Greater Noida farmers News : 14 मार्च को प्राधिकरण का घेराव करेंगे किसान

WhatsApp Image 2023 03 13 at 2.54.06 PM
Greater Noida farmers News: Farmers will lay siege to the authority on March 14
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:42 PM
bookmark
  Greater Noida farmers News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याएं लंबे अरसे से लंबित चली आ रही है। ज्यादातर समस्याएं प्राधिकरण अधिकारियों की बेरुखी के कारण लंबित हैं। महापंचायत-किसान सभा के नेतृत्व में प्राधिकरण के विरुद्ध अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के मुद्दों को लेकर पिछले 1 महीने से किसान आंदोलनरत हैं। किसानों में 4 प्रतिशत आबादी प्लाट, आबादियों की लीज बैक, साढे 17 प्रतिशत प्लाट का कोटा और भी बहुत सारी समस्याओं को लेकर रोष है। लेकिन अब वह प्राधिकरण के खिलाफ अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 14 मार्च को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे।

Greater Noida farmers News :

  अधिकारियों द्वारा नहीं किए जा रहे प्रयास किसानों ने बताया कि आबादी नियमावली में शिफ्टिंग के संबंध में पहले से प्रावधान होने के बावजूद प्राधिकरण ने जानबूझकर मामले को लंबित करने के मकसद से बेवजह शिफ्टिंग के आबादियों को रकबे को आधा करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया। इसी तरह आबादी नियमावली के अंतर्गत पास 533 आबादी प्रकरणों में एवं 208 बादलपुर के प्रकरणों में शासन स्तर पर मंजूरी के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। अन्याय पूर्ण कार्रवाई के कारण किसानों में रोष इसी तरह पतवाड़ी के अधिग्रहण के रद्द होने के बाद प्राधिकरण ने किसानों से हाथ जोड़कर प्राधिकरण के अस्तित्व को बचाने की गुहार लगाई थी। किसानों ने उदारता दिखाते हुए प्राधिकरण के साथ समझौता किया। समझौते के अंतर्गत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 10% आबादी प्लॉट और 64% मुआवजा का फैसला दिया गया। परंतु प्राधिकरण ने 10% आबादी प्लॉट देने से इनकार कर दिया। प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत 17000 प्रकरणों में लगभग 40000 किसान 10% आबादी प्लाट से वंचित हो गए हैं। प्राधिकरण की इस अन्याय पूर्ण कार्रवाई के कारण किसानों में भारी रोष है। आंदोलन के अलावा नहीं बचा कोई चारा इसी तरह 3 सितंबर 2010 के शासनादेश के अनुसार अधिग्रहण से प्रभावित किसानों एवं अन्य भूमिहीन परिवारों को क्षेत्र में लग रहे कारखानों में अनिवार्य रोजगार देने का प्रावधान किया गया है। जिसे प्राधिकरण द्वारा जानबूझकर लागू नहीं किया गया है। भूमि के अधिग्रहण से किसानों में बड़ी संख्या में बेरोजगारी पैदा हुई है। पिछले महीने 7 फरवरी को उक्त सभी मामलों पर प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत हुई थी। जिसमें प्राधिकरण ने मामलों का परीक्षण कर आगे कार्रवाई का आश्वासन दिया था। किसान सभा के नेताओं द्वारा संपर्क करने पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने उक्त मामलों पर बातचीत करने से इंकार कर दिया है। इस कारण मजबूरन किसानों के समक्ष आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।

Greater Noida : होम, फैशन, लाइफस्टाइल और फर्नीचर का सजेगा बाजार

"प्राधिकरण के अधिकारी अपने पद के अभिमान में चूर हैं" किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा है क्षेत्र के किसान और अधिक अन्याय सहने के मूड में नहीं है उक्त समस्याओं के निस्तारण तक किसान आंदोलन लगातार चलाते रहेंगे। किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी अपने पद के अभिमान में चूर हैं। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। किसानों की समस्याओं की घोर उपेक्षा करने पर आमादा है। किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यह सभी होंगे प्रदर्शन में शामिल किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि 14 मार्च के आंदोलन में विपक्षी पार्टियों के सभी नेता गण, जय जवान जय किसान संगठन बेरोजगार सभा सीटू महिला समिति एवं अन्य किसान संगठन शामिल होंगे।

