Site icon चेतना मंच

Delhi Political News : डीईआरसी अध्यक्ष की नियुक्ति को मंजूरी दें उपराज्यपाल : सिसौदिया

Delhi Political News

Lt Governor should approve the appointment of DERC Chairman: Sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) से दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) के अध्यक्ष की नियुक्ति को तत्काल मंजूरी देने का आग्रह किया।

Delhi Political News

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह डीईआरसी के अगले अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजीव श्रीवास्तव (Rajeev Srivastava) की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। सरकार ने कहा था कि नियुक्ति की फाइल को उपराज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजा गया है।

Advertising
Ads by Digiday

Pakistan Economy: भुखमरी के कगार पर पहुँचा पाकिस्तान, जेनेवा जाकर शहबाज शरीफ ने लगाई मदद की गुहार

सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखे एक पत्र में कहा कि डीईआरसी अध्यक्ष का पद मंगलवार (आज) को खाली हो गया है। उन्होंने नियुक्ति को तत्काल मंजूरी देने का अनुरोध किया है।

Delhi Political News

CM Yogi Aditynath : किसानों की बिजली काटी तो अफसरों की खैर नहीं, सीएम ने दिखाए तेवर

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि माननीय उपराज्यपाल महोदय से डीईआरसी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को तत्काल मंजूरी का आग्रह किया है। पद आज से रिक्त हो गया है। मैंने उनसे फाइल सीधे अधिकारियों को नहीं भेजने का भी आग्रह किया है (जैसा कि उन्होंने पिछले सप्ताह तीन मामलों में किया है), क्योंकि यह संविधान और सर्वोच्च न्यायालय के विभिन्न फैसलों के खिलाफ है। उपराज्यपाल कार्यालय से सिसोदिया के पत्र पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version