Wednesday, 24 April 2024

Delhi Murder Case: क्या होगी श्रद्धा मामले की CBI जांच? HC में याचिका दाखिल

Delhi Murder Case श्रद्धा हत्याकांड मामले में लेटेस्ट अपडेट आया है। हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने के लिए दिल्ली…

Delhi Murder Case: क्या होगी श्रद्धा मामले की CBI जांच? HC में याचिका दाखिल

Delhi Murder Case श्रद्धा हत्याकांड मामले में लेटेस्ट अपडेट आया है। हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका एक वकील की तरफ से लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि श्रद्धा हत्याकांड 6 महीने पहले हुआ था। ऐसे में मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, क्योंकि दिल्ली पुलिस में प्रशासनिक-कर्मचारियों की कमी और आधुनिक व वैज्ञानिक उपकरणों के अभाव की वजह से साक्ष्य जुटाने में दिक्कत हो रही है। इसकी वजह से जांच भी प्रभावित हो रही है।

Delhi Murder Case

दिल्ली पुलिस ने मामले में जांच की तो दिल को झकझोर देने वाले खुलासे हुए। मामले में पुलिस ने श्रद्धा के लिव इन पार्टनर को जब गिरफ्तार किया तो उसने पहले गुनाह को नहीं कुबूला और इधर-उधर की बातें कर रहा था। पहले उसने पुलिस को बताया कि वह उसे छोड़कर कई दिनों से भाग गई है। उसका कुछ पता नहीं है। हालांकि, जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।

दिल्ली पुलिस अभी तक श्रद्धा वाकर का सिर बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि, महरौली के जंगलों में उसे इंसानी खोपड़ी जरूर मिली है। लेकिन अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है कि खोपड़ी श्रद्धा का है। हालांकि, पुलिस की तरफ से इसकी जांच कराई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक आफताब नशे की आदि था और वह हर दिन नशा करता था। साथ ही उसके कई लड़कियों से भी संबंध थे। इसको लेकर श्रद्धा से उसकी लड़ाई होती थी। ऐसे में 18 मई की रात को उसे जब श्रद्धा ने नशे नहीं करने के लिए टोंका तो वह गुस्से में गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े करके फ्रीज में रख दिया और धीरे-धीरे करके शव के एक-एक टुकड़े को महरौली के जंगलों में फेंक दिया।

Chhawla Case: गैंगरेप के दोषियों के खिलाफ पुर्नविचार याचिका को मंजूरी

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post