Greater Noida News : जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर शिक्षक को भगाया

अगली खबर पढ़ें

Delhi Political : केजरीवाल के इस्तीफे के लिए भाजपा का राजघाट पर प्रदर्शन

Bjp 1
BJP's protest at Rajghat for Kejriwal's resignation
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2023 08:09 PM
bookmark
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए सोमवार को राजघाट पर धरना दिया और मौन व्रत रखा।

Delhi Political

Varanasi News : काशी में बाबा को हाथ से छूकर करना है प्रणाम तो लगेंगे रुपए 1000

भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की समाधि पर विरोध प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल सरकार को 'सद्बुद्धि' मिले, इसके लिए भगवान से प्रार्थना भी की।

Delhi Political

Punjab News : दूल्हा सरकार में मंत्री, होने वाली दुल्हन IPS अफसर

दिल्ली में आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितता के मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर हमला तेज कर दिया है। आबकारी नीति 2021-22 के नियमों के कथित उल्लंघन और इसके क्रियान्वयन में खामियों की उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार ने पिछले साल यह नीति वापस ले ली थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर शिक्षक को भगाया

WhatsApp Image 2023 03 13 at 2.25.55 PM
Greater Noida News : Teacher chased away using casteist words
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2023 08:02 PM
bookmark
  Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा के कासना में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कासना स्थित एक कॉलेज में शिक्षक को महा प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा जातिसूचक और गाली गलौज देकर प्रताड़ित किया जाता है। शिक्षक ने सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की है। शिक्षक का आरोप है कि प्रधानाचार्य और महाप्रबंधक उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं करने दे रही हैं।

Greater Noida News :

  35 वर्षों से बच्चों को पढ़ा रहे थे बृजपाल ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बृजपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। बृजपाल कासना स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 35 वर्षों से अमीचंद इंटर कॉलेज में शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उनके साथ स्कूल के प्रधानाचार्य जोकि ब्राह्मण जाति से हैं और महाप्रबंधक जो गुर्जर जाति से हैं दोनों ही पिछले 13 वर्षों से जातिवादी मानसिकता के कारण प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसका विरोध करते हुए वह अपने समाज के बच्चों के हित के लिए लड़ रहे थे जो उन्हें बेहद ही बुरा लगता था। लाठी-डंडों से पीटने की दी धमकी उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य महाप्रबंधक ने 10 दिसंबर को जातिवादी मानसिकता के कारण गाली गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए कॉलेज से निकाल दिया। जिस वजह से उनका बहुत ज्यादा अपमान हुआ है। साथिया दोनों आरोपियों ने कॉलेज में घुसने पर लाठी-डंडों से पीटने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि आज कॉलेज में प्रबंधक के चुनाव है जिस पर मैंने काफी आपत्ति लगाई हुई हैं। अगर मैं कॉलेज में नहीं गया तो उनके हौसले और भी बुलंद हो जाएंगे। इसके लिए उन्होंने संगठन के लोगों की मदद ली है।

Noida News : सेक्टर 12 में मोबाइल टावर को लेकर फिर भारी हंगामा

मामले की जांच की जा रही है पुलिस ने बताया कि अमीचंद इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा संविदा कर्मी शिक्षक को निष्कासित करने संबंधित है जिसकी जांच संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। अन्य जातिसूचक और गाली-गलौज संबंधित प्रार्थना पत्र थाना कासना पर प्राप्त नहीं है।

Greater Noida : होम, फैशन, लाइफस्टाइल और फर्नीचर का सजेगा बाजार