Saturday, 21 December 2024

गोलीबारी से दिल्ली के वसंत कुंज में फैली सनसनी, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर को पुलिस किया गिरफ्तार

New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गई। जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल…

गोलीबारी से दिल्ली के वसंत कुंज में फैली सनसनी, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर को पुलिस किया गिरफ्तार

New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गई। जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली। इस दौरान लॉरेंस गैंग के दोनों शूटर्स गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन शूटर्स के पर कई पुराने कई मुकदमें दर्ज हैं।

New Delhi

दिल्ली के वसंतकुंज के पास लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली। एनकाउंटर में लॉरेंस गैंग के 2 शूटर्स को पकड़ा गया है, और पकड़े गए दोनों शूटर्स में एक नाबालिग भी शामिल है।

पूर्व विधायक के घर की थी गोलीबारी

बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों शूटर्स ने 3 दिसंबर को पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के पंजाबी बाग स्थित घर पर गोलीबारी की थी। फिलहाल पुलिस अन्य घटनों को लेकर भी पकड़े गए दोनों शूटर से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों शूटर हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी के रहने वाले है। दोनों शूटर्स के नाम आकाश और अखिल बताए जा रहे है।

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इसारे पर कर रहे थे काम

New Delhi

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों शूटर्स ने गोल्डी बराड़ के कहने पर पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग की थी। जिसके बाद से पुलिस दोनों शूटर्स की तलाश में थी। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि गोल्डी बराड़ ने पंजाब के पूर्व विधायक को धमकी के वॉइस नोट भेजे थे, और बाद में वसूली के लिए भी फोन किए थे। इतना ही नहीं हाल में गोल्डी के कहने पर उसके गुर्गों ने पंजाब में पूर्व विधायक के शराब के ठेके भी जलाए गए थे।

आज का समाचार 9 दिसंबर 2023 : नोएडा में सीएम योगी ने बोली बड़ी बात

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post