Delhi Weather Update : दिल्ली में छाया घना कोहरा, 39 ट्रेनें प्रभावित

05 9
Delhi Weather Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 04:05 PM
bookmark
Delhi Weather Update : नयी दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई।

Delhi Weather Update

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 39 ट्रेन एक घंटे से साढ़े पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं। उपग्रह तस्वीरों में पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत दिखाई दे रही है। दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन शीतलहर का दौर जारी रहा था और कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित रहा। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि पालम वेधशाला में रविवार रात साढ़े आठ बजे से सोमवार शाम साढ़े चार बजे के बीच दृश्यता 1,000 मीटर से कम ही दर्ज की गई। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर की स्थिति में कमी आई है।

Sakat Chauth 2023 : सकट चौथ व्रत आज, जानें मुहूर्त, पूजा विधि

Joshimath Disaster : जोशीमठ में हालात परखने को केंद्र के अफसरों ने की सीएम धामी से मुलाकात

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Big News : दिल्ली में मंगलवार से बीएस-3 पेट्रोल, बीएस-4 डीजल वाहनों पर अस्थायी रोक

Capture12
AQI News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 02:00 AM
bookmark
Big News : नई दिल्ली। दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चार पहिया वाहनों के परिचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।

Big News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों-शांत हवा और कम तापमान के चलते गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। प्रदूषण के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से जुड़े इलाकों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाहनों पर प्रतिबंध मंगलवार से लागू होगा, क्योंकि वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। हम पर्यावरण विभाग के साथ स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, फिलहाल शुक्रवार तक प्रतिबंध रहने की संभावना है। अगर हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है, तो शुक्रवार से पहले भी प्रतिबंध हटाया जा सकता है। राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 371 था, जो सोमवार को शाम चार बजे 434 पर चला गया। एक्यूआई को 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

National Politics : जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाएंगे:रसूल

 
अगली खबर पढ़ें

Covid-19 : दिल्ली सरकार की दरियादिली, अब तक 30 करोड़ दिये

Capture10 1
Covid-19
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 01:19 AM
bookmark
Covid-19 : दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले तीन लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। यह दिल्ली सरकार की दरियादिली ही तो हैं जिसने अब तक कोविद में जान गंवाने वाले 30 परिवारों को तीस करोड़ दे चुकी है।

Covid-19

उप मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड योद्धाओं के परिवार के इस दुख की भरपाई किसी राशि से नहीं हो सकती, लेकिन उनके परिवार को इस राशि से सम्मानित जीवन जीने का अवसर जरूर मिलेगा बयान में कहा गया है कि दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर में काम करने वाले प्रेम बाबू, बस मार्शल रवींद्र सिंह और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक सतनाम सिंह की कोविड रोगियों की सेवा करते हुए महामारी के दौरान जान चली गयी थी। सिसोदिया ने कहा, दिल्ली के कोविड योद्धाओं ने महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से काम किया और अपने जीवन की परवाह किये बिना मानवता तथा समाज की रक्षा के लिए जान न्योछावर कर दी। दिल्ली सरकार उनकी भावना को सलाम करती है। उप मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड योद्धाओं के परिवार के इस दुख की भरपाई किसी राशि से नहीं हो सकती, लेकिन उनके परिवार को इस राशि से सम्मानित जीवन जीने का अवसर जरूर मिलेगा। दिल्ली सरकार इससे पहले 30 से अधिक कोविड योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि सौंप चुकी है।

Corona News : कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.5 स्वरूप का नया मामला मिला