Kalkaji Mandir Delhi: ऐसे कपड़ों में गए तो कालका मंदिर से वापस पड़ेगा आना, संभल कर जाएं

WhatsApp Image 2023 08 22 at 7.02.24 PM e1692711296613
Kalkaji Mandir Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Aug 2023 12:36 AM
bookmark
Kalkaji Mandir Delhi: राजधानी स्थित कालकाजी शक्तिपीठ मंदिर हजारों वर्षों से भक्तों के आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र है और यहां नवरात्रों में तो मां के दर्शन के लिए भक्तों की कतारें सुबह 3:00 बजे से ही लग जाती हैं लेकिन यहां कभी ड्रेस कोड की समस्या या प्रसाद चढ़ाने को लेकर कभी कोई मुश्किल नहीं रही भजन अपने मनमाना प्रसाद चढ़ा सकते थे और अपने मनमानी कपड़े पहन कर मां का आशीर्वाद लेने जा सकते थे लेकिन अगर आप कालकाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो रखें इस बात का ध्यान नहीं तो वापस आना पड़ेगा मां के दरबार से।

Kalkaji Mandir Delhi

Kalkaji Mandir Delhi: कालकाजी मंदिर में पुरुष लोग बरमूडा या कटी फटी जींस और महिलाएं मिनी स्कर्ट या अभद्र कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे। दिल्ली के ऐतिहासिक प्रख्यात शक्तिपीठ कल्काजी मंदिर में हाला की ड्रेस कोड नहीं है लेकिन इस बार अगर भक्तजन कुछ भी उल्टे सीधे कपड़े पहन कर गए तो मंदिर का प्रशासन आपको मां के दरबार से वापस भेज देगा। कालकाजी मंदिर के महल सुरेंद्र कुमार अवधूत के मुताबिक अगर वहां कोई भक्तजन है मर्यादित वेशभूषा मैंने स्कर्ट पुरुष और युवक बरमूडा आदि पहनकर कटी फटी जींस पहन कर गए या मिनी स्कर्ट में उन्हें देखा गया तो उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। [caption id="attachment_109519" align="aligncenter" width="169"]Kalkaji Mandir Delhi Kalkaji Mandir Delhi[/caption]

डिब्बाबंद प्रसाद ही चढ़ा सकेंगे मंदिर में

Kalkaji Mandir Delhi: मंदिर समिति ने एक और नया नियम बनाया है जिसके तहत भागचंद मंदिर में खुली मिठाई नारियल का प्रसाद देवी माता को नहीं चढ़ा सकेंगे क्योंकि क्योंकि प्रसाद मैं गले सड़े नारियल आने या खराब मिठाई आने की शिकायत के बाद या मामला कोर्ट में गया था और कोर्ट ने वहां पर रिटायर्ड जज की नियुक्ति प्रशासक के रूप में की है वहां के नए नियम के मुताबिक का नारियल और प्रसाद चढ़ाना पर पाबंदी लगा दी गई है और मंदिर के कैंपस में निर्धारित मूल्य पर डिब्बा बंद प्रसाद मिलेंगे जिसकी कीमत भी वहीं पर निर्धारित होगी अगर आप खुल नारियल का प्रसाद देवी माता को चढ़ाने की इस सोच रहे हैं जैसा कि हर बार नवरात्रि में मन को नारियल का प्रसाद चढ़ाने की परंपरा हजारों वर्षों से रही है अब आपका प्रसाद मां के चरणों में नारियल और मिठाई नहीं चढ़ पाएगा बल्कि इसके जगह आपको प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रसाद भी चढ़ाना पड़ेगा।

बादाम काजू किसमिस मावे का प्रसादी चढ़ेगा इस बार कालकाजी माता के मंदिर

Kalkaji Mandir Delhi: नए नियम के मुताबिक नारियल मिठाई और खुले प्रसाद पर पाबंदी लगाकर नए नियम के मुताबिक वहां काजू किसमिस सूखे मेवों का प्रसादी चढ़ाने की अनुमति दी जाएगी यह प्रसाद आपको मंदिर कैंपस में खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। इसलिए अगर आप इस नवरात्रि पर कालकाजी शक्तिपीठ मंदिर में अपनी मनोकामना को लेकर प्रसाद चढ़ाने जा रहे हैं तो अपनी वेशभूषा के बारे में जरूर सोचे और हाथों में जो थाली नारियल रोली टीका चंदन और प्रसाद की लेते थे अब उस परंपरा को भी बाय-बाय करके अपने हाथों में काजू बदाम के प्रसाद लेकर मां के दर्शन करने जाएं तभी आपको प्रसाद चढ़ाने का मौका मिलेगा अन्यथा आपको मां के दरबार से खाली आना पड़ सकता है। मीना कौशिक युग पुरूष हैं PM Modi , 2024 में 300 से अधिक सीट जीतकर बनेगी NDA की सरकार ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मेट्रो के अंदर 'चोली के पीछे ' गाने पर ठुमका लगाते युवक का वीडियो वायरल, आप भी देखें

Picsart 23 08 22 16 35 05 858
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Aug 2023 10:19 PM
bookmark
Viral Video of Delhi Metro | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 22 अगस्त 2023 | Delhi News
Viral Video of Delhi Metro: आजकल रील्स बनाने का ट्रेंड इतना ज्यादा बढ़ गया है कि reels के दीवाने लोग ना माहौल देखते हैं, न परिस्थिति और ना ही जगह , बस मौका मिलते ही वीडियो बनाने लग जाते हैं। गली, सड़क हो या फिर बाजार, रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेशन रील वीडियो बनाने का क्रेज हर जगह देखने को मिल जाएगा। अगर बात की जाए मेट्रो की तो, यहां से तो आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है। खासतौर से दिल्ली मेट्रो इस मामले में और भी आगे हैं। दिल्ली मेट्रो से जुड़ा हुआ एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral Video of Delhi Metro-

दिल्ली मेट्रो के वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का मेट्रो के अंदर चुनरी ओढ़कर 'चोली के पीछे ' गाने पर ठुमका लगाते नजर आ रहा है। वही वायरल हो रहे वीडियो में डांस कर रहे लड़के के पीछे बैठे हुए कुछ यात्री उसे नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ यात्री उससे अलग अलग तरह से डांस करने की फरमाइश कर रहे हैं, और वीडियो बना रहे हैं।

आप भी देखें दिल्ली मेट्रो का वायरल वीडियो -

 
View this post on Instagram
 

A post shared by DU Updates (@duupdates)

यह पहली बार नहीं है कि जब किसी ने दिल्ली मेट्रो में डीएमआरसी की चेतावनियों की अवहेलना की है। इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो ना सिर्फ वायरल हुए हैं बल्कि सामाजिक चिंता का विषय भी बन चुके हैं। कभी सीट के लिए एक दूसरे से लड़ने का वीडियो, तो कभी अमर्यादित कपड़े पहनकर यात्रा करते हुए लड़कियों का वीडियो, तो कभी ट्रेन के अंदर कपल्स की अश्लील हरकतों का वीडियो, ये सारी बातें तो दिल्ली मेट्रो के लिए आम हो गई है।

Noida News : बोले “दादी की रसोई” वाले अनूप खन्ना कि कोई भी भूखा न सोए, मनाया स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube
अगली खबर पढ़ें

Congress New CWC: चुनाव से पहले रूठों को मनाने की कवायद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट और शशि थरूर को दी जगह

Sachin e1692686840287
Congress New CWC
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
Congress New CWC:  अंशु नैथानी/ 24 के चुनाव से पहले मजबूत तैयारी के मद्देनज़र कांग्रेस, पार्टी के अंदर अपनी कमजोर कड़ियों को दुरुस्त कर लेना चाहती है शायद यही वजह है कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में बदलाव करते हुए असंतुष्टों को मनाने की कोशिश की है। इस बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट में सचिन पायलट और शशि थरूर को भी शामिल किया गया है। स्थायी इनवाईटी में कर्नाटक के पूर्व सीएम एम वीरप्पा मोइली ,उत्तराखंड से पूर्व सीएम हरीश रावत, लोकसभा के एमपी माणिक्य टैगोर और बिहार से कन्हैया कुमार को शामिल किया है।

सचिन पायलट, शशि थरूर, दीपा दास मुंशी और सैयद नासिर हुसैन को मिली जगह 

कांग्रेस की नज़र 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर तो है ही साथ ही इससे पहले कई राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए भी वह चाक-चौबंद तैयारी करना चाहती है ,इसीलिए आने वाले समय में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां पर अपने रूठे नेताओं को मनाने की कोशिशें भी तेज कर दी गई हैं। यही वजह है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में नए लोगों को जगह दी गई है जिसमें सचिन पायलट, शशि थरूर, दीपा दास मुंशी और सैयद नासिर हुसैन शामिल है । गौरतलब है कि इनमें से कई नेता पिछले दिनों पार्टी में अपनी उपेक्षा और सही प्रतिनिधित्व ना दिए जाने से नाराज चल रहे थे। पार्टी किसी भी हालत में चुनाव से पहले अपने इन नेताओं को पार्टी के लिए सिर दर्द नहीं बनने देना चाहती शायद यही वजह है कि उन्हें पार्टी संगठन में उचित स्थान देने की कोशिश की जा रही है। Congress New CWC

संगठन में जगह दे कर की जा रही भरपाई 

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी को एकजुट करने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते ये ही वजह है संगठन स्तर पर यह कदम तक उठाए गए हैं , कुछ महीने  पहले पार्टी में CWC के लिए इलेक्शन न करने की फैसला लिया था।  इस साल फरवरी में ही यह निर्णय लिया गया था की CWC के चुनाव न होकर मेंबर्स को मल्लिकार्जुन खड़गे सीधे नामित कर देंगे। यही वजह है कि  CWC मेंबर्स की जो लिस्ट जारी हुई है उसमें पुराने दिग्गजों का पूरा खयाल रखा गया है। पार्टी के सीनियर नेता ,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और राज्यसभा से सांसद जय राम रमेश तो शामिल हैं ही इसके अलावा केरल से एक एंथोनी, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह, मीरा कुमार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी शामिल किया गया है। इस टीम में हाल ही में चर्चा में आए लोकसभा सांसद गौरव गोगोई और कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी के वेणुगोपाल को भी जगह मिली है। CWC में शामिल किए जाने के बाद शशि थरूर ने ट्वीट करके अपनी खुशी भी जाहिर की है, कि ये उनके लिए सम्मान बात है की मल्लिकार्जुन खड़गे में और सेंट्रल लीडरशिप ने उन्हें CWC के लिए नामित किया है . https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1693200068117934195?s=08 भले ही कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी के लिए चुनाव ना किया हो लेकिन असंतुष्ट चेहरों को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल कर वह यह संदेश देना चाहते हैं कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के लिए अभी जगह है। जहां आलोचना करने वालों को भी स्थान मिलता है । यह बताने की जरूरत नहीं है कि 138 साल पुरानी इस पार्टी में निर्णय लेने के लिए सीडब्ल्यूसी की क्या ताकत रही है ,उसे देखते हुए CWC में इन सदस्यों को शामिल किया जाना पार्टी के लिए अंदरूनी मरम्मत के तौर पर दिखाई दे रहा है।  इसी तरह का एक धन्यवाद करने वाला ट्वीट सचिन पायलट की तरफ से भी आया है जहां उन्होंने सीडब्ल्यूसी सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी व राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है । https://twitter.com/SachinPilot/status/1693196341151932606?s=08 Congress New CWC यह किसी से छुपा नहीं है कि सचिन पायलट पिछले कई दिनों से राजस्थान में अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं।  ऐसे में चुनाव से पहले पार्टी शायद इस सर दर्द को और बढ़ाना नहीं चाहती इसी वजह से सचिन पायलट को पार्टी संगठन में सम्मान देने की कोशिश की गई है।

UP Police: योगी बाबा के राज में यूपी पुलिस पंचाग से रोकेगी अपराध !