Saturday, 4 January 2025

Delhi Metro : फिर वायरल हुआ मेट्रो का यह वीडियो!

By : Anuradha Audichya, 5 July, Delhi Delhi Metro आये दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहता है…

Delhi Metro : फिर वायरल हुआ मेट्रो का यह वीडियो!

By : Anuradha Audichya, 5 July, Delhi

Delhi Metro आये दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहता है और आज एक बार फिर से मेट्रो के अंदर से आ रही कुछ तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। हालांकि इस बार वीडियो के कारण दिल्ली मेट्रो की शिकायत नहीं बल्कि जमकर तारीफ हो रही है। तो चलिए देखते हैं ऐसा क्या हुआ दिल्ली मेट्रो में?…

पवित्र श्रावण (सावन) मास की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है और भोलेनाथ के भक्त पूरी तरह से उनकी सेवा और श्रद्धा में डूबे नज़र आ रहें हैं। कुछ ऐसा ही नजारा Delhi Metro में देखने को मिला। इंस्टाग्राम पर तेज़ी से वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ नौजवान भगवा रंग के कपड़े पहने हुए दिखायी दे रहें हैं। कावड़ीयों की पोशाक में नज़र आ रहें ये युवा भक्त शिव के गानों पर झूमते गाते नज़र आ रहें हैं।

Delhi Metro

आपको बता दें कि यह वीडियो संजीव महतो नाम के शख्स के द्वारा Instagram पर पोस्ट किया गया था जिसे अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति भी दर्ज की है क्योंकि उनका मानना है कि Delhi Metro एक public transport है जिसमें इस तरह की गतिविधियों के कारण अन्य यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeev Mahto (@sanjeevmahto76)

वहीं कुछ अन्य लोगों ने तो यहाँ तक बोल दिया है कि अगर इसी दिल्ली मेट्रो में कोई शांति से नमाज पढ़ लेता तो सभी को आपत्ति हो जाती लेकिन इस नाच गाने को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। अन्य का मानना है कि ये युवा धर्म और आस्था की आड़ में नशेबाजी करके मेट्रो का माहौल खराब कर रहें हैं।

पहले भी कई बार सुर्खियों में आयी है Delhi Metro

 

https://www.instagram.com/reel/CuH4buIhsp2/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

बीते महीनों में दिल्ली मेट्रो के अंदर कुछ ऐसे आपत्तिजनक दृश्य देखे गए जिसके बाद मेट्रो प्रशासन ने लोगों को आगाह करते हुए सूचना जारी की थी कि माहौल बिगड़ने के संबंध में त्वरित कार्यवाही होगी और सुनिश्चित दंड भी दिया जाएगा। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने यह प्रतिक्रिया दी है कि, ” काफी समय के बाद Delhi Metro में कुछ अच्छा देखने को मिल रहा है। ”

Delhi Metro : मेट्रो में अश्लील हरकतें करने वाले युवक पर दर्ज किया मुकदमा

#delhimetro #saavan #kanwaryatra #bignews #delhinews #chetnamanch #badikhabar

Related Post