फूलों की खुशबू, रोशनी की झिलमिलाहट और शिव भक्ति से महका सावन का पहला दिन

फूलों की खुशबू, रोशनी की झिलमिलाहट और शिव भक्ति से महका सावन का पहला दिन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:19 PM
bookmark
Sawan 2025 : हरियाली और भक्ति के प्रतीक सावन माह की आज से विधिवत शुरुआत हो गई है। सुबह की पहली किरण के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हर मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों की आस्था और शिवभक्ति का उत्साह मंदिरों की भव्य सजावट में भी झलक रहा है।

शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का भारी भीड़

राजधानी दिल्ली के प्रमुख शिवालयों चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर, झंडेवालान मंदिर, कालकाजी मंदिर और उद्याननाथ मंदिर को देर रात तक फूलों की मालाओं, रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। मंदिर प्रांगण से लेकर गर्भगृह तक हर कोना भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया है।

मंदिरों में की गई है खास तैयारियां

मंदिरों के पुजारियों और प्रबंधकों के अनुसार, सावन का पहला सोमवार भक्तों के लिए विशेष होता है, लिहाजा मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई, कतारबद्ध दर्शन व्यवस्था, जल सेवा और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

भक्ति का रंग हो रहा है और भी गाढ़ा

फूलों की भीनी खुशबू और रंग-बिरंगी रोशनी की झिलमिलाहट ने मंदिरों को ऐसा रूप दे दिया है कि भक्त उसमें खो से जाते हैं। कई भक्तों ने बताया कि यह सजावट उन्हें हर वर्ष शिवरात्रि की याद दिला देती है। सावन का महीना शिवभक्तों के लिए आत्मिक शांति और धार्मिक उत्सवों से भरा होता है। इस बार भी यह माह पूरी श्रद्धा, उल्लास और दिव्यता के साथ शुरू हुआ है। जैसे-जैसे सावन आगे बढ़ेगा, भक्ति का यह रंग और भी गाढ़ा होता जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

दुकानों से गायब हुई बीयर! जानिए कहां छिपी है आपकी फेवरेट बोतल?

Beer
Delhi-NCR News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:32 PM
bookmark
Delhi-NCR News : दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी में ठंडी बीयर का स्वाद भला किसे नहीं भाता? लेकिन इन दिनों राजधानी के बीयर प्रेमियों को अपनी पसंदीदा बोतल पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्यूबॉर्ग, बीरा, किंगफिशर, कार्ल्सबर्ग और बडवाइजर जैसी लोकप्रिय बीयर ब्रांड्स (Beer Brands) अचानक शहर की शराब दुकानों से गायब हो गई हैं। नजारा ऐसा है कि कई जगहों पर लोग दुकान-दुकान भटकते नजर आ रहे हैं।

सरकारी सिस्टम बना गले की फांस

दरअसल, दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के तहत अब बिक्री पूरी तरह सरकारी ठेकों के जरिए ही हो रही है। इन ठेकों पर किन ब्रांड्स की उपलब्धता होगी इसका निर्णय खुद दुकानदार नहीं लेते बल्कि यह आबकारी विभाग और सरकारी एजेंसियों के जरिए तय होता है। कई दुकानदारों ने बताया कि इन एजेंसियों से इन दिनों बहुत सीमित मात्रा में स्टॉक आ रहा है। ऐसे में जो ब्रांड्स पहुंच भी रहे हैं वो कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं। कुछ जगहों पर तो एक ही ब्रांड उपलब्ध है वह भी सीमित यूनिट्स में।

NCR बन रहा बीयर हॉटस्पॉट

दिल्ली में जब पसंदीदा बीयर नहीं मिल रही तो कई शौकीन अब नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद की ओर रुख कर रहे हैं। इन इलाकों में निजी रिटेलर्स के पास स्टॉक भरपूर है, और ब्रांड्स की रेंज भी बेहतर।

नेपाल-भूटान की बीयर क्यों है हर शेल्फ पर?

दिल्ली की दुकानों में इन दिनों कुछ अनजाने ब्रांड्स जैसे भूटानी और नेपाली बीयर आसानी से मिल रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगती या बेहद मामूली होती है। साथ ही, दुकानों को इन ब्रांड्स पर ज्यादा मार्जिन भी मिलता है। इसी वजह से जहां लोकप्रिय भारतीय ब्रांड्स गायब हैं, वहीं ये विदेशी ब्रांड्स हर दुकान पर भरे पड़े हैं लेकिन स्वाद और विश्वसनीयता के मामले में उपभोक्ता इन्हें कम ही पसंद कर रहे हैं।

लाइसेंस में देरी और सरकारी लापरवाही

सूत्रों के मुताबिक, राजधानी की कई दुकानों के लाइसेंस समय पर रिन्यू नहीं हुए, जिस कारण उन्होंने नया स्टॉक मंगवाना रोक दिया था। अब जब रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो धीरे-धीरे नए ऑर्डर दिए जा रहे हैं। आबकारी विभाग का दावा है कि उनके पास सभी प्रमुख ब्रांड्स का स्टॉक मौजूद है, और जल्द ही उन्हें दुकानों तक पहुंचा दिया जाएगा।

तो कब मिलेगी आपकी मनपसंद बीयर?

अधिकारियों के अनुसार, हालात अगले कुछ हफ्तों में सुधर सकते हैं। लेकिन तब तक दिल्ली के बीयर प्रेमियों को या तो इंतजार करना होगा, या फिर NCR की दुकानों की दौड़ लगानी पड़ेगी।
अगली खबर पढ़ें

दिल्ली- NCR में भूकंप के तेज झटके, 10 सेकंड तक हिली धरती

Picsart 25 07 10 09 20 54 613
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jul 2025 09:25 AM
bookmark
दिल्ली-NCR में भूकंप: गुरुवार सुबह करीब 9:04 बजे दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग रोज़ की तरह अपने काम में व्यस्त थे, लेकिन अचानक जमीन हिलने लगी। झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे घरों और दफ्तरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। भूकंप के कारण कुछ पलों के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई जगहों पर लोग सड़कों पर जमा हो गए और मोबाइल नेटवर्क भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

किन-किन इलाकों में महसूस हुए झटके?

भूकंप के झटके सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहे। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और सोनीपत जैसे इलाकों में भी कंपन महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। इससे पहले कुछ रिपोर्टों में रोहतक को भी केंद्र बताया गया था, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि झज्जर ही इसका केंद्र था।

झटकों की अवधि और मौसम का असर

यह भूकंप ऐसे समय आया जब दिल्ली-NCR में बारिश हो रही थी। मौसम पहले से ही खराब था और ऐसे में भूकंप ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी। झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए, जो कि सामान्य से अधिक समय माना जाता है। इस वजह से डर का माहौल और अधिक गहरा गया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया और स्थिति

अभी तक किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैनात हैं। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जरूरी सावधानियां बरतें। चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं उत्तर प्रदेश वाले इस बाबा के