दिल्ली में आज ‘मेस्सी डे’: टिकट वैलिडेशन से लेकर स्टेडियम रूल्स तक सब जानें
उनके शेड्यूल में एक सांसद के आवास पर भारत के मुख्य न्यायाधीश और सेना प्रमुख से मुलाकात भी शामिल बताई जा रही है। स्टेडियम में उनका कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रस्तावित है, ऐसे में स्टेडियम के चारों ओर आवाजाही धीमी रहने की उम्मीद है।

Delhi News : दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के भारत दौरे का आज (15 दिसंबर) आखिरी दिन है और राजधानी दिल्ली में उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में मेस्सी फैंस से बातचीत करेंगे, जिससे दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आसपास के इलाकों में ट्रैफिक दबाव बढ़ने और कई मार्गों पर डायवर्जन लागू रहने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक मेस्सी आज दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं। उनके शेड्यूल में एक सांसद के आवास पर भारत के मुख्य न्यायाधीश और सेना प्रमुख से मुलाकात भी शामिल बताई जा रही है। स्टेडियम में उनका कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रस्तावित है, ऐसे में स्टेडियम के चारों ओर आवाजाही धीमी रहने की उम्मीद है।
किन सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आज सबसे ज्यादा दबाव बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर रहेगा, इसलिए इन रूट्स पर जाम/धीमी रफ्तार की संभावना अधिक है। भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दरीयागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग की ओर तथा गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड की दिशा में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। ऐसे में इन इलाकों से गुजरने वाले वाहन चालक समय से पहले निकलें, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें।
इन रास्तों से बचें (12 बजे से 5 बजे तक)
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक जेएलएन मार्ग पर राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट राउंडअबाउट तक वाहनों का दबाव बढ़ सकता है। वहीं आसफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट की दिशा में भीड़-भाड़ और धीमी रफ्तार की संभावना है। इसके अलावा बहादुरशाह ज़फर मार्ग पर दिल्ली गेट से ITO/रामचरण अग्रवाल चौक तक ट्रैफिक सबसे ज्यादा प्रभावित रहने की आशंका है, इसलिए इस कॉरिडोर पर निकलने से पहले रूट प्लान कर लें और संभव हो तो वैकल्पिक रास्ता अपनाएं।
स्टेडियम में एंट्री: कौन सा गेट किस तरफ?
एंट्री को सुचारु रखने के लिए गेट्स को तीन जोन में बांटा गया है। गेट 1 से 8 की एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग की दक्षिणी तरफ से होगी। गेट 10 से 15 तक पहुंचने के लिए जेएलएन मार्ग, खासकर अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास वाला रूट तय किया गया है। वहीं गेट 16 से 18 की एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग पर पेट्रोल पंप के नजदीक से कराई जाएगी। ऐसे में दर्शक/आगंतुक अपने गेट नंबर के हिसाब से ही मार्ग चुनें, ताकि भीड़ और जाम से बचा जा सके।
पार्किंग कहां मिलेगी? (Free Parking)
फैंस की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर फ्री पार्किंग की व्यवस्था बताई है। वहीं स्टेडियम के बिल्कुल पास केवल “पार्किंग लेबल” लगे वाहनों को ही अनुमति मिलेगी और यह लेबल वाहन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देना अनिवार्य होगा। लेबल वाली पार्किंग में प्रवेश का रास्ता बहादुरशाह ज़फर मार्ग पर शहीदी पार्क के पास विक्रम नगर कट से तय किया गया है। इसके अलावा नि:शुल्क पार्किंग के लिए रामलीला ग्राउंड, राजघाट पावर हाउस, इंदिरा गांधी स्टेडियम, हिंदी भवन, आसफ अली रोड, और लोक नायक हॉस्पिटल के सामने मल्टी-लेवल कार पार्क समेत कई स्थान चिन्हित किए गए हैं, ताकि भीड़ के बीच भी पार्किंग को लेकर अफरा-तफरी न हो।
जरूरी ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और राजघाट से IP फ्लाईओवर तक रिंग रोड पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। पुलिस ने साफ किया है कि गलत पार्किंग करने वालों के खिलाफ टोइंग समेत सख्त कार्रवाई होगी। वहीं ऐप-आधारित टैक्सियों के लिए भीड़ नियंत्रित करने के मकसद से एमए मेडिकल कॉलेज (गेट नंबर-2) और राजघाट चौक को निर्धारित पिक-अप/ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस की अपील है कि लोग घर से निकलने से पहले वैकल्पिक रूट तय कर लें और ताज़ा अपडेट के लिए आधिकारिक ट्रैफिक चैनल लगातार देखते रहें।
एंट्री नियम: टिकट, QR कोड और आईडी
आयोजकों ने एंट्री को लेकर नियम कड़े किए हैं। 2 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी वैलिड टिकट अनिवार्य होगा। टिकट के QR कोड से छेड़छाड़ या गड़बड़ी पाए जाने पर एंट्री सीधे रद्द कर दी जाएगी। रिफंड सिर्फ उसी स्थिति में लागू होगा जब इवेंट कैंसिल किया जाए। इसके अलावा, वेन्यू से बाहर निकलने के बाद री-एंट्री की अनुमति नहीं मिलेगी। सुरक्षा जांच के दौरान प्रवेश के लिए सरकार द्वारा जारी वैध फोटो आईडी दिखाना भी जरूरी होगा।
डिजिटल टिकट कैसे दिखाएं?
