गुरुग्राम में बड़ा हादसा, करंट लगने से तीन की मौत

Gurgaon News
Gurgaon News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:25 AM
bookmark
Gurgaon News : दिल्ली से सटे गुरुग्राम से बारिश के दौरान एक बड़ा हादासा हो गया। दरअसल बारिश के पानी में करंट फैलने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। मरने वाले तीनों एक निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

करंट लगने से तीन की मौत Gurgaon News

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात भारी बारिश के दौरान इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ के साथ बिजली का तार टूट कर नीचे सड़क पर गिर गया था। इससे पानी में करंट फैल गया। तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। तीनों एक निजी कंपनी में काम करते थे और ये तीनों इफको चौक मेट्रो स्टेशन जा रहे थे। आपको बता दें की भारी बारिश के कारण देशभर के कई इलाकों में भारी तबाही मची है। सड़कों पर भारी जलजमाव हुआ है। Gurgaon News

डिजिटल अरेस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नोएडा की महिला से ठगे थे लाखों रुपये

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर सील, बेसमेंट में लेते है 300 छात्र कोचिंग

Ias 3
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:02 AM
bookmark
Delhi News :  दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट हुए बड़े हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है बेसमेंट में चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से 3 छात्रो की मौत के बाद सभी ऐसे कोचिंग सेंटर पर नजर रखी जा रही है, जो बेसमेंट में चलाए जा रहे है।

इस बड़े IAS कोचिंग सेंटर पर हुआ एक्शन

इसी को देखते हुए राजधानी की बड़ी आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस (मेसर्ज दृष्टि-द विजन) के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार दृष्टि आईएएस के इस कोचिंग को सील कर दिया गया है। दरअसल यह कोचिंग डॉ विकास दिव्यकीर्ति का है, जिसमें 300 से ज्यादा छात्र कोचिंग लेते है। यह काेचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था, जिसे सोमवार की दोपहर को सील कर दिया गया है।

आईएएस कोचिंग एकेडमी पर हुई बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि  इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा काेचिंग लेते थे। नगर निगम की इस कार्रवाई को मुखर्जी नगर में अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।निगम की अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते कोचिंग सेंटर संचालक व बच्चे अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। दिल्ली नगर निगम की सिविल लाइन जोन की टीम दल-बल के साथ सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे मुखर्जी नगर के नेहरू विहार पहुंची। यहां वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई आरंभ की।घंटेभर की कार्यवाही के बाद कोचिंग सेंटर के सभी एग्जिट गेट सील कर दिए गए।कोचिंग सेंटर के चार-पांच मुख्य गेट के अलावा अन्य दरवाजों पर सील किया गया।बताया जाता है कि यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के टावर नंबर एक, दो व तीन के बेसमेंट में चल रहा था।

कौन है डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति

आपको बता दें कि डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने UPSC की परीक्षा पास करके एक आईपीएस के तौर पर भारत सरकार की सेवा शुरू की थी। कुछ समय बाद ही उन्होंने IPS जैसी महत्वपूर्ण नौकरी छोड़ दी थी। इन दिनों डॉ. विकास दिव्यकीर्ति छात्र-छात्राओं को UPSC की परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। UPSC की कोचिंग के लिए उन्होंने दृष्टि के नाम से एक कोचिंग सेंटर दिल्ली में स्थापित कर रखा है। पढ़ाने का उनका सरल व अनोखा तरीका छात्र-छात्राओं को खूब पसंद आता है। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर खूब चर्चित चेहरा हैं। आए दिन उनकी कोई न कोई टिप्पणी वायरल होती ही रहती हैं। Delhi News

सुप्रीम कोर्ट के सबसे बड़े जज का बड़ा फरमान, जमानत में ना करें देरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दिल्ली IAS कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ी अपडेट, बिना परमिशन के चल रही थी लाइब्रेरी

Delhi IAS
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:25 AM
bookmark
Delhi News : दिल्ली के नामी IAS कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ, उसके बेसमेंट में यह कोचिंग अवैध तरीके से चल रहा था, बेसमेंट में बिना परमिशन के लाइब्रेरी चल रही थी। दरअसल जिस बेसमेंट में घटना घटी, उसका इस्तेमाल स्टोरेज पर्पस के लिए था। लेकिन यहां लाइब्रेरी बनाई गई थी।

अवैध तरीके से चल रहा था कोचिंग

वहीं फायर एनओसी के मुताबिक, एक बेसमेंट को स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी। दूसरे को पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करना था। जबकि बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाई गई थी। इसका मतलब साफ है कि लाइब्रेरी बनाकर नियमों का उलंघन किया गया। फिलहाल इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर बीएनएस की धारा 105,106(1),152,290 और 35 के तहत दर्ज मामला दर्ज किया गया है। कोचिंग सेंटर का मैनेजमेंट, सिविक एजेंसी के लोग भी जांच दायरे में आ गया है।

‘बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई हो’

मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग घटना पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, कल बहुत ही दुखद घटना हुई। मुझे जैसे ही घटना की खबर मिली, मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। वहां पर एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान करने में जुटी है। दुख की बात है कि इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। मैंने एमसीडी के कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। इसमें मैंने कहा कि एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में जो संस्थान आते हैं और वहां पर गैरकानूनी तरीके से बेसमेंट में जो कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

‘बेसमेंट में अवैध रूप से चल रही थी लाइब्रेरी’

शैली ओबेरॉय ने कहा कि इस मामले में अगर एमसीडी के अधिकारी शामिल हैं तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसे गैर कानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, तो उस पर कार्रवाई होगी और अधिकारी पर भी कार्रवाई होग। शैली ने आगे कहा कि बिल्डिंग का कंप्लीशन सर्टिफिकेट 2021 में मिला था। इसमें भी साफ लिखा है बेसमेंट में बस पार्किंग और स्टोरेज हो सकता है। मतलब बेसमेंट में लाइब्रेरी अवैध रूप से चल रही थी। Delhi News

नोएडा में जिन कर्मचारियों ने कोरोना काल में की कठिन सेवा, अब हुए बेरोजगार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।