PM मोदी और CM योगी के बीच हुई अहम बैठक, होली से पहले UP में हो सकता है बड़ा बदलाव

PM CM Meeting
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Mar 2025 09:07 PM
bookmark
Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की गई। इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ जिसमें यूपी के मंत्रिमंडल में छह मंत्रियों की खाली सीटें, संगठनात्मक बदलाव और आगामी नियुक्तियों पर चर्चा की गई। साथ ही कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।

अहम मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गहन चर्चा हुई। लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें राज्य के मंत्रिमंडल में खाली चल रही सीटों और संगठनात्मक बदलावों के बारे में चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, यूपी कैबिनेट में फिलहाल छह मंत्रियों की जगह खाली है, जिन्हें जल्द ही भरा जा सकता है।

कई कार्यक्रमों के बाद की मोदी PM मोदी से मुलाकात

सीएम योगी की पीएम मोदी से यह मुलाकात महाकुंभ के समापन के बाद पहली औपचारिक मुलाकात थी। महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन हुआ था और इसके बाद सीएम योगी दिल्ली पहुंचे थे। नोएडा में आयोजित कुछ कार्यक्रमों के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाल ही में कई चर्चाएं तेज हो गई हैं। खास बात यह है कि उम्मीद जताई जा रही है कि होली से पहले यूपी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा हाईकमान ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अपने 'होमवर्क' को पूरा कर लिया है। इस विस्तार में 3 से 4 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, जबकि 2 से 3 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा, कुछ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। Delhi News

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने लगाया सबसे बड़ा दांव, बदल जाएगी UP की तस्वीर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गुरुग्राम में इस वजह से काटे जा रहे भारी भरकम चालान, वसूले गए 77 लाख रुपए

Challan
Gurugram Traffic Challan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Mar 2025 05:30 PM
bookmark
Gurugram Traffic Challan : गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। फरवरी महीने में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 770 वाहन चालकों पर ब्लैक फिल्म लगाने के आरोप में कार्रवाई की और 77 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा, ओवर स्पीडिंग करने वाले 20 चालकों पर भी 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

486 वाहन चालकों पर की कार्रवाई

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य सड़कों को सुरक्षित बनाना और सड़क हादसों को रोकना है। पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान गलत दिशा से चलने वाले 486 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की। इसके अलावा, नोएडा में भी यातायात पुलिस ने जेवर चौराहे के आसपास अवैध रूप से पार्क की गई गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह क्षेत्र अक्सर यातायात जाम का कारण बनता है, विशेषकर ई-रिक्शा, ऑटो और सड़क पर पार्क किए गए वाहनों के कारण।

गाड़ियों के खिलाफ की जाएगी लगातार कार्रवाई

इस समस्या को हल करने के लिए पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर संबंधित वाहनों पर ई-चालान किए। इसके बाद, पुलिस ने चेतावनी दी कि चौराहे के आसपास अवैध रूप से पार्क की गई गाड़ियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, यह सभी कदम गुरुग्राम और नोएडा के सड़कों पर यातायात को सुव्यवस्थित करने और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को घटाने के उद्देश्य से उठाए गए हैं। इन सख्त कदमों से यह उम्मीद जताई जा रही है कि लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे, जिससे सड़कों पर सुरक्षित यात्रा संभव हो सकेगी।

दिल्ली में महिलाओं को आज से नहीं मिलेगा 2500 रुपये, कैबिनेट से मंजूरी

अगली खबर पढ़ें

विराट कोहली को लगी चोट, फाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली टेंशन

Kohli 2 1
Champions Trophy 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:49 PM
bookmark
Champions Trophy 2025 : रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस फाइनल की तैयारी में पूरे जोर-शोर से लगी हुई हैं। मगर भारतीय टीम को इससे ठीक पहले एक परेशान करने वाली खबर मिली है और वो खबर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली को चोट लग गई। कोहली को ये चोट बैटिंग के दौरान लगी, जिसके बाद उन्होंने अभ्यास रोक दिया और मेडिकल टीम उनकी जांच में जुट गई।

घुटने पर गेंद लगने से लगी चोट

पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस के दौरान विराट जब तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, तभी एक गेंद उनके घुटने में लग गई। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी रोक दी और भारतीय टीम के फिजियो उनकी देखभाल में लग गए। कोहली ने इसके बाद प्रैक्टिस नहीं की लेकिन इस दौरान वो बाकी खिलाड़ियों का अभ्यास देखते रहे और टीम के साथ ही मैदान पर बने रहे।

फाइनल के लिए फिट हैं कोहली

जाहिर तौर पर पिछले कुछ वक्त में विराट की फिटनेस भी टीम इंडिया के लिए थोड़ी चिंता का कारण बनी है और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भी वो घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में ताजा चोट टीम इंडिया और इसके फैंस को परेशान कर सकती है। हालांकि, राहत की बात ये है कि कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। रिपोर्ट में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के हवाले से बताया गया है कि कोहली फाइनल के लिए फिट हैं और मैदान में उतरेंगे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली का फिट होकर मैदान पर उतरना टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है, अगर उसे खिताब जीतना है। इस टूनार्मेंट में अभी तक विराट का बल्ला लगातार बोला है और उनके नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। फिर सेमीफाइनल में भी कोहली ने बेहतरीन 84 रन बनाकर आॅस्ट्रेलिया पर भी टीम इंडिया को जीत दिलाई थी और फाइनल में पहुंचाया था। कोहली ने अभी तक टूनार्मेंट की 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं।

Javed Akhtar : रोजा विवाद पर जावेद अख्तर ने शमी को क्या सलाह दिया ?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।