NOIDA SAMACHAR: सांडों की भिड़ंत में गई बाइक सवार की जान

NOIDA SAMACHAR
बीती रात्रि वह अपनी बाइक से याकूबपुर के लिए आ रहे थे। होजरी कंपलेक्स स्थित शाही एक्सपोर्ट के सामने सड़क पर दो सांडों की आपस में लड़ाई हो रही थी। अभिषेक ने सांडों से बचाकर बाइक को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान लड़ रहे सांडों ने अभिषेक को जोरदार टक्कर मार दी। एक सांड का सींग अभिषेक की गर्दन में घुस गया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से आपस में लड़ रहे सांडों को वहां से हटाकर घायल को सड़क किनारे किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल अभिषेक को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। बता दें कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के हमले से शहर में मौत होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई लोग सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं। हाल ही में कुलेसरा गांव के पास सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी।ALERT ! पेटीएम पर टॉप अप का ऑफर बना सकता है ठगी का शिकार
News uploaded from Noidaअगली खबर पढ़ें
NOIDA SAMACHAR
बीती रात्रि वह अपनी बाइक से याकूबपुर के लिए आ रहे थे। होजरी कंपलेक्स स्थित शाही एक्सपोर्ट के सामने सड़क पर दो सांडों की आपस में लड़ाई हो रही थी। अभिषेक ने सांडों से बचाकर बाइक को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान लड़ रहे सांडों ने अभिषेक को जोरदार टक्कर मार दी। एक सांड का सींग अभिषेक की गर्दन में घुस गया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से आपस में लड़ रहे सांडों को वहां से हटाकर घायल को सड़क किनारे किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल अभिषेक को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। बता दें कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के हमले से शहर में मौत होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई लोग सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं। हाल ही में कुलेसरा गांव के पास सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी।ALERT ! पेटीएम पर टॉप अप का ऑफर बना सकता है ठगी का शिकार
News uploaded from Noidaसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







