Noida News : आज से 31 अक्टूबर तक मिलेगा राशन : चमन शर्मा

Rashan vitran
From today till October 31, ration will be available
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:39 AM
bookmark
Noida News : नोएडा ।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 20 से 31 अक्टूबर के मध्य खाद्यान्न एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आच्छादित अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर माह अगस्त, 2022 के सापेक्ष आवंटन 05 किग्रा0 प्रति यूनिट चावल का नि:शुल्क वितरण तथा अंत्योदय राशनकार्डों को माह जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2022 त्रैमास के सापेक्ष 03 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड 18 रुपए प्रति किग्रा0 की दर से चीनी का वितरण 20 से 31 अक्टूबर के मध्य कराया जायेगा।

Noida News :

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आवंटित चावल का प्रति यूनिट 05 किग्रा0 का नि:शुल्क वितरण तथा अंत्योदय राशनकार्डों को जुलाई-अगस्त-सितम्बर 2022 त्रैमास के सापेक्ष 03 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड 18 रुपए प्रति किग्रा0 की दर से वितरण आज से प्रारम्भ होकर 31 अक्टूबर तक सम्पन्न होगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा पोर्टेबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा 25 से 27 अक्टूबर को उपलब्ध रहेगी। चीनी वितरण के सम्बन्ध में पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी।लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : बाढ़ पीडि़तों कोविधायक विनय वर्मा ने बांटी राहत सामग्री

IMG 20221020 WA0000
MLA Vinay Verma distributed relief material to the flood victims
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Oct 2022 05:19 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । गोरखपुर के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आई बाढ़ के बाद लोगों को विधायक विनय वर्मा तथा कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री बांटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदत्त बाढ़ आपदा राहत सामग्री के अंतर्गत अकड़हरा, खैरी उर्फ झुंगहवा टोला सेतुडीह में अनाज और अन्य खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ रेडिमेड भोजन के सामानों का वितरण व दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले सामानों का वितरण किया।

Noida News :

इस मौके पर विनय वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राहत सामग्री मुहैया कराने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एमिटी की प्रधानाध्यापिका को नोवरा राष्ट्रीय सम्मान

IMG 20221019 WA0065
Amity's headmaster gets Novara national honor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:56 AM
bookmark
Noida News : नोएडा ।  नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा के सेक्टर-44 स्थित एमिटी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू सिंह को संस्था द्वारा 'नोवरा राष्ट्रीय सम्मान' से अलंकृत किया।

Noida News :

इस दौरान श्रीमती रेनू सिंह ने कहा कि यह सम्मान एमिटी की समस्त टीम के लिए है क्यूंकि सभी शिक्षिकाओं द्वारा  पूरी लगन से बच्चों को पढ़ाया जाता है, इसके साथ ही छात्रों द्वारा  भी पूरे मन से शिक्षा को आत्मसात किया जाता है।  इस दौरान नोवरा के संस्थापक सदस्य अंकित अग्रवाल और प्रतीक सेठी भी उपस्थित रहे।