Delhi News: ये खबर उस महिला आयोग की अध्यक्ष से जुड़ी है, जो दूसरी महिलाओं के अधिकारों के प्रति न केवल जागरुक करती हैं, बल्कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों आदि मामलों की सुनवाई भी करती हैं। दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल के घर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किया गया। कार में तोड़फोड़ की गई और घर में घुसने का प्रयास किया गया। स्वाति मालिवाल ने ट्ववीट करते हुए कहा कि कुछ भी कर लो मैं डरूंगी नहीं। इस मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत भी की है।
Delhi News
स्वाति मालीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है। यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम मर्डर हो रहा है। उम्मीद है एलजी वीके सक्सेना थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे।
स्वाति मालीवाल ने कार में तोड़फोड़ की कुछ फोटो भी ट्वीटर पर शेयर की है। फोटो में दिख रहा है कि कार के शीशे टूटे हुए हैं। फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि हमलावर वालों ने उनके घरों पर मौजूद सभी कारों के शीशे तोड़ दिए हैं। स्वाति ने कहा कि इस हमले में उनका परिवार सुरक्षित है। केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी स्वाति मालीवाल के घर पर हमले की कड़ी निंदा की है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1581882287620517888?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581882287620517888%7Ctwgr%5E663fec423e4f84f0edecce59ca73dcd2249130d5%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fdelhi%2Funknown-person-attack-dcw-cheif-swati-maliwal-house-in-delhi-5690258%2F
ये हमला किसने किया और इसके पीछे क्या मकसद था, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन स्वाति मालीवाल को अक्सर अपनी कार्यशैली और बयानों के चलते धमकियां मिलती रहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वाती मालीवाल ने दावा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी जा रही है। स्वाती मालीवाल ने कहा था कि ऐसा उनके साथ इसलिए हो रहा है, क्योंकि उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर आपत्ति जताई थी।