Noida News : ओएसडी को सौंपा पत्र

Photo 6 1 e1673335234758
Noida News : Letter handed over to OSD
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:40 AM
bookmark
Noida News : भारतीय किसान यूनियन (अजगर) ने सीईओ नोएडा के नाम एक पत्र विशेष कार्य अधिकारी प्रसून द्विवेदी को सौंपा। पत्र सौंपने के बाद यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में भी किसानों के कार्य/ लाभ  को लेकर ज्ञापन के माध्यम से  सीईओ को अवगत कराया गया है लेकिन 3-6 वर्ष गुजर जाने के बावजूद  किसानों के अधिकार /कार्य /लाभ को दिए जाने के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को भी रोक कर रखा गया है जिससे किसानों /बारिशो को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। शिक्षा स्वास्थ्य एवं निवास के लिए स्थिति बदतर हो गई है कोई रोजगार भी नहीं कर पाए हैं। अतिक्रमण के नाम पर सीईओ ने सभी मूल काश्तकारों /वारिसों के 5त्न के आवासीय भूखंड या 5 प्रतिशत आवासीय भूखंड के बदले मुआवजा एवं कोर्ट के आदेश 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड के बदले समतुल्य धनराशि आदि किसी अन्य खसरा नंबर पर मूल आबादी पर अतिक्रमण बताकर रूके हुए हैं।

Noida News :

इस अवसर पर शर्मा यादव, बाबूराम फौजी श्याम सिंह, राजेश उपाध्याय, अरुण प्रधान, उधम सिंह, मनोज, मुकेश, अतुल प्रधान, सुबे यादव, मुकेश बीडीसी, अजय मलिक, पुरुषोत्तम शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : आरोही फाउंडेशन ने गरीबों को बांटा कम्बल

Photo 4 5
Noida News: Aarohi Foundation distributed blankets to the poor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:29 AM
bookmark
Noida News : आरोही फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गतदिवस दिल्ली के अपार्टमेंट के सामने झोपड़ी के गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए शहर में इस कड़ाके की ठंड से चलते गरीबों वह असहाय को काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है। ठंड में गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए गरीबों को कंबल वितरित कराया गया।

Noida News :

इस मौके पर आरोही फाउंडेशन के पदाधिकारी गन के राष्ट्रीय, अध्यक्ष आरती  प्रदेश अध्यक्ष, प्रियंका महिला उपाध्यक्ष, पिंकी राष्ट्रीय सचिव, रंजीत गुप्ता संयुक्त सचिव, सोनू कोषा अध्यक्ष, मनोहर कुमार गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, प्रेम कुमार मंडल प्रचार सचिव, देवेश गुप्ता, खुर्शीद आलम, विक्की वीरेंद्र, सहयोग शिवरमन, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Noida news : वाहन चोर पकड़ा, स्कूटी, ऑटो व बाइक बरामद

Arrest 2
Noida news: Vehicle thief caught, scooty, auto and bike recovered
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 06:05 PM
bookmark
Noida news : थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया है। इनके पास से चोरी की स्कूटी, ऑटो व केटीएम बाइक बरामद हुई है।

Noida news :

थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास स्कूटी सवार युवक व किशोर को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मांगने पर दोनों स्कूटी के कागजात नहीं दिखा पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूल क्या कि उक्त स्कूटी चोरी की है। उन्होंने यह स्कूटी गत दिनो थाना क्षेत्र से चोरी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर बल्लभगढ़ हरियाणा से चोरी किया गया एक ऑटो व दिल्ली के उत्तम नगर से चोरी की गई केटीएम बाइक भी बरामद की गई है। पकड़े गए नरेश के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है।