Earthquake Today / नोएडा। मंगलवार की दोपहर बाद अचानक से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर की धरती कांप गई। दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तराखंड तक धरती कांप उठी। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 6.2 नापी गई है। लगभग डेढ मिनट तक दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तराखंड और लखनऊ तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके ,रिक्टर पैमाने पर 6.2 की तीव्रता…#भूकंप #earthquake #Noida #Delhi pic.twitter.com/tsbShwDkUM
— Chetna Manch (@ManchChetna) October 3, 2023
Earthquake Today
दोपहर की 2.53 बजे आए भूकंप ने लोगों में दहशत फैला दी। डर के मारे लोग अपने अपने घरों, दफ्तरों और फैक्ट्रियों से बाहर निकल कर खुली जगह खड़े हो गए। बता दें कि आज सुबह भी हरियाणा के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन अचानक दोपहर में दिल्ली एनसीआर और नोएडा में आए भूकंप ने लोगों में दहशत फैला दी।
जमीन को लेकर भिड़े सगे भाई, आधा दर्जन से अधिक घायल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।