एंट्री में समय बचाने के लिए दर्शक डिजिटल टिकट पहले से अपने फोन में तैयार रखें। बुकिंग के दौरान जिस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है, उसी नंबर से लॉग-इन करने पर District ऐप के ‘Profile’ सेक्शन में टिकट दिखाई देगा। एडवाइजरी के अनुसार टिकट का QR कोड 15 दिसंबर सुबह 8:30 बजे अनलॉक होगा इसलिए स्क्रीनशॉट/डाउनलोड जैसी व्यवस्था उसी के बाद कर लें, ताकि गेट पर किसी तरह की अफरा-तफरी न हो।
क्या-क्या ले जाना मना है? (Prohibited Items)
सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम के भीतर किसी भी तरह का बैग ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही बाहर का खाना-पीना/ड्रिंक्स, शराब, हथियार, ड्रोन, पावर बैंक, कैमरा और लैपटॉप जैसी वस्तुओं पर भी सख्त पाबंदी रहेगी। इसके अलावा छाते, बैनर, हेलमेट, सिक्के, परफ्यूम, सेल्फी स्टिक और कांच/प्लास्टिक की बोतलें भी अंदर नहीं ले जा सकेंगे। हालांकि आयोजकों ने राहत देते हुए कहा है कि शिशुओं के साथ आने वाले अभिभावक जरूरत के मुताबिक बेबी फूड और दूध साथ ले जा सकते हैं। Delhi News
Delhi News : दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के भारत दौरे का आज (15 दिसंबर) आखिरी दिन है और राजधानी दिल्ली में उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में मेस्सी फैंस से बातचीत करेंगे, जिससे दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आसपास के इलाकों में ट्रैफिक दबाव बढ़ने और कई मार्गों पर डायवर्जन लागू रहने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक मेस्सी आज दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं। उनके शेड्यूल में एक सांसद के आवास पर भारत के मुख्य न्यायाधीश और सेना प्रमुख से मुलाकात भी शामिल बताई जा रही है। स्टेडियम में उनका कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रस्तावित है, ऐसे में स्टेडियम के चारों ओर आवाजाही धीमी रहने की उम्मीद है।
किन सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आज सबसे ज्यादा दबाव बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर रहेगा, इसलिए इन रूट्स पर जाम/धीमी रफ्तार की संभावना अधिक है। भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दरीयागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग की ओर तथा गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड की दिशा में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। ऐसे में इन इलाकों से गुजरने वाले वाहन चालक समय से पहले निकलें, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें।
इन रास्तों से बचें (12 बजे से 5 बजे तक)
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक जेएलएन मार्ग पर राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट राउंडअबाउट तक वाहनों का दबाव बढ़ सकता है। वहीं आसफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट की दिशा में भीड़-भाड़ और धीमी रफ्तार की संभावना है। इसके अलावा बहादुरशाह ज़फर मार्ग पर दिल्ली गेट से ITO/रामचरण अग्रवाल चौक तक ट्रैफिक सबसे ज्यादा प्रभावित रहने की आशंका है, इसलिए इस कॉरिडोर पर निकलने से पहले रूट प्लान कर लें और संभव हो तो वैकल्पिक रास्ता अपनाएं।
स्टेडियम में एंट्री: कौन सा गेट किस तरफ?
