Kanjhawala Case : युवती की सहेली को जांच के लिए बुलाया गया

04 copy
Kanjhawala accident case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:54 PM
bookmark

Kanjhawala Case : नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कंझावला में कार से कथित तौर पर घसीटे जाने की घटना में जान गंवाने वाली युवती के साथ स्कूटी पर सवार उसकी सहेली को मामले की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।

Kanjhawala Case

कंझावला में रविवार की रात 20 वर्षीय अंजली सिंह की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। घटना में युवती की मौत हो गई थी। घटना के समय युवती के साथ मौजूद उसकी सहेली निधि ने कहा था कि वह स्कूटी से गिरने के बाद ‘डर’ के कारण मौके से भाग गई थी।

पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद निधि का पता चला था। उसने मंगलवार को पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करावाया था।

दिल्ली पुलिस आयुक्त (बाहरी) हरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि निधि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि उसे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले पुलिस ने बताया कि उसने मामले में एक और आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया है।

हादसे के समय कथित तौर पर कार में सवार दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

आशुतोष पर आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप है। इसी आरोप में पुलिस आरोपी अमित खन्ना के भाई अंकुश खन्ना की भी तलाश कर रही है।

Besharm Rang : हर रंग का है हिन्दू धर्म से कनेक्शन, फिर भगवा बिकिनी पर बवाल क्यों ?

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Mayor Election : दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले बवाल, आप का हंगामा, पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की

Mcd
Uproar before the Mayor election in Delhi, AAP's uproar, scuffle between councilors
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jan 2023 06:14 PM
bookmark
नई दिल्ली। बीते दिनों हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद आज मेयर का चुनाव हो रहा है। आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत है। ये जानते हुए भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने चुनाव में वोटिंग से खुद को बाहर करने का फैसला किया है। आप ने मेयर पद के लिए शैली ऑबेरॉय तो बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।

Noida/Greater Noida : फ़्लैट बायर्स को मिला नए साल का तोहफ़ा, दो हज़ार बायर्स को मिलेगा अपना घर

Delhi Mayor Election

दिल्ली में MCD इलेक्शन के बाद आज यानी 6 जनवरी 2023 को मेयर पद का चुनाव हो रहा है। इसके साथ-साथ डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स भी चुने जाएंगे। वोटिंग से पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होना है, लेकिन इससे पहले सदन में AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई। आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी द्वारा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई। उधर, कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।

Virat Kohli and Anushka Sharma : क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे वृन्दावन , बेटी वामिका के साथ वायरल हुआ वीडियो

आम आदमी पार्टी नंबर गेम में बीजेपी से कहीं आगे है। विधानसभा में संख्या बल के आधार पर 14 में से 13 नामित विधायक AAP के हैं, जो मेयर चुनाव में वोट डालेंगे। 10 सांसदों को भी वोटिंग अधिकार है, जिसमें 7 बीजेपी के हैं और 3 राज्यसभा सांसद आप के हैं।

Delhi Mayor Election

कुल जिन 274 चुने हुए नुमाइंदों को वोटिंग का अधिकार है, उसमें 150 की संख्या आम आदमी पार्टी के पास है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास महज 113 वोट हैं। बीजेपी ने मेयर चुनाव के लिए सानियर नेता रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, जो कि तीसरी बार पार्षद बनी हैं। बीजेपी नंबर गेम में भले पीछे है, लेकिन एमसीडी में दलबदल कानून लागू नहीं होता है और ना ही कोई व्हिप काम करता है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एनसीएलटी ने खारिज की वेबसमूह की अपील

Noida authority 1 final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jan 2023 05:03 PM
bookmark
Noida News : नोएडा सिटी सेंटर मामले में वेब समूह को अब अपीलेट ट्रिब्यूनल से भी करारा झटका लगा है। अपीलेट ट्रिब्यूनल ने एनसीएलटी के फैसले को जायज करार दिया है। इतना ही नहीं वेव ग्रुप की कंपनी के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी की ओर से की गई कार्यवाही को भी सही माना है। नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने यह जानकारी दी है।

Noida News :

नोएडा अथॉरिटी ने मार्च 2011 में वेव समूह को शहर के सेक्टर-25 और सेक्टर-32 में 6,14,000 वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया था। इस जमीन पर वेब समूह की कंपनियों ने आवासीय और वाणिज्यिक योजनाएं लांच कीं। इसे ही वेव सिटी सेंटर का नाम दिया गया। वर्ष 2016 में बिल्डर ने प्राधिकरण को आवेदन देकर जमीन लौटाने की बात कही। हालांकि, जमीन वापस लौटाने की अर्जी पर कोई फैसला नहीं हो पाया। इसके बाद बिल्डर ने प्रोजेक्ट सेटेलमेंट पॉलिसी के तहत एक आवेदन किया। जिसमें 4.50 लाख वर्ग मीटर जमीन वापस लेने की बात कही। इस दौरान बिल्डर ने प्राधिकरण को जमीन के बदले पैसा चुकाना बंद कर दिया। दूसरी तरफ नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने कड़ा रुख अख्तियार किया। वेव समूह की कंपनी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। प्राधिकरण की ओर से अपना बकाया पैसा वसूल करने के लिए लगातार डिमांड नोट भेजे गए। जिन पर कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। पैसा भी जमा नहीं किया गया। सीईओ ने मार्च 2021 में नोएडा सिटी सेंटर की जमीन का आवंटन रद्द कर दिया। प्राधिकरण ने 11 मार्च 2021 को जमीन पर कब्जा वापस ले लिया। प्राधिकरण ने घोषणा की कि इस जमीन को 9 टुकड़ों में विभाजित करके दूसरी कंपनियों को आवंटित किया जाएगा। जिससे शहर को करीब 7,000 करोड रुपए की आमदनी होगी। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने वेव समूह की यह याचिका को 6 जून 2022 को खारिज कर दी। एनसीएलटी ने कंपनी को कड़ी फटकार लगाई। ट्रिब्यूनल ने कहा कि कंपनी धोखाधड़ी और षड्यंत्र के तहत दिवालियापन की प्रक्रिया में शामिल होना चाहती है। कंपनी प्रबंधन जानबूझकर ऐसा कर रहा है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से करारी हार के बाद वेव समूह ने अपीलेट ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया। अब अपीलेट ट्रिब्यूनल के चेयरमैन जस्टिस अशोक भूषण और तकनीकी सदस्य की डबल बेंच ने गुरुवार को फैसला सुनाया है। अपीलेट ट्रिब्यूनल ने भी वेव समूह की याचिका खारिज कर दी है।