Site icon चेतना मंच

ED Raid Sanjay Singh:आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार

ED Raid Sanjay Singh

ED Raid Sanjay Singh:

ED Raid Sanjay Singh आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED)की छापेमारी चल रही थी। ईडी की टीम घर की तलाशी ले रही थी।छापे मारी के बाद शाम होते होते ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया । आपको बता दें संजय सिंह का दिल्ली शराब घोटाले के मामले में चार्ज शीट में नाम दर्ज था। सूत्रों के मुताबिक, शराब घोटाले के मामले में सांसद संजय सिंह के आवास पर यह छापेमारी हुई थी । आपको बता दें कि आप सांसद संजय सिंह के करीबियों से भी पूछताछ की जा चुकी है।

ED Raid Sanjay Singh:

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेता जांच एजेंसियों के रडार पर आए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को अरेस्ट किया था। हालांकि अब कोर्ट से उन्हें बीमारी के चलते अंतरिम जमानत मिल गई।

 

 

इसी साल फरवरी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। शराब घोटाले में ही बाद में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने अरेस्ट किया था। फिलहाल मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं।

AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके पिता ने कहा कि विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे।

आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ पीएम मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं। मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें।

ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण करने वाले दो बिल्डरों पर FIR

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version