एंट्री को सुचारु रखने के लिए गेट्स को तीन जोन में बांटा गया है। गेट 1 से 8 की एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग की दक्षिणी तरफ से होगी। गेट 10 से 15 तक पहुंचने के लिए जेएलएन मार्ग, खासकर अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास वाला रूट तय किया गया है। वहीं गेट 16 से 18 की एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग पर पेट्रोल पंप के नजदीक से कराई जाएगी। ऐसे में दर्शक/आगंतुक अपने गेट नंबर के हिसाब से ही मार्ग चुनें, ताकि भीड़ और जाम से बचा जा सके।
पार्किंग कहां मिलेगी? (Free Parking)
फैंस की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर फ्री पार्किंग की व्यवस्था बताई है। वहीं स्टेडियम के बिल्कुल पास केवल “पार्किंग लेबल” लगे वाहनों को ही अनुमति मिलेगी और यह लेबल वाहन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देना अनिवार्य होगा। लेबल वाली पार्किंग में प्रवेश का रास्ता बहादुरशाह ज़फर मार्ग पर शहीदी पार्क के पास विक्रम नगर कट से तय किया गया है। इसके अलावा नि:शुल्क पार्किंग के लिए रामलीला ग्राउंड, राजघाट पावर हाउस, इंदिरा गांधी स्टेडियम, हिंदी भवन, आसफ अली रोड, और लोक नायक हॉस्पिटल के सामने मल्टी-लेवल कार पार्क समेत कई स्थान चिन्हित किए गए हैं, ताकि भीड़ के बीच भी पार्किंग को लेकर अफरा-तफरी न हो।
जरूरी ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और राजघाट से IP फ्लाईओवर तक रिंग रोड पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। पुलिस ने साफ किया है कि गलत पार्किंग करने वालों के खिलाफ टोइंग समेत सख्त कार्रवाई होगी। वहीं ऐप-आधारित टैक्सियों के लिए भीड़ नियंत्रित करने के मकसद से एमए मेडिकल कॉलेज (गेट नंबर-2) और राजघाट चौक को निर्धारित पिक-अप/ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस की अपील है कि लोग घर से निकलने से पहले वैकल्पिक रूट तय कर लें और ताज़ा अपडेट के लिए आधिकारिक ट्रैफिक चैनल लगातार देखते रहें।
एंट्री नियम: टिकट, QR कोड और आईडी
आयोजकों ने एंट्री को लेकर नियम कड़े किए हैं। 2 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी वैलिड टिकट अनिवार्य होगा। टिकट के QR कोड से छेड़छाड़ या गड़बड़ी पाए जाने पर एंट्री सीधे रद्द कर दी जाएगी। रिफंड सिर्फ उसी स्थिति में लागू होगा जब इवेंट कैंसिल किया जाए। इसके अलावा, वेन्यू से बाहर निकलने के बाद री-एंट्री की अनुमति नहीं मिलेगी। सुरक्षा जांच के दौरान प्रवेश के लिए सरकार द्वारा जारी वैध फोटो आईडी दिखाना भी जरूरी होगा।
डिजिटल टिकट कैसे दिखाएं?
एंट्री में समय बचाने के लिए दर्शक डिजिटल टिकट पहले से अपने फोन में तैयार रखें। बुकिंग के दौरान जिस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है, उसी नंबर से लॉग-इन करने पर District ऐप के ‘Profile’ सेक्शन में टिकट दिखाई देगा। एडवाइजरी के अनुसार टिकट का QR कोड 15 दिसंबर सुबह 8:30 बजे अनलॉक होगा इसलिए स्क्रीनशॉट/डाउनलोड जैसी व्यवस्था उसी के बाद कर लें, ताकि गेट पर किसी तरह की अफरा-तफरी न हो।
क्या-क्या ले जाना मना है? (Prohibited Items)
सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम के भीतर किसी भी तरह का बैग ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही बाहर का खाना-पीना/ड्रिंक्स, शराब, हथियार, ड्रोन, पावर बैंक, कैमरा और लैपटॉप जैसी वस्तुओं पर भी सख्त पाबंदी रहेगी। इसके अलावा छाते, बैनर, हेलमेट, सिक्के, परफ्यूम, सेल्फी स्टिक और कांच/प्लास्टिक की बोतलें भी अंदर नहीं ले जा सकेंगे। हालांकि आयोजकों ने राहत देते हुए कहा है कि शिशुओं के साथ आने वाले अभिभावक जरूरत के मुताबिक बेबी फूड और दूध साथ ले जा सकते हैं। Delhi News











