New Delhi News : केंद्र दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी मुहैया कराए तो 24 घंटे करेंगे जलापूर्ति : केजरीवाल

Arvind 1
Delhi Government Teachers: Kejriwal again appealed to the Governor for permission to send Delhi government teachers to Finland.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:22 AM
bookmark
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र से दिल्ली को 1,300 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे शहर में लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

New Delhi News : Arvind Kejariwal

Hapur News: जानिए कौन था कुख्यात माफिया सरग़ना मनोज नगला , हापुड़ पुलिस ने किया ढेर

अरविंद केजरीवाल ने पटपड़गंज गांव में 1.1 करोड़ लीटर क्षमता वाले भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दिल्ली सरकार शहर में पानी की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली की आबादी करीब 80 लाख थी, तब उसे 800-850 एमजीडी पानी मिलता था। अब भी यहां उतना ही पानी मिल रहा है, जबकि आबादी अब तीन गुनी होकर 2.5 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र द्वारा दिल्ली को 1,300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराया जाता है, तो हम शहर के प्रत्येक घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति करेंगे।

New Delhi News : 24 hours water supply

Big Breaking : शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य बने सपा के राष्ट्रीय महासचिव, देखें पूरी लिस्ट

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

NEW DELHI NEWS: रविवार को “बीटिंग रिट्रीट” समारोह, व्यापक यातायात की व्यवस्था:पुलिस

Capture5 20
NEW DELHI NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:59 PM
bookmark
NEW DELHI NEWS: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने यहां विजय चौक पर होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के लिए यातायात के व्यापक इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा।

NEW DELHI NEWS

[caption id="attachment_62915" align="alignnone" width="300"]NEW DELHI NEWS NEW DELHI NEWS[/caption] एक परामर्श के अनुसार रविवार अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक यातायात पाबंदियां लागू रहेंगी और विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा। परामर्श में कहा गया है कि रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से कृषि भवन गोलचक्कर के बीच, दारा शिकोह गोलचक्कर से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद विजय चौक की ओर यातायात के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। कर्तव्य पथ पर विजय चौक और “सी” हेक्सागन के बीच यातायात पाबंदी रहेगी। इसमें कहा गया है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा ‘टी’ प्वाइंट, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। [caption id="attachment_62917" align="alignnone" width="300"]NEW DELHI NEWS NEW DELHI NEWS[/caption] परामर्श में कहा गया है कि रविवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक बसों का सामान्य मार्ग परिवर्तित किया जाएगा, ताकि आमंत्रितों और दर्शकों के वाहनों को सुविधा हो सके तथा समारोह स्थल एवं इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके।

GHAZIABAD SAMACHAR: जीडीए उपाध्यक्ष ने बंद कराये तिगरी गोल चक्कर पर निर्माण कार्य

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

WEATHER REPORT : न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता ‘खराब’

Delhi Air Quality 425x240 1
WEATHER REPORT
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:55 PM
bookmark
WEATHER REPORT : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है, जबकि वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

WEATHER REPORT

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने दिन में शहर में मुख्य रूप से आसमान साफ ​​रहने और शाम या रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 89 फीसदी दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 224 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।

MEERUT SAMACHAR: राष्ट्रगान का अपमान, अब गिड़गिड़ा रहा अदनान

Jharkhand: नर्सिंग होम में आग, 2 डॉक्टरों समेत 5 लोगों की मौत

Bahubali Vijay Mishra: ऐसे टूटा माफिया का तिलस्म, मांग रहा है जान की भीख

Union Budget 2023: दवा क्षेत्र के लिए अनुसंधान एवं विकास नीति बनाए भारत : अमेरिका

News uploaded from Noida