Latest News: तिहाड़ जेल में गैंगवार, टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

04 1
Latest News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:01 AM
bookmark

Latest News: नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी अदालत में गोलीबारी की घटना के आरोपी टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में आज सुबह उसके प्रतिद्वंद्वियों ने हमला कर हत्या कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कारागार अधिकारियों के मुताबिक घटना सुबह करीब 6:30 बजे घटी। विरोधियों के हमले के बाद ताजपुरिया को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest News

पुलिस ने कहा कि जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के एक कैदी और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के अन्य सदस्यों ने जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर लोहे की ग्रिल से हमला किया। हमले में एक अन्य कैदी रोहित भी घायल हो गया। वह अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, “योगेश उर्फ टुंडा और दीपक उर्फ तीतर ने वार्ड की लोहे की ग्रिल को तोड़कर टिल्लू ताजपुरिया पर हमला किया। घटना की आगे की जांच की जा रही है। टिल्लू 2021 रोहिणी कोर्ट शूटआउट का मुख्य साजिशकर्ता था जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था।

बता दें, वकील के ड्रेस में टिल्लू गिरोह के दो सदस्यों ने 24 सितंबर, 2021 को रोहिणी अदालत के अंदर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों मारे गए थे।

मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि वकील के ड्रेस में दो लोगों ने अदालत के अंदर जितेंद्र गोगी पर गोलियां चलाईं। तभी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उन दो हमलावरों को मार गिराया।

शूटिंग जितेंदर गोगी के गिरोह और टिल्लू गिरोह के बीच वर्षों की प्रतिद्वंद्विता का नतीजा थी। पुलिस ने कहा कि जितेंद्र गोगी को मारने की हिदायत टिल्लू ताजपुरिया ने फोन पर दी थी।

Latest News: BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो पाकिस्तानी तस्करों को किया ढेर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi News: SC ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कार्यवाही पर रोक बढ़ाई

37
Delhi Excise Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 May 2023 01:32 AM
bookmark

Delhi News: सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज मामले में कार्यवाही पर लगी अंतरिम रोक सोमवार को बढ़ा दी।

केजरीवाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के एक आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया है। हाईकोर्ट ने जनवरी में सुल्तानपुर की एक निचली अदालत के समक्ष लंबित आपराधिक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख को आरोपमुक्त करने से इनकार कर दिया था।

Delhi News

प्राथमिकी में, केजरीवाल पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 125 के तहत आरोप लगाया गया है, जो चुनावों के सिलसिले में विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित है।

न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ और न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई स्थगित कर दी। न्यायालय की पीठ ने यह देखते हुए यह कदम उठाया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थगन के लिए एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें उसने अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है।

पीठ ने कहा, “इसे... जुलाई के तीसरे सप्ताह में रखें। अंतरिम आदेश जारी रहेगा।”

केजरीवाल ने कथित तौर पर कहा था, “जो कांग्रेस को वोट देगा, मेरा मानना होगा, देश के साथ गद्दारी होगी...जो भाजपा को वोट देगा, उसे खुदा भी माफ नहीं करेगा।”

अधिवक्ता विवेक जैन के जरिये दायर की गई अपनी याचिका में केजरीवाल ने कहा है कि याचिका कानून के कुछ महत्वपूर्ण सवालों को उठाती है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या अधिनियम की धारा 125 के तहत, बिना किसी वीडियो क्लिप या कथित भाषण की पूरी प्रतिलिपि के मामला बनाया जा सकता है।

Top News: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब कोई भी जोड़ा तुरंत ले सकेगा तलाक, नहीं करनी पड़ेगी प्रतीक्षा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi News: दिल्ली में कार के बोनट पर 3 km तक व्यक्ति को घुमाता रहा शख्स

23
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:23 PM
bookmark

Delhi News:  दक्षिण-पूर्व दिल्ली के आश्रम इलाके में एक लग्जरी कार और एक कैब में हुई मामूली टक्कर के बाद जब कार चालक वहां से गाड़ी लेकर निकलने लगा तो 30 वर्षीय कैब चालक लग्जरी कार के बोनट पर लटक गया। कार चालक ने इसके बावजूद गाड़ी नहीं रोकी और उसी तरह करीब तीन किलोमीटर तक उसे घुमाता रहा।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया, जिसमें एक व्यक्ति चलती कार के बोनट पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है।

Delhi News

पुलिस के मुताबिक, उन्हें रात करीब 12 बजे आश्रम चौक पर दुर्घटना के संबंध में फोन आया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा कि फोन करने वाले ने अपनी पहचान गोविंदपुरी निवासी चेतन के रूप बताई और कहा कि उसकी सियाज टैक्सी को आश्रम चौक पर लैंड रोवर डिस्कवरी कार ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि बिहार के डुमरी जिले के रहने वाले कार चालक रामअचल (35) ने जब मौके से भागने की कोशिश की तो चेतन लग्जरी कार के बोनट पर बैठ गया।

डीसीपी ने कहा कि इसके बाद रामअचल ने अपनी कार निजामुद्दीन थाने तक चलाई और इस दौरान चेतन बोनट पर ही बैठा हुआ था।

पुलिस ने कहा कि एक पीसीआर वैन ने कार को रोका और चेतन बोनट से उतर गया। उन्होंने कहा कि कैब चालक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Noida Latest News तेज बारिश का कहर, निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से 2 घायल

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।