NOIDA SAMACHAR: सांडों की भिड़ंत में गई बाइक सवार की जान

Capture2 21
NOIDA SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 06:37 PM
bookmark
NOIDA SAMACHAR: नोएडा। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं। बीती रात्रि सड़क पर दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में घायल की मौत हो गई। मूल रूप से गोरखपुर निवासी 32 वर्षीय अभिषेक पुत्र बाल गोविंद होजरी कंपलेक्स में किसी कंपनी में काम करते हैं।

NOIDA SAMACHAR

बीती रात्रि वह अपनी बाइक से याकूबपुर के लिए आ रहे थे। होजरी कंपलेक्स स्थित शाही एक्सपोर्ट के सामने सड़क पर दो सांडों की आपस में लड़ाई हो रही थी। अभिषेक ने सांडों से बचाकर बाइक को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान लड़ रहे सांडों ने अभिषेक को जोरदार टक्कर मार दी। एक सांड का सींग अभिषेक की गर्दन में घुस गया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से आपस में लड़ रहे सांडों को वहां से हटाकर घायल को सड़क किनारे किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल अभिषेक को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। बता दें कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के हमले से शहर में मौत होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई लोग सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं। हाल ही में कुलेसरा गांव के पास सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी।

ALERT ! पेटीएम पर टॉप अप का ऑफर बना सकता है ठगी का शिकार

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

ALERT ! पेटीएम पर टॉप अप का ऑफर बना सकता है ठगी का शिकार

Capture1 21
ALERT !
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:01 PM
bookmark
ALERT ! नोएडा। अगर आपको कोई पेटीएम पर टॉपअप देने का ऑफर देता है तो सावधान हो जाइए ऐसा ना हो कि टॉपअप की एवज में आप साइबर ठगों की ठगी का शिकार बन जाए। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 135 में प्रकाश में आया है जहां टॉपअप का ऑफर देकर साइबर ठगों ने एक युवक को 60 हजार रूपए का चूना लगा दिया।

ALERT

थाना एक्सप्रेस वे में दर्ज रिपोर्ट में सेक्टर 135 निवासी अवनीश ने बताया कि गत दिनो उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का मैसेज आया। मैसेज में उसे पेटीएम पर 60 हजार रुपए का टॉपअप देने का ऑफर दिया गया था। अवनीश के मुताबिक उसने जब उक्त नंबर पर बात की तो फोन करने वाले ने कहा कि पेटीएम की तरफ से एक आकर्षक स्कीम चल रही है जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को ही टॉप अप के लिए चुना गया है। उन चुनिंदा लोगों में वह भी शामिल है। उक्त व्यक्ति ने कहा कि अगर वह ऑफर का लाभ लेना चाहता है तो उसे कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उक्त व्यक्ति ने अवनीश के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। अवनीशनने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 60 हजार रूपए कट गए। बैंक से मैसेज आने पर अवनीश को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। इसके बाद जब उसने उस नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

MEERUT SAMACHAR: राष्ट्रगान का अपमान, अब गिड़गिड़ा रहा अदनान

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News: हवसी ने दो मासूमों संग की घिनौनी हरकत

2022 5image 10 25 167349579rape
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 05:59 PM
bookmark
Greater Noida News: हवस के अंधे एक अधेड़ ने दो मासूम बच्चों के साथ घिनौनी हरकत की। रोते बिलखते बच्चे जब घर पहुंचे तो परिजनों को अधेड़ द्वारा की गई गंदी हरकत के बारे में पता लगा। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज कराया।

Greater Noida News

दनकौर के एक गांव निवासी राजेश (काल्पनिक नाम) की 5 वर्षीय पुत्री व 6 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला 52 वर्षीय राशिद पुत्र नूर हसन दोनों बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने मकान में ले गया। राशिद ने उनके कपड़े उतार दिए और दोनों बच्चों के साथ गंदी हरकत की। रोते बिलखते बच्चे घर पहुंचे। बच्चों की हालत को देखकर परिजनों ने उनसे पूछताछ की तो बच्चों ने उन्हें अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके पश्चात परिजन थाना दनकौर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ग्रेटर नोएडा जोन के एसीपी तृतीय बृजनंदन राय ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। 52 वर्षीय राशिद की इस घिनौनी हरकत से मोहल्ले वासियों में उसके खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण आरोपी राशिद को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

MEERUT SAMACHAR: राष्ट्रगान का अपमान, अब गिड़गिड़ा रहा अदनान

News uploaded from Noida