New Delhi News : दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी अध्यादेश पर 10 को सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

12 7
Supreme Court to hear on 10th the ordinance related to control of services in Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:14 AM
bookmark
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी अध्यादेश की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर 10 जुलाई को सुनवाई करने पर गुरुवार को सहमति जताई।

New Delhi News

तीन सदस्यीय बेंच करेगी याचिका पर सुनवाई वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने इस मामले का जिक्र करते हुए तत्काल सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया। उसके बाद प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनवाई के लिए तारीख तय की। सिंघवी ने कहा कि यह अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका है। पीठ ने कहा कि इसे सोमवार, 10 जुलाई के लिए सूचीबद्ध कीजिए।

MP News : मुख्यमंत्री चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के धोए पैर, मांगी माफी

दिल्ली सरकार ने किया अध्यादेश रद्द करने का अनुरोध दिल्ली सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि यह अध्यादेश ‘कार्यकारी आदेश का असंवैधानिक इस्तेमाल’ है, जो शीर्ष अदालत और संविधान की मूल संरचना का उल्लंघन करने का प्रयास करता है। दिल्ली सरकार ने अध्यादेश को रद्द करने के अलावा इस पर अंतरिम रोक लगाने का भी अनुरोध किया है।

New Delhi News

Noida News : सेक्टर-82 में प्राधिकरण के कर्मचारी खाली फ्लैटों में किये हैं कब्जा

केंद्र सरकार ने 19 मई को जारी किया था अध्यादेश केंद्र सरकार ने दिल्ली में ‘ग्रुप-ए’ अधिकारियों के तबादले और उनकी पदस्थाना के लिए एक प्राधिकरण गठित करने के उद्देश्य से 19 मई को ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश, 2023’ जारी किया था। अध्यादेश जारी किये जाने से महज एक सप्ताह पहले ही उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस, कानून-व्यवस्था और भूमि को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली सरकार को सौंप दिया था। यह अध्यादेश दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन एवं दीव तथा दादरा और नगर हवेली सिविल सेवा (दानिक्स) काडर के ‘ग्रुप-ए’ अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए ‘राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण’ गठित करने की बात करता है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #newdelhinews #supremecourt #delhigovernment
अगली खबर पढ़ें

Weather Report : दिल्ली में बारिश के साथ हुई दिन की शुरुआत

10 7
The day started with rain in Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:27 AM
bookmark
नयी दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को सुबह बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

Weather Report

कई स्थानों पर जलभराव, यातायात भी प्रभावित दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई और यातायात भी बाधित हो गया। शहर में बुधवार से पांच मिलीमीटर बारिश हुई थी।

यह तमाशा है, लोकतंत्र नहीं : कपिल सिब्बल Maharashtra Political Events

अभी और हो सकती है बारिश भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर और इसके निकटवर्ती इलाकों में आगामी कुछ दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। शहर में अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार को करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 81 (संतोषजनक) दर्ज किया गया।

Weather Report

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के एनईए के पूर्व अध्यक्ष समेत 4 का तबादला

ये है एक्यूआई के मानक गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सुबह आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #weatherreport #delhi #newdelhiweather
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : सरकार का दम घोंट देगा विशेषज्ञों की सेवा समाप्त करने का कदम : केजरीवाल

8 3
The move to terminate the services of experts will suffocate the government: Kejriwal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:16 AM
bookmark
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि विशेषज्ञों और सलाहकारों की सेवा समाप्त करने का कदम दिल्ली सरकार और उसकी सेवाओं का पूरी तरह से दम घोंट देगा। केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय इस कदम को खारिज कर देगा।

New Delhi News

Greater Noida News : बाबा बागेश्वर धाम की कथा में बचे हैं बस चार दिन, हो गई हैं भव्य तैयारियां

एलजी की मंजूरी के बिना नहीं होगी नियुक्ति दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विभिन्न विभागों में केजरीवाल सरकार द्वारा नियुक्त लगभग 400 विशेषज्ञों की सेवाओं को हाल में समाप्त कर दिया था। इसके बाद दिल्ली सेवा विभाग ने बुधवार को दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी विभागों, बोर्ड, आयोगों और स्वायत्त निकायों को पत्र लिखकर उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना लोगों की ‘फेलो’ और सलाहकार के रूप में नियुक्ति रोकने को कहा। सुप्रीम कोर्ट से न्याय की आस केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह कदम दिल्ली सरकार और उसकी सेवाओं का पूरी तरह से दम घोंट देगा। मैं नहीं जानता कि यह सब करके माननीय उपराज्यपाल को क्या हासिल होगा? मैं उम्मीद करता हूं कि माननीय उच्चतम न्यायालय इसे तत्काल खारिज कर देगा।

West Bengal : शादी का वादा कर महिला से यौन संबंध बनाने के आरोप में घिरे आईएसएफ विधायक

New Delhi News

अनियमितता के नाम पर की थी सेवा समाप्त सक्सेना ने भर्ती में कथित अनियमितताओं का हवाला देते हुए विभिन्न विभागों में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा नियुक्त लगभग 400 विशेषज्ञों की सेवाओं को समाप्त कर दिया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #newdelhinews #arvindkejariwal #vksaxena