त्योहारों पर भारी पड़ेंगे गिफ्ट हैम्पर, GST विभाग ने जारी किए निर्देश

GST
GST
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Oct 2024 05:54 PM
bookmark
Agra News : त्योहारो का सीजन शुरू हो गया है। आगामी दिनों में करवा चौथ, दीपावली और भाई दूज जैसे त्योहार आ रहे हैं। इन त्योहारों पर बड़े स्तर पर मिठाइयाँ, ड्राई फ्रूट्स और अन्य सामानों की ख़रीददारी होती है जिन्हें अक्सर लोग गिफ्ट के तौर देते है। इस दौरान मिठाईयों और तमाम पैकिंग आइटम की भी डिमांड बहुत रहती है। त्योहारों पर मिठाईयों और तमाम गिफ़्ट पैक को लेकर जीएसटी विभाग भी एक्टिव हो गया है। ऐसे में  आगरा जीएसटी विभाग ने निर्देश जारी किए हैं।

गिफ्ट पैक पर जीएसटी

कई बार एक पैक में कई तरह की मिठाई या अन्य आइटम शामिल होते हैं। गिफ्ट पैक में शामिल आइटम पर अलग-अलग जीएसटी लागू है। ऐसे में जीएसटी को लेकर व्यापारियों को परेशानी हो सकती थी, जिसे देखते हुए आगरा जीएसटी विभाग ने निर्देश दिए हैं। त्योहारों पर पैक होने वाले गिफ्ट पैक में अलग-अलग आइटम होते है। ऐसे में जो आइटम सबसे ऊंची दर जीएसटी वाला होगा उसी हिसाब से सभी आइटम पर जीएसटी लागू होगी। इसके साथ ही मिष्ठान और नमकीन विक्रेता की ओर से भी अनुरोध किया गया है कि त्योहारों पर जीएसटी विभाग द्वारा अनावशक उत्पीड़न न किया जाए। जिस पर जीएसटी विभाग की ओर आश्वासन दिया गया है कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही होगा।

जीएसटी विभाग ने दिए निर्देश

राज्य कर विभाग की ओर से त्योहारों पर मिष्ठान और नमकीन विक्रताओं को निर्देश दिए हैं। जीएसटी विभाग की बैठक में मिष्ठान बिक्री के बिल पर निर्देश जारी किया है। जीएसटी विभाग द्वारा कहा गया कि त्योहारों पर शिकायत मिलती है कि मिष्ठान विक्रेता बिल नही देते है तो यह तय किया जाए कि मिष्ठान बिक्री का शत प्रतिशत बिल दिया जाए। जब ग्राहक दुकान से मिठाई खरीद रहा है तो मिष्ठान विक्रेता ग्राहक को पूरा बिल बनाकर दे जिसके निर्देश दिए गए है। दिवाली के त्यौहार पर मिष्ठान की बिक्री अधिक होती है जिस पर अब जीएसटी विभाग की नजर बनी हुई है। मिष्ठान की गिफ्ट पैक पर जीएसटी को लेकर निर्देश जारी किए गए है जिसके अनुसार ही कर की दर का भुगतान करना होगा। यह जानकारी मारुति शरण चोबे अपर आयुक्त ग्रेड 1 राज्य कर आगरा जोन के द्वारा दी गई है। Agra News

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की जोरदार तैयारी, इस बार कर सकेंगे ऑनलाइन दीपदान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।  देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दिवाली से पहले दिल्ली-NCR की हवाओं में घुलने लगा जहर, धुंध की चादर में समाई राजधानी

Delhi News 1
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Oct 2024 04:47 PM
bookmark
Delhi News : दिवाली से पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवाएं जहरीली होनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि बढ़ते प्रदूषण के बीच शुक्रवार को दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता हुआ देखा गया। जहां शुक्रवार को शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 290 दर्ज किया गया वहीं शनिवार की सुबह यह 216 रहा। सुबह-सवेरे का मौसम देखकर सम्भावना है कि दिन चढ़ने पर आज का मौसम भी कल की तरह रह सकता है। बता दें कि दिल्ली के 13 इलाके ऐसे हैं जिन्हें प्रदूषण का हॉटस्पॉट माना गया है।

