Delhi News: प्राथमिकता से हो सांसदों, विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमों का निस्तारण : हाईकोर्ट

31 6
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:42 AM
bookmark

Delhi News : नई दिल्ली। हाईकोर्ट दिल्ली ने बृहस्पतिवार को निचली अदालतों को पूर्व तथा मौजूदा सांसदों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों पर प्राथमिकता से फैसला करने का निर्देश दिया।

Delhi News

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम की पीठ ने ऐसे मामलों को निपटाने की दर पर विचार करने के बाद यह निर्देश दिया।

अदालत संसद सदस्यों और विधानसभा सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामलों के निस्तारण के संबंध में स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई कर रही थी।

इसने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि मामलों के निस्तारण की दर बहुत कम है। निस्तारण लगभग शून्य है।

पीठ ने कहा कि दिसंबर 2022 के लिए स्थिति रिपोर्ट पर सावधानीपूर्वक गौर करने के बाद और मामलों के लंबित रहने पर विचार करते हुए विशेष अदालतों तथा अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालतों को मौजूदा तथा पूर्व सांसदों/विधायकों से जुड़े मामलों के निस्तारण को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया जाता है।

अदालत ने अपने रजिस्ट्रार जनरल से तीन दिन के भीतर विशेष अदालतों को यह निर्देश देने के लिए कहा।

उच्च न्यायालय ने अक्टूबर 2020 में उच्चतम न्यायालय के उस निर्देश पर स्वत: संज्ञान कार्यवाही शुरू की थी जिसमें सभी उच्च न्यायालयों को सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की निगरानी करने के लिए कहा गया था। इस मामले पर अगली सुनवाई अब चार मई को होगी।

Pratapgarh : गंडासे से काटकर की पत्नी की हत्या, पति ने काट ली अपनी भी नस

अपने ही देश में बेगाने इंडियंस, 2.25 लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

CGST के सहायक आयुक्त के परिसर से मिले 42 लाख, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज

30 7
CGST
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:53 PM
bookmark

CGST : नई दिल्ली। केन्द्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) के सहायक आयुक्त, गांधीधाम के परिसरों की तलाशी के दौरान सीबीआई ने 42 लाख रुपये नकद, महंगी घड़ियां और गहनों के अलावा करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि अधिकारी के खिलाफ कथित रूप से 3.71 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज है।

CGST Assistant Commissioner

उन्होंने बताया कि सीजीएसटी, गांधीधाम के सहायक आयुक्त महेश चौधरी और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बृहस्पतिवार को राजस्थान और गुजरात में परिसरों की तलाशी ली जहां भारी मात्रा में नकदी, गहने और करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्तियों के दस्तावेज मिले।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐसा आरोप है कि आरोपी ने आय के ज्ञात स्रोतों से इतर भारी मात्रा में नकदी, बैंक जमा, चल-अचल संपत्तियों के रूप में 2017 से 2021 के बीच संपत्तियां अर्जित की हैं। यह सारा धन उसके और परिवार के सदस्यों के नाम पर है जिसकी कीमत करीब 3.71 करोड़ रुपये है।’’

Andhra Pradesh : फैक्ट्री में तेल टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 7 लोगों की मौत

Pratapgarh : गंडासे से काटकर की पत्नी की हत्या, पति ने काट ली अपनी भी नस

अपने ही देश में बेगाने इंडियंस, 2.25 लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

NATIONAL NEWS: इंटरनेट SHUTT DOWN, संसदीय समिति ने की दूरसंचार विभाग की खिंचाई

02 12 2021 internet subsidy trai 22257643
NATIONAL NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
NATIONAL NEWS:  नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने बार-बार इंटरनेट को बंद करने के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए दूरसंचार विभाग की खिंचाई की है। समिति ने कहा है कि दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट को बंद करने संबंधी (शटडाउन) मामलों का कोई ब्योरा नहीं रखा और साथ ही उसकी कई सिफारिशों पर कदम नहीं उठाया।

NATIONAL NEWS

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में ‘दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं का निलंबन और उसके प्रभाव’ पर रिपोर्ट लोकसभा में रखी। समिति ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि वह गृह मंत्रालय के साथ मिलकर इंटरनेट को बंद करने के बाद उसे हटाने की प्रक्रिया पर काम करे। समिति ने ‘शटडाउन’ का लेखा-जोखा नहीं रखने पर दूरसंचार विभाग और गृह मंत्रालय के तर्कों को खारिज करते हुए कहा कि वह यह नहीं बोल सकता कि ‘पुलिस और कानून व्यवस्था सरकार के विषय हैं और इंटरनेट का निलंबन अपराध के दायरे में नहीं आता है। समिति ने कहा कि इंटरनेट बंदी के सभी मामलों का केंद्रीयकृत डाटाबेस दूरसंचार विभाग, गृह मंत्रालय के पास उसी तर्ज पर रखा जाना चाहिए जैसे गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) अपराधों पर नियमित आधार पर सूचना जुटाता है। इनमें सांप्रदायिक दंगे भी शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जून, 2012 से मार्च, 2021 के बीच देशभर में सरकार द्वारा 518 बार इंटरनेट को बंद किया गया। यह दुनिया में इंटरनेट को ब्लॉक करने का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। हालांकि, दूरसंचार विभाग और गृह मंत्रालय के पास इन आंकड़ों की पुष्टि का कोई तंत्र नहीं है। उनके पास राज्यों द्वारा इंटरनेट को बंद करने आदेशों का कोई ब्योरा नहीं है। समिति ने दूरसंचार विभाग और गृह मंत्रालय को देशभर में इंटरनेट बंद करने के आदेशों को डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है।

DELHI NEWS: इमारत की पहली मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत