Site icon चेतना मंच

DELHI POLITICAL NEWS: आप की भाजपा से अपील, महापौर चुनाव में करें सहयोग

DELHI POLITICAL NEWS

DELHI POLITICAL NEWS

DELHI POLITICAL NEWS: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने सोमवार को भाजपा से अनुरोध किया कि महापौर चुनाव के लिए 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक बुलाए जाने पर वह पार्षदों के साथ सहयोग करे। आप चाहती है कि पिछली घटना की पुनरावृत्ति न हो।

DELHI POLITICAL NEWS HINDI

पाठक ने भाजपा से सदन को “शांतिपूर्ण ढंग से” चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘आप’ पार्षद चाहते हैं कि महापौर का चुनाव जल्द से जल्द हो। उन्होंने कहा, हमारे सभी पार्षद समय पर एमसीडी सदन आएंगे और मतदान में भाग लेंगे। हम मिलकर नागरिकों के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।

पाठक ने कहा, मैं भाजपा से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह संविधान का पालन करे और सदन को शांति से चलने दें। हम उनसे (भाजपा) हमारे पार्षदों के साथ सहयोग करने का अनुरोध करेंगे। नगर निगम सदन की दूसरी बैठक मंगलवार को होने वाली है, जिसके दौरान दिल्ली के महापौर और उप महापौर का चुनाव होना है।

महापौर और उप महापौर का चुनाव सदन की पहली बैठक में होता है जो नगर निगम चुनाव के बाद आयोजित होती है। यह चुनाव छह जनवरी को नहीं हो सका था क्योंकि ‘आप’ और भाजपा सदस्यों के बीच हंगामे के बाद सदन की बैठक को स्थगित कर दिया गया था।

दिल्ली नगर निगम चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और मतगणना सात दिसंबर को हुई थी, जिसमें आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती थीं और सदन का नेतृत्व करने का दावा किया था।

गौतमबुद्वनगर की बड़ी खबर: मायावती की पार्टी बसपा में बगावत

News uploaded from Noida

Exit mobile version