Fire Accident in Ghaziabad : गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र की रॉयल टावर सोसाइटी में दिवाली के दिन ताला बंद तीन दुकानों में भीषण आग लग गई।आग की सूचना पातें ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची,। दुकानों पर ताले और लोहे के बड़े-बड़े गेट होने की वजह से दमकल विभाग को बहुत मशक्कत करनी पड़ी और विभाग ने होज लाइन फैलाकर आग पर काबू पाया । अच्छी बात यह रही कि मार्केट बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ । लेकिन फायर फाइटिंग टीम को लोहे के गेट और ताले तोड़कर आग बुझाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
बंद दुकानों के कारण आग बुझाने में ताले तोड़े, लोहे के गेट काटने पड़े
फायर विभाग द्वारा दुकानों के दरवाजे और ताले तोड़कर आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। क्योंकि तीनों दुकान बंद थी इसलिए फाइटिंग टीम ने होज लाइन फैलाकर आग पर काबू पाया।
अग्नि शमन विभाग के तीन फायर टैंकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फ़ायर स्टेशन वैशाली में 6:58 पर बजे रॉयल टावर मार्केट बंद दुकान में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 3 फायर टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे।
सोसाइटी की बंद दुकानों में लगी थी आग
घटनास्थल पर जाकर देखा तो सोसायटी के अन्दर बनी मार्केट की तीन बंद दुकानों में आग लगी हुई थी , उन पर ताला लगा हुआ था लेकिन दुकानों से आग के काले धुएं का गुब्बार निकल रहा था।और आग की लपटे और काला धुआँ बहुत तेज था। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग शुरू किया। बंद दुकानों के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में अधिक मशक्कत करनी पड़ी । दुकान बंद थी ताले लगे हुए थे ताले और दरवाजे लोहे के थे उन्हें काटकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया कई घंटों की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया।
मीना कौशिक
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में छाया धुंध, हल्की ठंड ने दी दस्तक, अंडमान निकोबार में भारी बारिश की चेतावनी
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।