सर्दी ने दी दस्तक, हवा में घुली जहर

बता दें कि दिल्ली में दशहरा के बाद से हल्की सर्दी से सुबह शाम लोगों को सुकून महसूस कराकर चादर ओढ़ने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ती हवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 290 तक पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली का आनंद विहार इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां AQI 300 के पार चला गया। इसके साथ ही 13 इलाकों की हवा अति गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इन इलाकों को हॉटस्पॉट मानते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने समन्वय समितियां बनाई हैं। उन्होंने एमसीडी के डीसी को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वायु प्रदूषित के अति गंभीर इलाकों में दौरा करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता ओर भी ज्यादा बिगड़ सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दीपावली-छठ पर्व से पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सर्दी का आगाज हो जाएगा।

दिवाली से पहले यूपी में ठंड की दस्तक

यूं तो उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ उमस भरी गर्मी का असर खत्म हो गया है और मौसम साफ है। मौसम में बदलाव आने के बाद से काफी लोगों ने बिस्तर पकड़ लिया है। अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो दीवाली के बाद से प्रदेश में सर्दी दस्तक दे देगी। आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और बारिश नहीं होगी। दोपहर में धूप खिली रहेगी और सुबह शाम हल्की सर्दी का एहसास रहेगा। Delhi News

लेडी कमांडर से पंगा नहीं, CISF की जवान ने ऐसा पटका कि बच्चों की तरह रोने लगा बदमाश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

कनाडा के मीडिया ने मानी अपनी ही सरकार की गलती

Justin Trudeau
PM Justin Trudeau
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Oct 2024 08:28 PM
bookmark

Canada: भारत तथा कनाडा के बीच तनाव चर्म सीमा पर है। इस दौरान कनाडा तथा भारत सरकार अपने-अपने ढंग से पूरे विवाद का हल खोज रहे हैं। कनाडा तथा भारत के विवाद की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। सबसे ज्यादा चर्चा कनाडा के मीडिया में हो रही है। कनाडा के मीडिया ने भारत तथा कनाडा के विवाद में अपनी कनाडा सरकार को ही घेरा है। कनाडा के मीडिया ने अपने देश की सरकार को पूरी तरह से कटघरे में खड़ा किया है।

क्या लिख रहा है कनाडा का मीडिया

भारत तथा कनाडा के विवाद पर कनाडा से प्रकाशित होने वाले अखबार, न्यूज पोर्टल तथा टीवी चैनल विवाद की खबरों से भरे पड़े हैं। कनाडा के प्रमुख मीडिया हाउस भारत के साथ विवाद पर कनाडा की सरकार को ही अधिक कसूरवार मान रहे हैं। आपके लिए हमने कनाडा के प्रमुख अखबारों तथा न्यूज पोर्टल को पढ़ा है। यहां हम कनाडा के कुछ अखबारों तथा न्यूज पोर्टल द्वारा भारत के साथ विवाद पर लिखे गए समाचारों के हवाले से आपको बता रहे हैं कि क्या लिख रहा है कनाडा का मीडिया?

कनाडा के अखबार नेशनल पोस्ट की खबर

कनाडा के एक अखबार 'नेशनल पोस्ट' ने दोनों देशों के बीच तनाव को दिखाने के लिए 'राजनयिक युद्ध' शब्द का इस्तेमाल किया है।  अखबार ने लिखा, 'कनाडा, भारत के साथ कम से कम कूटनीतिक रूप से युद्ध में है अखबर ने लिखा, 'यह वही भारत है, जिसने द्वितीय विश्व युद्ध में कनाडा के साथ मिलकर जापानियों और जर्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी; एक लोकतंत्र और राष्ट्रमंडल का सदस्य जो चीन जैसे देशों के खिलाफ एक सहयोगी है. फिर भी, दोनों देशों के बीच संबंध बद से बदतर होते चले गए हैं और दोनों में से कोई भी सरकार रिश्ते सुधारने की जल्दी में नहीं दिख रही है अखबार ने ताजा विवाद पर भारत सरकार के बयान को प्रमुखता से जगह दी है।  अखबार ने लिखा, 'भारत सरकार ने एक तीखा बयान जारी किया है जिसमें कहा गया कि भारत को कनाडा से एक नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि ओटावा में उसके उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिक पिछले साल कनाडा में एक सिख अलगाववादी की हत्या की जांच में संलिप्त हैं. बयान में इन “बेतुके आरोपों” को खारिज किया गया और कहा गया कि यह जस्टिन ट्रूडो की सरकार का राजनीतिक एजेंडा है जो सिख समुदाय में वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है। ' भारत सरकार ने ट्रूडो सरकार पर एक बार फिर आरोप लगाया है कि सरकार हिंसक अतिवादियों और आतंकवादियों को पनाह दे रही है ताकि वो कनाडा में रह रहे भारतीयों को डराकर रखें. सरकार ने कहा कि इन सभी गतिविधियों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर न्यायोचित ठहराया जा रहा है. भारत सरकार के इस बयान पर नेशनल पोस्ट ने लिखा कि ट्रूडो सरकार के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप नए नहीं हैं और कुछ तो वैध भी हैं। अखबार ने लिखा कि भारत सरकार ने ट्रूडो पर वोट बैंक की राजनीति के आरोप लगाए हैं जो पूरी तरह निराधार नहीं हैं।

