजाल बना हुआ है। पार्क छोटे, पब्लिक ज्यादा इसलिए इनका रख-रखाव भी एक बड़ी समस्या है तो कुछ नागरिकों के लिए आवारा कुत्ते समस्या बने हुए हैं। सेक्टर की समस्याएं पूछने पर श्रीमती अनीता फ्रेंकलिन कहती हैं कि उनके घर के सामने से बहने वाले नाले तथा बारात घर वाले नाले से पूरे पी ब्लॉक की सामने वाली लाइन में शाम को बदबू आती है। पी तथा आर ब्लॉक के निवासियों को यहां बने स्कूल में आने वाली गाडिय़ों से काफी परेशानी है। यहां पर लोग स्कूल और हॉस्पीटल की वजह से गाडिय़ां पार्क करके चले जाते हैं जिसके कारण सुबह और शाम सेक्टरवासियों को परेशानी होती है।

[caption id="attachment_86254" align="aligncenter" width="945"]Noida News : The plight of Noida's first residential Sector-11 Noida News : The plight of Noida's first residential Sector-11[/caption]

सेक्टर के निवासी अशोक रस्तोगी के मुताबिक मेट्रो हॉस्पीटल में आने वाले लोग अपनी गाडिय़ां इधर-उधर यहां तक कि लोगों के घरों के सामने भी खड़ी कर देते हैं जिससे कई बार स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है।

सेक्टरवासी प्रवीण जयरथ के अनुसार अस्पताल ने पूरा एल ब्लॉक घेर रखा है। दिन-रात आने वाली एम्बुलेंस के बजते सायरन से यहां रहने वाले सीनियर सिटीजन को भारी परेशानी होती है।

हॉस्पीटल के ठीक पीछे रहने वाले बृजगोपाल शर्मा ने बताया कि एल, एम, जे व आई ब्लॉक में बने नाले हमेशा पानी से भरे रहते हैं। यहां मच्छर काफी संख्या में पनपते हैं। सेक्टर में रहने वाले चन्द्रेश शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने उनके घर के सामने अपनी गाड़ी पार्क कर दी। काफी मशक्कत के बाद वहां से गाड़ी हट पाई। सेक्टर में एल ब्लॉक तथा एच ब्लॉक मार्केट है जहां कई खाने-पीने के रेस्टोरेंट हैं।

एच ब्लॉक मार्केट में नोएडा प्राधिकरण ने दुकानें आवंटित की हैं, लेकिन शाम के समय माहौल बदल जाता है। सडक़ पर रेहड़ी पटरी वाले दुकान सजा लेते हैं और बाहर के सेक्टरों से आकर लोग यहां गाडिय़ां लगाकर खाने-पीने लगते हैं। कई बार असामाजिक तत्व भी अपनी गाड़ी खड़ी करके गाडिय़ों में ही शराब पीते हैं।

सेक्टरवासियों ने बताया कि यहां बने बारातघर के पीछे ग्रीन बेल्ट है। इस ग्रीन बेल्ट के आधे हिस्सों पर एक बाबा ने कब्जा कर  रखा है। ग्रीन बेल्ट के पेड़ गायब हैं औैर गाय बंधी हुर्ई है जहां  दूध बिकता है। यहां असामाजिक तत्व भी दीवार फांदकर कभी भी घुस आते हैं जिससे सेक्टर की सुरक्षा खतरे में रहती है।

बी.एस. शर्मा के अनुसार आर ब्लॉक इन दिनों बदहाल हैं। एक ओर इंडस्टी है दूसरी ओर स्कूल और तीसरी ओर डिस्पेंसरी। एस ब्लॉक में तो बच्चे और सीनियर सिटीजन सुबह-शाम हैवी ट्रैफिक के कारण सेक्टर में निकलने तक से डरते हैं क्योंकि दिल्ली का लगभग सारा ट्रैफिक इन्हीं के घरों के सामने से गुजरता है।

एच ब्लॉक में रहने वाली सुषमा नेब ने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या भी इस सेक्टर के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गयी है। सेक्टरवासी ऊषा बसंल, रेखा सिंह, बीना व स्नेहलता ने बताया कि अक्सर पार्कों में घूमने के दौरान आवारा कुत्ते लोगों को काट लेते हैं।

सेक्टर ग्यारह आरडब्लूए टीम के पदाधिकारी (अध्यक्ष) वी डी शर्मा, (महासचिव तथा वाईस प्रेसीडेंट) हीरा लाल गुप्ता। (सीनियर प्रेसीडेंट) प्रदीप अग्रवाल, (सह सचिव) विपुल शर्मा, अंजना भागी (कोषाध्यक्ष) एस सी अग्रवाल। रामचंदर, के पी शर्मा, प्रवीण कुमार, राजीव मल्होत्रा, अनिल शर्मा, गजेंद्र मोहन शर्मा, कुंवर सिंह, संजय वर्मा, सतीश कुमार और सुबह मिश्रा ने बताया कि सेक्टर में उक्त समस्याओं का समाधान हो जाए तो सेक्टरवासियों के लिए बड़ी राहत होगी।

Noida Latest News : करंट लगने से मजदूर की मौत