Monday, 20 May 2024

ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण करने वाले दो बिल्डरों पर FIR

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के बावजूद बिल्डरों द्वारा…

ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण करने वाले दो बिल्डरों पर FIR

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के बावजूद बिल्डरों द्वारा धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है। शाहबेरी में दुकानों का अवैध निर्माण करने पर दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायम प्रबंधक नाजिम खान की ओर से कोतवाली बिसरख में मैसर्स गणेश इंफाटेक के बिल्डर दिल्ली के आदर्श नगर के सचिन कंसल और बीटा-एक सेक्टर के अतुल जिंदल पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां 20 से अधिक दुकानों का निर्माण किया गया है। आरोपी रात में निर्माण करा रहे हैं।

प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक नाजिम खान का आरोप है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में शाहबेरी गांव आता है। सुप्रीम कोर्ट ने यहां निर्माण आदि पर रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद बिना प्राधिकरण की अनुमति के सचिन और अतुल यहां अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर रहे हैं। इन्हें अवैध निर्माण करने से कई बार रोका गया है, इसके बावजूद भी निर्माण में मशगूल थे।

बिसरख कोतवाली में मामले में आईपीसी की धारा-188 और 447 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। शाहबेरी में पांच साल पहले दो अवैध भवन गिरने से नौ लोगों की मौत के बाद यहां 90 से अधिक अवैध निर्माण के केस दर्ज हो चुके हैं। कई बिल्डर व अन्य आरोपियों को गैंगस्टर आदि के केस में जेल भी भेजा गया है। लेकिन अब कुछ माह से अवैध निर्माण करने वालों पर हल्की धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में टूटा दाखिलों का रिकार्ड

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post