Noida News : आज से 31 अक्टूबर तक मिलेगा राशन : चमन शर्मा

Noida News :
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आवंटित चावल का प्रति यूनिट 05 किग्रा0 का नि:शुल्क वितरण तथा अंत्योदय राशनकार्डों को जुलाई-अगस्त-सितम्बर 2022 त्रैमास के सापेक्ष 03 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड 18 रुपए प्रति किग्रा0 की दर से वितरण आज से प्रारम्भ होकर 31 अक्टूबर तक सम्पन्न होगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा पोर्टेबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा 25 से 27 अक्टूबर को उपलब्ध रहेगी। चीनी वितरण के सम्बन्ध में पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी।लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगें।अगली खबर पढ़ें
Noida News :
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आवंटित चावल का प्रति यूनिट 05 किग्रा0 का नि:शुल्क वितरण तथा अंत्योदय राशनकार्डों को जुलाई-अगस्त-सितम्बर 2022 त्रैमास के सापेक्ष 03 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड 18 रुपए प्रति किग्रा0 की दर से वितरण आज से प्रारम्भ होकर 31 अक्टूबर तक सम्पन्न होगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा पोर्टेबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा 25 से 27 अक्टूबर को उपलब्ध रहेगी। चीनी वितरण के सम्बन्ध में पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी।लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






