MCD Election : एमसीडी चुनाव : कांग्रेस ने फेंका नया पासा

Anil chaudhary 1 final
MCD Election: Congress throws new dice
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2022 10:23 PM
bookmark
MCD Election : नई दिल्ली। एमसीडी का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती हैं। चुनाव में अब कांग्रेस ने नया पासा फेंका है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बुधवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों में सत्ता में आने पर वह निजी आवासीय इमारतों का बकाया माफ कर देगी।

UP Crime News गाजियाबाद से अगवा बच्ची का शव बुलंदशहर से हुआ बरामद

पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने ‘हाउस टैक्स-पिछला माफ, अगला हॉफ’ अभियान शुरू करते हुए कहा कि उनकी पार्टी संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की कमी करेगी।उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ने दिल्ली में गृहकर के नाम पर नागरिकों को लूटा और धमकाया। हम एक महीने के भीतर निजी आवासीय भवनों की बकाया राशि माफ कर देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मकान से वर्तमान संपत्ति कर के आधे से अधिक का भुगतान नहीं लिया जाये।

MCD Election :

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली इकाई एक नगर निगम मूल्यांकन समिति का गठन करेगी, जो एमसीडी के तहत कॉलोनियों को फिर से वर्गीकृत करेगी और यूनिट क्षेत्र की दरें उन सड़कों की श्रेणी के आधार पर तय की जाएंगी जहां संपत्तियां स्थित हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी बस्तियों में नागरिक बुनियादी ढांचे और सेवाओं के बुनियादी मानकों को भी सुनिश्चित करेंगे और विशिष्ट संपत्ति पहचान कोड (यूपीआईसी) परियोजना को सुदृढ़ करेंगे।दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।
अगली खबर पढ़ें

MCD Election : एमसीडी चुनाव : कांग्रेस ने फेंका नया पासा

Anil chaudhary 1 final
MCD Election: Congress throws new dice
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2022 10:23 PM
bookmark
MCD Election : नई दिल्ली। एमसीडी का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती हैं। चुनाव में अब कांग्रेस ने नया पासा फेंका है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बुधवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों में सत्ता में आने पर वह निजी आवासीय इमारतों का बकाया माफ कर देगी।

UP Crime News गाजियाबाद से अगवा बच्ची का शव बुलंदशहर से हुआ बरामद

पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने ‘हाउस टैक्स-पिछला माफ, अगला हॉफ’ अभियान शुरू करते हुए कहा कि उनकी पार्टी संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की कमी करेगी।उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ने दिल्ली में गृहकर के नाम पर नागरिकों को लूटा और धमकाया। हम एक महीने के भीतर निजी आवासीय भवनों की बकाया राशि माफ कर देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मकान से वर्तमान संपत्ति कर के आधे से अधिक का भुगतान नहीं लिया जाये।

MCD Election :

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली इकाई एक नगर निगम मूल्यांकन समिति का गठन करेगी, जो एमसीडी के तहत कॉलोनियों को फिर से वर्गीकृत करेगी और यूनिट क्षेत्र की दरें उन सड़कों की श्रेणी के आधार पर तय की जाएंगी जहां संपत्तियां स्थित हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी बस्तियों में नागरिक बुनियादी ढांचे और सेवाओं के बुनियादी मानकों को भी सुनिश्चित करेंगे और विशिष्ट संपत्ति पहचान कोड (यूपीआईसी) परियोजना को सुदृढ़ करेंगे।दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।
अगली खबर पढ़ें

Mehrauli murder: आफताब का गुरुवार को हो सकता है नार्को टेस्ट

Aftabpoonawala 1
Mehrauli murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2022 09:02 PM
bookmark
Mehrauli murder case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला जहां कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर चुका है, वहीं अब कल यानि गुरुवार से उसका नार्को टेस्ट होने की संभावना है। आपको बता दें कि इस हत्याकांड में लगातार नए अपडेट आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस आफताब से गहराई तक पूछताछ करने में जुटी है।

Mehrauli murder case

28 वर्षीय आफताब पूनावाला को उसके भावनात्मक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए कई परीक्षणों से गुजरना होगा। यदि प्रारंभिक जांच में उसे ठीक नहीं पाया जाता है तो नार्को विश्लेषण नहीं किया जा सकता है। पूनावाला को मंगलवार को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में पॉलीग्राफ टेस्ट, जिसे ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ के रूप में भी जाना जाता है, से गुजरना पड़ा था। गौरतलब है कि आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि आफताब ने पहले श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर में 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा।

Noida News : कुख्यात माफिया सरगना अनिल दुजाना एक बार फिर सुर्खियों में

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।