Saturday, 18 May 2024

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, हल्की ठंड ने दी दस्तक, अंडमान निकोबार में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Updates: दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे जलाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में धुंध की मोटी…

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, हल्की ठंड ने दी दस्तक, अंडमान निकोबार में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Updates: दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे जलाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में धुंध की मोटी परत देखी गई। पटाखे जलाने के बाद दिल्ली की हवा फिर से खराब हो गई। कई स्थानों पर AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया वहीं दिवाली के बाद हल्की ठंड ने भी दस्तक दे दी है।

दिल्ली एनसीआर में आज सुबह हल्का कोहरा दिखाई दिया। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दी, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

इसके साथ ही आईएमडी ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश समेत यमन और रायलसीमा में कई स्थानों पर बिजली गिरने और भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। अंडमान सागर के ऊपर प्रति घंटे 40-45 किमी की रफ्तार में हवा चलने की संभावना जताई गई है। इस तूफानी मौसम को देखते हुए मछुआरों को समुद्री इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है।

वहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। आईएमडी के मुताबिक प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना. निवाड़ी और शिवपुरी में बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार हैं। 12 नवंबर को दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में एक चक्रवात के चलते प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में मौसम के शुष्क बने रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post