कनाडाई अखबार ने ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा, 'ट्रूडो की वजह से  प्रवासी राजनीति विदेश नीति को अनुचित रूप से प्रभावित कर रही है. उन्होंने अपने भाषणों में कहा है कि सिखों के वैल्यूज कनाडाई वैल्यूज हैं और कनाडा में रह रहे संदिग्ध खालिस्तानी चरमपंथियों पर कार्रवाई करने में विफल रहे हैं. ट्रूडो ने सिख उग्रवाद को पनपने दिया है, जैसे कि खालिस्तानी परेड फ्लोट जिसने 2023 में टोरंटो की सड़कों पर भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया। '

अखबार ने आगे लिखा, 'सरकार कहती है कि वो इन पर रोक नहीं लगा सकती क्योंकि वो चार्टर अधिकारों के कारण शक्तिहीन है. चार्टर अधिकार मुक्त भाषण की रक्षा करते हैं. लेकिन चार्टर में यह साफ नहीं किया गया है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मुक्त भाषण की ज्यादतियों को लेकर अपनी आंखें क्यों मूंद ली हैं। '

कनाडा के न्यूज पोर्टल की राय

कनाडा की न्यूज वेबसाइट 'द स्टार डॉट कॉम' ने एक लेख में लिखा, 'RCMP ने सार्वजनिक रूप से चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं कि कनाडा में भारतीय राजनयिक और वाणिज्य दूतावास के अधिकारी कनाडाई लोगों के खिलाफ हत्या, हिंसा और उन्हें डराने-धमकाने में शामिल हैं. इसके बाद भारत और कनाडा के बीच भारी तनाव देखने को मिला है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के देशों से छह-छह डिप्लोमेट्स को निष्कासित कर दिया है। '

(RCMP) के कमिश्नर माइकल ड्यूहेम के हवाले से कनाडाई न्यूज आउटलेट ने लिखा कि अब तक कनाडा में आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है - हालांकि उन्होंने कनाडा में हुई मौतों की संख्या या समय-सीमा बताने से इनकार कर दिया. 22 अन्य लोगों पर जबरन वसूली, डराने-धमकाने, दबाव बनाने, धमकी देने और उत्पीड़न के आरोप हैं।  कनाडाई आधिकारियों का मानना है कि ये एजेंट्स भारत सरकार के निर्देश पर काम कर रहे थे।

कनाडाई मीडिया ने आगे लिखा, 'पुलिस ने पिछले सितंबर से अब तक 13 कनाडाई लोगों को चेतावनी दी है कि वे भारतीय एजेंटों के टारगेट हैं. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को कई धमकियां मिली हैं और हाल के हफ्तों में ये धमकियां बढ़ गई हैं. इससे भी अधिक हैरानी वाला आरोप यह है कि कनाडा में तैनात भारतीय सरकारी अधिकारी हिंसा से “सीधे” जुड़े हुए हैं। '

न्यूज आउटलेट ने कनाडा के दो वरिष्ठ सुरक्षा और सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा कि कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रही है. अखबार ने आधिकारिक सूत्रों के कहे अनुसार, लिखा कि पर्दे के पीछे, लगभग छह सप्ताह पहले से घटनाक्रम तेजी से बदला है।

अखबार ने आगे लिखा, 'सूत्रों ने बताया कि भारत के एजेंट्स कुछ कनाडाई लोगों की गतिविधियों और उनके कहीं आने-जाने की जानकारी भारत की खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के भारतीय खुफिया अधिकारियों को दे रहे थे।

PM मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस और ITU सम्मेलन का किया शुभांरभ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।