Site icon चेतना मंच

Delhi MCD Election: पार्षद टिकट के लिए लिए पैसे, तीन गिरफ्तार

Delhi MCD Election

MCD Election

Delhi MCD Election: दिल्ली में नगर निगम के चुनाव की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। राजनीतिक दलों द्वारा अपने अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए गए हैं। इसी बीच कुछ लोग बड़े दलों के टिकट दिलाने के नाम पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से पैसे भी ऐंठ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक के रिश्तेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Delhi MCD Election

गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक के रिश्तेदार समेत गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पार्षद का टिकट दिलाने के लिए 55 लाख रुपये लिए थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से पार्षद का टिकट नहीं मिल सका है।

Advertising
Ads by Digiday

दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आप विधायक के पीए विशाल पांडेय और रिश्तेदार शिव शंकर पांडेय व ओम सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपियों ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आप का टिकट दिलाने का झांसा देकर लोगों से रुपये लिए थे।

Shraddha Murder Case: पुलिस को कर रहा गुमराह श्रद्धा का हत्यारोपी आफताब

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version